*आजमगढ़ :फूलपुर तहसील बार के अध्यक्ष और महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ पद*
आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान पदाधिकारियों ने बार और ब्रेंच का तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया ।
सोमवार को फूलपुर वार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम
अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं
महामंत्री घनशयाम तिवारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इसके बाद कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण पांडेय को शपथ दिलायी गयी ।
वक्ताओ ने अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। बार और ब्रेंच के बीच तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि लखनऊ से मधुलिका यादव का लोगों ने स्वागत किया ।
उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप प्रताप सिंह एवं तहसीलदार चमन सिंह ने बार एशोसिएशन के नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बार ब्रेंच की गरिमा को बनाये रखने की अपील किया । दीवानी आजमगढ़ के अध्यक्ष अशोक पांडेय ,मार्टीनगंज अध्यक्ष अवनीश सिंह , निजामाबाद अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी इस अवसर पर निवर्तमान लाल चंद यादव , पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,रमेश चंद शुक्ला ,देश राज यादव , इश्तियाक अहमद ,अधिवक्ताओं में कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, शमीम काजिम ,रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पीसी लाल श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया ।
Jan 08 2024, 19:24