रांची के मोरहाबादी मैदान में 6 दिवसीय राष्ट्रीय खादी और सरस मेले का शुभारंभ, CM हेमंत ने किया उद्घाटन
आज से राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी और सरस मेले का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। मेले के उद्घाटन के दौरान मंत्री आलमगीर आलम, सांसद संजय सेठ, सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वरोजगार की दिशा में खादी के योगदान की प्रशंसा की।
यह मेला 7 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा। इसमें खादी और हस्तकला से जुड़े उत्पाद देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी अतिथियों को खादी से जुड़े प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। सीएम हेमंत सोरेन उद्घाटन संबोधन में महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा खादी की असल पहचान महात्मा गांधी से है। यह मेला संस्कृति सभ्यता और समाज को संयोग कर आगे बढ़ रहा है। आधुनिक तकनीकी व्यवस्था की अपेक्षा स्वदेशी तकनीक कारगर साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री झारखंड के द्वारा मेले में लगाए गए स्टॉल का भ्रमण एवं निरीक्षण भी किया। इस मेले में झारखंड विभाग के विभिन्न स्टोलों के साथ झारखंडी परंपरा आधारित स्टॉल स्टॉल भी लगाए गए हैं। सरस मेले में 8 सेक्शन के कुल 300 स्टॉल लगे हैं। जिसमें सरस व खादी के द्वारा 120 स्टॉल लगाए गए है। मेले में एसबीआई, जेएसएलपीएस, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, झारक्राफ्ट, झारखंड हस्तकरघा और हस्तशिल्प निदेशालय के समेत अन्य सरकारी स्टॉल लेगें है। इस बार गांधी के जीवन की पहलुओं को समेटे हुए गांधी संग्रहालय बनाया गया है। संग्रहालय महात्मा गांधी के विचार और उनका खादी के प्रति लगाव को दिखाया गया है।
Jan 08 2024, 11:23