*आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के अंबारी से गोधना मार्ग बसही अशरफपुर जाने वाले तिराहे के पास से रात गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
निहार नन्दन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर द्वारा दाखिला तहरीर और जिला अधिकारी द्वारा अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट के आधार पर एक जनवरी को थाना फूलपुर में गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 बनाम के तहत सूरज सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी सराय मोहन थाना बरदह एवं अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को पंजीकृत किया था।
जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना पवई आजमगढ़ द्वारा की जा रही है । सोमवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को अंबारी से गोधना मार्ग बसही अशरफपुर जाने वाले तिराहे के पास से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया।
Jan 08 2024, 19:26