असमाजिक तत्वों से थानेदार को रहना होगा दूर, पब्लिक के साथ बनाना होगा फ्रेंडली रिलेशन,नए एसएसपी का पुलिस अधिकारियों का शख़्त निर्देश
धनबाद -एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थाना, OP प्रभारी, इंस्पेक्टर, डीएसपी , एसडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक किया जिसमें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए!इस बैठक में जिले के कप्तान ने जिला के विधिव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बहुत हीं शख़्त दिखे।
धनबाद के नए एसएसपी ने जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं पुलिस पब्लिक के बीच में फ्रेंडली रिलेशंस को बढ़ाने के लिए जो निर्देश जारी किए हैं उसमें सबसे महत्वपूर्ण है!
जिले के सभी थाना और ओपी परिसर में असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ थाना पदाधिकारी एवं प्रभारी के साथ मधुर संबंध पर पूर्ण पाबंदी होगी!
वरीय पदाधिकारियो द्वारा जांच के दौरान पाए जाने पर संबंधित थाना, ओपी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी!
सभी थाना ओपी भवन परिसर में आवश्यक स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया!
सभी थाना ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु अगले एक माह का एक्शन प्लान तैयार कर एसएसपी धनबाद को समर्पित करेंगे!
सभी थाना ,ओपी में शिकायत लेकर आने वाले परिवादियों के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया!
पुलिस को 24 घंटे सड़क पर दिखने हेतु थाना स्तर से गस्ती व्यवस्था को सुचारू रूप से कार्यशील बनाने एवं महत्वपूर्ण समय में महत्वपूर्ण स्थान पर थाना ,ओपी प्रभारी को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया!
सभी थाना ओपी एवं वरीय पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत पेटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया
शहरी क्षेत्र में क्यूआर कोड आधारित पुलिस की गस्ती व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित हेतु निर्देशित किया गया जिस पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने हेतु जवाब देही दी गई!
जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को जेल की सुरक्षा, न्यायालय सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाए गए सुरक्षा गार्ड की औचक जांच हेतु निर्देशित किया गया!
सभी थाना ,ओपी में आगंतुक पंजी खोलने एवं थाना ओपी में आने वाले प्रत्येकों आगंतुक की सूचना अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया है!
अवैध कोयला उत्खनन , भंडारण परिवहन ,प्रसंस्करण पर प्रभावी रूप से छापेमारी करने हेतु निर्देशित किया गया
थाना स्तर पर जन सहयोग समिति का गठित करने एवं समिति का सुझाव रजिस्टर में अंकित कर उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है!
जिले में लंबित कांडों के त्वरित अनुसंधान एवं निष्पादन हेतु सभी थाना ,ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया है!
उपरोक्त बिंदुओं के अलावा कई अन्य कार्यों के ससमय निष्पादित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!
एसएसपी के नए निर्देश से पुलिस के प्रति जनता में बढ़ा विश्वास*
यहां बता दें धनबाद के नए एसएसपी जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपना मंशा बता चुके है कोयला तस्करों पर कार्रवाई के साथ अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों और दो थानेदार पर कार्रवाई कर अपना इरादा बता चुके है कि उन्हें आम जनता की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं धनबाद की जनता कुछ इसी तरह की सख़्त पुलिसिंग की इंतेजार में थी जहां सिर्फ हेलमेट की चेकिंग भर में ना उलझे बल्कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा हो वैसे भी पुलिस का इकबाल ही आम आदमी को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है मतलब साफ़ है कि यदि इन निर्देशों शत प्रतिशत पालन हो जाएं तो पुलिस पर भरोसा कायम होना लाज़िमी है!
Jan 08 2024, 15:32