/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:चांडिल डैम शीशमहल में योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित saraikela
सरायकेला:चांडिल डैम शीशमहल में योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित


सरायकेला :- भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में चांडिल डैम के तलहटी पर स्थित एमपी थियेटर में सरायकेला खरसवां जिला स्तरीय योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। 

सम्मेलन का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कमलों गया। समारोह का संचालन भारत स्वाभिमान के सरायकेला खरसवां जिला प्रभारी डा. बंक बिहारी महतो ने किया। 

कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उपस्थित योग साधक साधिकाओं को संबोधित करते हुए भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे ने योग को परिभाषित करते हुए कहा कि नियमित योग अभ्यास स्वस्थ जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण निशुल्क कला है। 

उन्होंने कहा कि प्राणायाम द्वारा कोरोना को भी ठीक किया जा सकता है। अब योग विज्ञान के प्रशिक्षण से रोजगार का साधन और सामाजिक सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक मनीषियो और अन्य उपासको की दृष्टि से जीव और परमात्मा का मिलन ही योग बताया गया है। अतः युजिम् योगे धातु से योग शब्द निष्पन्न माना जाता है परन्तु महर्षि पतंजलि ने समाधि अर्थ में योग षब्द का प्रयोग किया है। 

योग तो वैदिक परंपरा से लेकर आज तक चला आ रहा है। गीता में भगवान कृष्ण अनेक प्रकार के योगों का ज्ञान अर्जुन को प्रदान करते है और उनमें से सांख्य दर्शन तथा योग दर्शन को प्रमुख बताते हुए योग की महत्ता का प्रतिपादन करते है। 

इस दौरान योग भवन बांदू से योग विज्ञान में डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। योग साधक साधिकाओं ने विभिन्न प्रकार के आसन की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे, सह राज्य प्रभारी रास बिहारी जी, किसान पंचायत प्रभारी कर्म कुइरि, सोशल मीडिया प्रभारी सतीश जी, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी अजय झा, सरायकेला खरसावां जिला पतंजलि जय समिति प्रभारी नील रतन खां, जिला किसान पंचायत प्रभारी अविनाश महतो, योग विस्तारक प्रभारी आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : चांडिल डैम जलाशय में दूसरी संडे के दिन भी रहा गुलज़ार,पर्यटकों की उमड़ी भीड़

  


 सरायकेला : कोल्हान के चांडिल डैम जलाशय में जनवरी 2024 की दूसरी संडे को पर्यटकों उमड़ी भीड़ , सैकडो की तादात में पर्यटक पश्चिम बंगाल से पहुंचे आपने परिवार के साथ उठाया बोटिंग का लुप्त ,इस बर्ष डैम जलाशय में झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ ,बिहार आदि राज्य से पहुंचे पर्यटक का देखा जनसैलाव। जनवरी के दुसरी संडे को सबसे ज्यादा पर्यटकों पहुंचे पश्चिम बंगाल कलकात्ता से रेशमी  देवी ने बताया चांडिल डैम नौका बिहार जलाश्य का पानी नीला और साफ झलक रहा हे, चारो ओर जंगल एवं प्राकृतिक हराभरा  इन वादियों मनोरम का दृश्य देखने लाईक है जिसे मन को महो लेता है।

 बोटिंग के दौरान पानी की उथलपुतल साथ ही ठंड हवा से एक अनुभव अलग ही मजा आता , जिसको भुला पाना मुश्किल हो जाता इन यादों को हम लोग पश्चिम बंगाल लेजाते है, ओर बार बार आने की मन करता है। नौका बिहार स्थल के सभी दौकानों में खाना लाजवाब रहता,लोगो का विश्वास माननीय हे।आपको बता दू दूसरी संडे को पर्यटक नौका बिहार के बोटिंग की लुप्त उठाया ,ओर पिकनिक स्पॉट पर रहे दिन गुलजार , बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी मस्त होकर घूमने लगा चांडिल जलाश्य का पानी नीला और चारो ओर जंगल पहाड़ों से घिरे होने कारण इस जलाशय का दृश्य आपने आप एक अद्भुत हे,पर्यटक प्रेमी इन वादियों को आपने कैमरे में सेल्फी लेकर एक याद लेकर आपने आपने घर जाते। 

हमारे झारखंड राज्य में जंगल और प्राकृतिक से हरा भरा हे साथ ही कोई जल प्रभात देखा जाता , जिसे इस राज्य का पहचान खुद बनाते है।

गिरिडीह:क्रूरतापूर्वक 85 पशुओं को लोड कर बधशाला ले जाने के क्रम में पुलिस ने वाहन पकड़ा, पशु समेत वाहन जब्त,चालक ,उपचालक गिरफ्तार


 

गिरिडीह:पुलिस ने पशुओं को क्रूरतापूर्वक लाद कर 

स्लॉटर ले जाए जाने के क्रम में दो ट्रकों को पकड़ा और 85 पशुओं को मुक्त कराया।

पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्राप्त सूचना कि कोडरमा की ओर से बिरनी के तरफ होकर धनबाद की ओर जाने वाली मार्ग पर अवैध तरीके से पशुओं को ट्रक में लोडकर ले जाया जा रहा है । तत्पश्चात बिरनी थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया। उक्त जाँच में ग्राम माखमारगो के पास वाहन चेंकिग के दौरान दलांगी बंगराकला की ओर से एक ट्रक आगे दिखाई दिया जिसे रोक गया परंतु वो गाडी को बढ़ाकर भगाने का प्रयास किया। 

परंतु उसे मंझिलाडीह के पास उक्त ट्रक को रोका गया। जिसके उपरांत वाहन का जाँच किया गया।जिसमें जानवरों को कूर्रतापूर्वक लेकर जाया जा रहा था। उसी के ठीक कुछ ही देर बाद पुलिस को उसी रास्ते पर गाम-माखमारगो के तरफ से एक और ट्रक आते दिखाई दिया।जिसे भी जाँच करने पर उसमें भी जानवरों को ठुस हुँस कर ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रक पर लदा जानवरों का कागजात मांगने पर साथ चल रहे चालक सहयोगियों के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। तदोपरांत वाहन एवं जानवरों को जप्त किया गया।जिसमें कुल 85 (बछडा) जानवरों को जप्त किया गया।जिसे बधशाला के लिए लेकर जाया जा रहा था। 

इस क्रम में ट्रक सं जेएच-09-बी0डी0-9223 पर सवार 01 चालक नन्दे कुमार उम्र 21 वर्ष करीब पिता स्व श्री यादव साकिन लाखबतविगहा, थाना गोविन्दपुर, जिला नवादा (बिहार) और उपचालक कुन्दन कुमार उम्र 20 वर्ष करीब पिता इन्द्रदेव यादव साकिन चमरडीहा, थाना राजगीर, जिला नालन्दा (बिहार), मो शम्स तबरेज उम्र 38 वर्ष पिता स्व ईस्लाम कुरैशी ग्राम हरिहरगंज थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार), सरफराज आलम उम्र 32 वर्ष करीब पिता स्व जलील कुरैशी ग्राम हरिहरगंज थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार) एवं ट्रक सं० जे०एच० 04 एल0-9967 पर सवार चालक छोटु यादव उम्र करीब 37 वर्ष पिता स्व बिन्दा यादव स्थाई पता-ग्राम-गिरियक, थाना-गिरियक, जिला-नालन्दा, वर्तमान पता-सेक्टर 09 खटाल थाना-हरला, जिला-बोकारो, श्रवण यादव उम्र करीब 32 वर्ष पिता-प्रभु यादव सा०-अतवरबिगहा थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा 07 इन्द्रदेव प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम-थानुविगहा, थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा (बिहार), शैलेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष पिता द्वारिक पासवान ग्राम-झमटा, थाना-सारे, जिला-नालन्दा (बिहार) के विरूद्ध बिरनी थाना कांड सं0 04/24, दिनांक 07.01.2024, धारा-414/34 भादवि एवं 11 क्रुएल्टी एनिमल एक्ट 1960 एवं 12 झारखंड बोवाइन एनिमल प्रिवेंशन ऑफ स्लॉटर एक्ट 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिन्हें, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

वहीं बरामद कुल 85 जानवरों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मधुबन गौशाला में सुपूर्द किया गया। दोनों ट्रक पर लोड किया कुल-85 जानवर थे।सभी जानवर बछड़ा है, जिसकी उम्र करीब 03-04 वर्ष की होगी।

ब्रेकिंग: हाथी की झुंड ने खोए एक साथी की गम में मचाया उत्पात मचाए लोगो में हड़कंप

 कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेवेन पंचायत के दर्जनों गांव हाथियों के आतंक से इन दिनों दहशत में है आंडा,काशीपुर,कल्याणपुर, धातकीडीह,हेवेन में हाथी झुंड ने शनिवार की रात्रि आतंक मचा दिया धान के साथ सब्जी की फसलों को अपना निवाला बनाया साथ पैर तले रौंदा गया ।

हेवेन पंचायत के मुखिया सुलोचना देवी ने बताया कि विगत तीन दिन पूर्व झुंड के एक साथी हाथी , एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा ड्राइव करने दौरान कुआं में गिरा था। साथ ही 40 घंटो के बाद रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गया । जिसे हाथी की झुंड बदले की भावनाओ से मनुष्य के प्रति अक्रामक दिख रहे हैं। मनुष्य की आवाज सुनते ही उस दिशा में दौड़ जाता है।

उन्होंने बताया कि रात्रि में मेरे पंचायत के कई गांव को हाथी टारगेट बना रखा है, जिससे जनजीवन भयभीत रहने लगा है।

ग्रामीण अपने गांव जाने से भी।कतरा रहे हैं। शाम होते ही ग्रामीण जिला मुख्यालय एवं प्रखण्ड स्तर से दिन के उजाले में घर पहुंच जा रहा है। शाम होते ही ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। उंन्हे भय है कि कही मौत बनकर रास्ते या फिर घर के आंगन में हाथी के रूप में खड़े है। 

जान माल की सुरक्षा ग्रामीण खुद उठ रहा है। सुबह होते ही कुछ दिनो से इस क्षेत्र में कुहासे से भरे रहने के कारण आम जनता सुबह तड़के नही उठते बल्कि 9 बजे तक कुहासे के कारण ग्रामीणों घर से नही लिकलते है। 

हाथी के आतंक से ग्रामीण घर छोड़ने पर मजबूर है। हाथी की झुंड दिनभर अंडा के जंगल में डेरा डाल कर रहते और शाम होते ही विभिन्न गांवों में भोजन की तलाश में घूमते रहते हैं।साथ ही हाथी की उग्रता और चिंघाड़ने की आवाज से आसपास गांव के ग्रामीण भयभीत रहने लगे हैं ।दूसरी ओर चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन पाल वन रक्षित एवं वनकर्मी द्वारा उस क्षेत्र में ग्रामीणों को सुरक्षा को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पश्चिम बंगाल के अयोध्या पहाड़ से आए हाथी की झुंड को इस क्षेत्र से भगाने के लिए कोई वनाधिकारी अबतक गांव में ग्रामीणों के साथ कोई बैठक नही किया।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया आज रविवार को आंडा गांव में एलिफेंट ड्राइव टीम भेजा जाएगा ,शाम को ड्राइव टीम द्वारा हाथी की झुंड को ड्राइव करके अयोध्या पहाड़ की ओर खदेड़ा जायेगा ।

उत्पाद अधीक्षक सरायकेला के निर्देशानुसार अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्टरी पर छापामारी, भारी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री बरामद

*

सरायकेला : उत्पाद अधीक्षक सरायकेला के निर्देशानुसार 06-जनवरी की देर रात्रि में नीमडीह थाना क्षेत्र के पुड़ियारा गांव के एक घर में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्टरी का उद्भेदन किया गया । 

छापेमारी के दौरान घटनास्थल के कुल 200 लीटर स्पिरिट, विभिन्न ब्राण्ड का विदेशी शराब कुल: 17.250 लीटर तथा विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त परिशोधित जल करीब 200 लीटर बरामद किया गया ।

छापेमारी स्थानीय थाना एवं पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के उत्पाद पदाधिकारीयों के सहयोग से संपादित की गई । मिनी फैक्टरी संचालन कर्त्ताओं के विरूद्ध अभियोग संबंधी कार्रवाई सरायकेला उत्पाद द्वारा की जा रहा है ।

साथ हीं, एक अन्य छापेमारी में एक मोटरसाइकिल पर लदे कुल 60 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया । उक्त छापेमारी भी पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के सहयोग से संपादित की गई ।

सरायकेला:मकर संक्रांति के दिन से पांच दिवसीय जयदा मेला में दूर दराज से लाखो की तादात में पहुंचते है, श्रद्धालु


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत जयदा मंदिर का निर्माण 1819 वीं शदी के मध्यकाल में हुआ।

 केरा (खरसावां) महाराजा इस पहाड़ी पर शिकार करने आए थे, जिस पर जयदा बूढ़ा बाबा की कृपा दृष्टि हुई ।महाराज को स्वप्न मिला यहां मंदिर निर्माण का जिससे प्रेरित होकर केरा राजा श्री जयदेव सिंह, ईचागढ़ के राजा विक्रमादित्य देव को जयदा श्री बुढ़ा बाबा की इच्छा जाहिर किया। ईचागढ़ राजा की देख रेखा में जयदा मंदिर का स्थापना हुआ, कालांतर में इस पावन तीर्थ धाम सन 1966 में बाबा ब्रम्हानंद सरस्वती की आगमन हुआ।

 महात्मा की कोठर तपस्या एवं एकाग्रत से सन 1971 से मंदिर पूर्ण निर्माण कार्य शुरू हुआ जो वर्तमान समय ब्रह्मलीन सरस्वती के प्रयास से जारी , मंदिर में खुदाई के दौरान उपलब्ध प्राचीन पत्थर की मूर्तियां तथा शिलालेख से ज्ञान होता है ।की यह मंदिर 9 से वीं13 वीं शताब्दी के बीच में भोगूल्ल दामन द्वारा बनाया गया था। स्वर्ण रेखा नदी के तट पर पवित्र जयदा बूढ़ा बाबा का मंदिर भक्त था जहां स्वयं कैलाशपति बूढ़ाबाबा के रूप में भक्तो के मनोकामना पूरी करते हैं।

आस्था और विश्वास को देखते हुए आज दूरदराज से श्रद्धालू झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ,छत्तीसगढ़आदि राज्यों से जयदा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालू ,सावन के पावन 

महीना में लाखो श्रद्धालु की भीड़ कतारबद्ध होकर पूजा के लिए जुटते हैं।

कहा पर स्थित है यह मंदिर :

 टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 से महज एक किलोमीटर दूरी प्रकृति जंगल की इन वादियों से घिरे हुए और स्वर्णरेखा नदी के तट पर विराजमान है यह मंदिर। जहां जयदा बूढ़ा बाबा नाम से प्रसिद्ध तीर्थ धाम है। जहां आने पर इन मनोरम वादियों में मन को मोह लेता और शांति मिलता है।

 आगामी 14 जनवरी से पांच दिवसीय लगते हे मेला 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के जयदा बुढ़ा बाबा मंदिर सुवर्णरेखा नदी तट में अगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से लेकर 19 जनवरी तक पांच दिवसीय जयदा मेला के साथ टुसू पर्व का आयोजन होता है, इस मेला के उत्सव में दूरदराज के साथ राज्य के सैकडो लोग मकर संक्रांति के दिन को शुभ मानते हुए स्वर्ण नदी में स्नान कर नए वस्त्र पहन कर जयदा बूढ़ा बाबा को जलाविषेक ओर पूजा अर्चना करते हैं।

 परंपरागत अनुसार टुसू गीत और गांव में बनाए गए चावल की बने पीठा, चिड़ा दही, तिलकुट, मुड़ही,ओर विभिन्न तरह के व्यंजन पकाकर ले जाते हैं ,नदी किनारे बालू के ऊपर बैठकर सपरिवर यहां खाते हैं और नए जीवन का आनंद उठाते हुए टुसू गीतो के साथ मनोरंजन करते हैं।

और अपने अपने घर चले जाते हैं। इस मेले में दूरदराज से सैकड़ों साधु संत पहुंचते हैं । 

जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती बताते है कि वे गुरु ब्रह्मलीन ..ब्रम्हानंद सरस्वती जी के शिष्य हैं इस मंदिर में 23 बर्ष हो गया महंत बनकर केशवानंद जी कहते हे मेंरा गुरु जी चांडिल गोलचकर से हमे उठाकर लाये और हमे चेला बनाकर गुरुदीक्षा दिया ।

मैं उनके डगर पर चलकर तपस्या करके और जयदा बुढ़ा बाबा पूजा अर्चना तनमन कर रहा हूँ।

भक्त मुझे महंत का दर्जा दिया है। आगामी 14 जनवरी से पांच दिवसीय मेला यहां लगता है, जिस में भारी संख्यां में भक्त जुटते हैं।

सरायकेला:मकर संक्रांति के दिन से पांच दिवसीय जयदा मेला में दूर दराज से लाखो की तादात में पहुंचते है, श्रद्धालु


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत जयदा मंदिर का निर्माण 1819 वीं शदी के मध्यकाल में हुआ।

 केरा (खरसावां) महाराजा इस पहाड़ी पर शिकार करने आए थे, जिस पर जयदा बूढ़ा बाबा की कृपा दृष्टि हुई ।महाराज को स्वप्न मिला यहां मंदिर निर्माण का जिससे प्रेरित होकर केरा राजा श्री जयदेव सिंह, ईचागढ़ के राजा विक्रमादित्य देव को जयदा श्री बुढ़ा बाबा की इच्छा जाहिर किया। ईचागढ़ राजा की देख रेखा में जयदा मंदिर का स्थापना हुआ, कालांतर में इस पावन तीर्थ धाम सन 1966 में बाबा ब्रम्हानंद सरस्वती की आगमन हुआ।

 महात्मा की कोठर तपस्या एवं एकाग्रत से सन 1971 से मंदिर पूर्ण निर्माण कार्य शुरू हुआ जो वर्तमान समय ब्रह्मलीन सरस्वती के प्रयास से जारी , मंदिर में खुदाई के दौरान उपलब्ध प्राचीन पत्थर की मूर्तियां तथा शिलालेख से ज्ञान होता है ।की यह मंदिर 9 से वीं13 वीं शताब्दी के बीच में भोगूल्ल दामन द्वारा बनाया गया था। स्वर्ण रेखा नदी के तट पर पवित्र जयदा बूढ़ा बाबा का मंदिर भक्त था जहां स्वयं कैलाशपति बूढ़ाबाबा के रूप में भक्तो के मनोकामना पूरी करते हैं।

आस्था और विश्वास को देखते हुए आज दूरदराज से श्रद्धालू झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ,छत्तीसगढ़आदि राज्यों से जयदा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन श्रद्धालू ,सावन के पावन 

महीना में लाखो श्रद्धालु की भीड़ कतारबद्ध होकर पूजा के लिए जुटते हैं।

कहा पर स्थित है यह मंदिर :

 टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 से महज एक किलोमीटर दूरी प्रकृति जंगल की इन वादियों से घिरे हुए और स्वर्णरेखा नदी के तट पर विराजमान है यह मंदिर। जहां जयदा बूढ़ा बाबा नाम से प्रसिद्ध तीर्थ धाम है। जहां आने पर इन मनोरम वादियों में मन को मोह लेता और शांति मिलता है।

 आगामी 14 जनवरी से पांच दिवसीय लगते हे मेला 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के जयदा बुढ़ा बाबा मंदिर सुवर्णरेखा नदी तट में अगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से लेकर 19 जनवरी तक पांच दिवसीय जयदा मेला के साथ टुसू पर्व का आयोजन होता है, इस मेला के उत्सव में दूरदराज के साथ राज्य के सैकडो लोग मकर संक्रांति के दिन को शुभ मानते हुए स्वर्ण नदी में स्नान कर नए वस्त्र पहन कर जयदा बूढ़ा बाबा को जलाविषेक ओर पूजा अर्चना करते हैं।

 परंपरागत अनुसार टुसू गीत और गांव में बनाए गए चावल की बने पीठा, चिड़ा दही, तिलकुट, मुड़ही,ओर विभिन्न तरह के व्यंजन पकाकर ले जाते हैं ,नदी किनारे बालू के ऊपर बैठकर सपरिवर यहां खाते हैं और नए जीवन का आनंद उठाते हुए टुसू गीतो के साथ मनोरंजन करते हैं।

और अपने अपने घर चले जाते हैं। इस मेले में दूरदराज से सैकड़ों साधु संत पहुंचते हैं । 

जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती बताते है कि वे गुरु ब्रह्मलीन ..ब्रम्हानंद सरस्वती जी के शिष्य हैं इस मंदिर में 23 बर्ष हो गया महंत बनकर केशवानंद जी कहते हे मेंरा गुरु जी चांडिल गोलचकर से हमे उठाकर लाये और हमे चेला बनाकर गुरुदीक्षा दिया ।

मैं उनके डगर पर चलकर तपस्या करके और जयदा बुढ़ा बाबा पूजा अर्चना तनमन कर रहा हूँ।

भक्त मुझे महंत का दर्जा दिया है। आगामी 14 जनवरी से पांच दिवसीय मेला यहां लगता है, जिस में भारी संख्यां में भक्त जुटते हैं।

सरायकेला :उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क का किया निरीक्षण

 

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज शनिवार को कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा कुचाई के सुरसी में संचालित एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क योजना की औचक निरीक्षण किया। 

निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों का रजिस्टर पंजीयन व विभिन्न दस्तावेज की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश डायव वही कार्यालय में विभिन्न कार्यों तथा समस्याओं को लेकर आ रहें लोगो से मिलकर नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

मौके पर उपायुक्त नें कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में तेजी लाने तथा विकास कार्यों को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के निदेश दिए।

कुचाई भ्रमण के क्रम में उपायुक्त नें सुरसी में चल रहे कृषि विभाग की एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क योजनाओं की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क के संवेदक एवं सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 31 जनवरी तक एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क की कार्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए। ताकि ताकि एग्रो टेक्नोलॉजी पार्क का लाभ कुचाई के लाभुकों को मिल सके। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :आगामी गणतंत्र दिवस समारोह क़ी तैयारी को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक नें क़ी बैठक


सरायकेला : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। 

 उक्त बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, पुलिस उपाधिक्षक सरायकेला सरे चन्दन कुमार वत्स, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर किए जाने वाली तैयारीयों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक चौराहो, विभिन्न मूर्तियों की साफ सफाई तथा मुख्य समारोह स्थल समाहरणालय परिसर की साफ सफाई कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें कहा की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार श्री चम्पाई सोरेन उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में सभी 14-15 विभाग के तरफ से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के थीम पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए निश्चित समयावधी में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

 इस दौरान आगामी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए दिए गए निम्नलिखित दिशा निदेश 

 ▪️ परेड :- दो प्लाटून पुलिस बल, एक होम गॉर्ड, एक CRPF तथा चार विद्यालय के प्लाटून परेड़ में शामिल होंगे।

▪️ दिनांक 21,22, 23 को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला मे होगा परेड रिह्लसाल।

▪️ दिनांक 24 जनवरी 2024 को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिह्लसाल का करेंगे निरिक्षण।

 ▪️सभी अंचल अधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद, सचिव बाजार समिति को निर्देश दिया गया कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय बाजार में मांस मछली बिक्री एवं मदिरा के सेवन नहीं करने हेतु आम जनता को जागरूक करेंगे।

▪️ दिनांक 20 जनवरी तक सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी झांकी विषय का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त कार्यालय को उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।

▪️ जिला आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीआरडीए, समेकित जनजाति (ITDA) , स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, मत्स्य, वन विभाग, समाज कल्याण, छऊ कला केंद्र, परिवहन, जेएसएलपीएस, अग्निशमान एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाग से निकले जायेंगे झांकी.

 विभिन्न स्थानों पर झंडातोलन का समय निम्न प्रकार है:-

▪️ उपायुक्त आवास में झंडोत्तोलन- प्रातः 8:15

 ▪️पुलिस अधीक्षक आवास में झंडातोलन- प्रातः 8:30 बजे

▪️ मुख्य कार्यक्रम स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में झंडोत्तोलन- प्रातः 9:10

▪️जिला समाहरणालय में झंडोत्तोलन- प्रातः 10:15

▪️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन- प्रातः 10: 30

▪️पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन प्रातः 11:00

नमो फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ


सरायकेला : ब्लड बैंक जमशेदपुर में आदित्यपुर नमो फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. ब्लड बैंक जमशेदपुर द्वारा क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा को सूचना दिया गया कि ब्लड बैंक में ग्रुप A+ और AB+ रक्त की बहुत कमी हो गई है. 

जिसके कारण जरूरतमंद मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नमो फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा ब्लड बैंक में जाकर A+ और AB+ ग्रुप का रक्तदान डोनट की पूर्व में भी कोरोना काल और डेंगू जैसी महामारी मे नमो फैंस के सदस्यों ने ब्लड बैंक में आए रक्त की कमी को दूर करने में पूरा सहयोग किया था.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सावन गुप्ता, धनंजय मिश्रा, अजीत मुखी, अनिल ठाकुर, आशीष झा, धर्म मुखी, कृष्ण मुरारी, बबलू, मुन्ना, उतम पंडित सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा.