राम मंदिर का उद्घाटन उत्सव, महावीर मंडल रांची ने महावीरी ध्वज के साथ सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा
महावीर मंडल रांची की ओर से अयोध्या में होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर रांची में महोत्सव मनाने की तैयारी का शुभारंभ किया। इसके साथ महावीरी ध्वजा के साथ सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। महावीर मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राम मंदिर के उद्घाटन उत्सव को लेकर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में कुणाल अजमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि मेंन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, काली मंदिर, मल्लाह टोली मेन रोड हनुमान मंदिर, चर्च रोड स्थित महावीर मंदिर, गुदरी के शिव मंदिर, महादेव मंदिर ओ सी सी कंपाउंड, बंगलामुखी मंदिर चर्च रोड को भव्य रूप से सजाने का निर्णय लिया गया।
विशेष आकर्षण का केंद्र संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड रहेगा जहां महावीरी ध्वज के साथ श्री राम का भव्य कटआउट, बेलून सज्जा, फूलों की सज्जा, भंडारे का आयोजन, जीवंत झांकी, एलईडी में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट के साथ जब अयोध्या में आरती की जाएगी उसी वक्त यहां महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रात्रि में दीपक उत्सव कर पूरे मंदिर परिसर को भव्यता से सजाया जायेगा और आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा।
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के द्वारा रात्रि में भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। महावीर मंडल रांची महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी अखाड़ों की बैठक आयोजित कर उद्घाटन महोत्सव को पूरे रांची में धूमधाम से मनाने हेतु प्रयास किया जाएगा इसे लेकर सभी अखाड़ों की एक बैठक जल्द ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ध्वज के साथ सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ सेल्फी अपने घर में लगे झंडे के साथ महावीर मंडल रांची के द्वारा दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर प्रेषित करने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने हेतु एक रथ भी निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इस पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु संरक्षक रांची के सांसद संजय सेठ विधायक सी पी सिंह ,आशा लकड़ा प्रदीप वर्मा, रंजन सिंह ,महामंदेश्वर पंडित सूर्य नारायण त्यागी जी को बनाया गया।
Jan 07 2024, 21:44