*आजमगढ़ :दीदारगंज में नव वर्ष पर पत्रकार मिलन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । नव वर्ष पर दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी मैरेज हाल में जी जी एस न्यूज 24की तरफ से नव वर्ष पर पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया । जिसमें जनपद तथा गैर जनपदों के समाचार सम्पादकों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्य के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र विशिष्ट अतिथि चिकित्साधिकारी फूलपुर डॉ मो अजीम अहमद रहे ।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण कन्त मिश्रा ने उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोक तंत्र के चोथे स्तम्भ हैं ,जो दिन रात धूप, वरसात तथा ठंडक की परवाह किए वगैर अपनी जान को जोखिम में डालकर समाचार संकलन कर समाचार पत्रों तथा न्यूज चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन की आवाज को जनता जनार्दन तक पहुंचाते हैं , तथा जनता जनार्दन की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य हमारे पत्रकार भाई करते है जो स्वागत योग्य हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ मो अजीम ने पत्रकारों के स्वास्थ्य पर चिंता ब्यक्त करते हुए कार्य क्रम को सम्बोधित किया।
कार्य क्रम में आये हुए सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर तथा देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान ट्राफी एवम प्रशस्तिपत्र मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के हाथों दिया गया । सम्पादक चंद्रशेखर मौर्य के द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिजेंद्र बी यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र कुमार यादव, सरफराज अहमद, रवि यादव, बृजभान विश्व कर्मा ,र्दुर्गेश मिश्र, शिवलाल यादव, विवेकानंद पांडेय, सुमन सिंह, अबूतलहा, अंशू, अंशिका, अंजली, साक्षी, पृथ्वीराज सिंह आदि उपस्थित थे। कार्य क्रम का कार्य क्रम की अध्यक्षता डा0सुरेश चंद यादव एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार यादव एवं बिजेंद्र यादव ने किया । कार्य क्रम की सफलता पर जी जी एस न्यूज 24के संपादक चंद्रशेखर मौर्य ने कार्य क्रम में आये हुए पत्रकार भाईयों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Jan 08 2024, 19:20