/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *मेरा भारत- विकसित भारत @2047 विषय पर आयोजित हुआ जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता lucknow
*मेरा भारत- विकसित भारत @2047 विषय पर आयोजित हुआ जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता

*

लखनऊ। जिला नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ विकास सिंह ने बताया है कि मेरा भारत- विकसित 2047 विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, नगर निगम डिग्री कॉलेज सुरेंद्रनगर लखनऊ में किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के आधार पर नियमानुसार अंक प्रदान किए गए। तीनों निर्णायकों के संयुक्त अंक के आधार पर सदफ खान को प्रथम विजेता घोषित किया गया।

जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा सभी निर्णायकों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी सदफ खान को निकट भविष्य में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा । जहां प्रथम विजेता को ₹100000 द्वितीय को 50000 तथा तृतीय एवं चतुर्थ विजेता को ₹25000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की उपनिदेशक डॉक्टर आराधना राज, प्राचार्य नगर निगम डिग्री कॉलेज डॉ शुभाष चन्द्र पांडेय ,प्रोफेसर उपेंद्र कुमार,समाज सेवी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शुभाष चंद्र पांडेय ने की।

*केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने बाटे कंबल,बच्चों से कविता सुन खुश हुए अवनीश अवस्थी*

लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक अमरेश रावत और मुख्य मंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

उम्मीद संस्था की तरफ से नगराम के भजाखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी के द्वारा किया गया। बच्चों से कविता सुन कर उन्होंने खुशी व्यक्त की। ग्रामीणों को ठंड के मौसम में कम्बल वितरित करते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्कूल के बच्चों से कविता सुनी और सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया।

मुख्य सचिव ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ग्रामीणों ने बच्चो का तालियों से स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार आनंद तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नगराम विवेक कुमार चौधरी ,अध्यापक शैलेन्द्र वर्मा सादिक अली, राममिलन, मंजू देवी, कल्पना वर्मा और पूर्व प्रधान महेंद्र वर्मा सहित गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद रहे । ग्राम प्रधान सुनीता ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मोहनलालगंज के रिसोर्ट में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक अमरेश कुमार रावत ने कंबल वितरित किए। यहां कंबल वितरण का कार्यक्रम तहसील प्रशासन द्वारा किया गया जिसमे करीब 600 दिव्यांगो और अन्य को कंबल दिए गए। मंत्री कौशल किशोर ने सरकार की योजनाओ की जानकारी दी और लोगों से कहा की 22 जनवरी को घरों में राम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार भानु त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह, अनुपम त्रिपाठी, अशोक तिवारी, देवेंद्र सिंह, सतीश शुक्ला, अभय दीक्षित, दीपू बाजपेई और शिव नारायण बाजपेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*चंदौली : कड़कड़ाती ठंड में कम्बल वितरण का दिव्यांग करते रहे इंतजार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली : जनपद चंदौली के नियमताबाद ब्लाक में कम्बल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कम्बल वितरण करने वाले भाजपा विधायक सुशील सिंह थे। काफी समय इंतजार के पश्चात भी जब भाजपा विधायक का काफिला नहीं पहुंचा तो दिव्यांग नाराज हो उठे और सड़क जाम कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

जानकारी होते ही अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और नाराज दिव्यांगों को समझा – बुझाकर शांत कराया। इस दौरान अलीनगर थाना प्रभारी ने खुद अपने हाथों दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया। 25 दिव्यांग को कम्बल वितरित करने के बाद बाकियों का नाम लिखकर कम्बल वितरण का आश्वासन दिया, तब जाकर लामबंद नाराज दिव्यांग शांत हुए।

इस दौरान दिव्यांगों ने विधायक द्वारा दिव्यांगो की मजबूरी का फायदा उठाए जाने की बात कही। कहा कि विधायक के कहने पर 160 दिव्यांग कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे और अपने पैसे से टेंट आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। विधायक द्वारा मोबाइल पर कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन मिलता रहा लेकिन जब वे नहीं आए तो बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा।वहीं आरोप के मद्देनजर विधायक सुशील ने इसे निराधार बताते हुए कहा कि यह उनका कार्यक्रम नहीं था।

आयोजक की ओर से उन्हें बुलाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर कम्बल उपलब्ध नहीं होने की वजह से वे वापस लौट पड़े। बताया की उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में बुलाया गया था। कहा की आयोजक की तरफ से विडियो में यह कहा जाना कि मेरी तरफ से दिव्यांगों को कम्बल वितरण के लिए बुलाया गया था। सरासर गलत और बेबुनियाद है।

*ऋषि विहार इंदिरा नगर से निकाली गई श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित विशाल शोभा यात्रा*

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा ग्रह संपर्क अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अच्छा वितरण के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पूरब भाग प्रचारक कमलेश , नगर कार्यवाह दीनदयाल नगर संजय सिंह जी , राज जी , आनंद रावत जी , भारतीय जनता पार्टी से चिनहट मॉडल के मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह , पार्षद पद के उपविजेता धनीराम रावत , भाजपा कार्यकर्ता रवि मौर्य , बूथ अध्यक्ष जितेंद्र दुबे , सेक्टर संयोजक राम प्रकाश मौर्य , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनिल तिवारी , बूथ अध्यक्ष राम दुलारे जी , संदीप लोधी रमेश लोधी , हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ओम शुक्ला, आशु तिवारी ,तेजा शुक्ला , सत्यम मौर्य , राम बालक , सुनील मौर्या , शशांक तिवारी , मोनू द्विवेदी , त्रिलोकी रावत का रहना हुआ |

जिसमें पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि का चित्र व पत्रक देकर सभी राम भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रण दिया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन दीपमालिका उत्सव मनाने का आग्रह किया और ऋषि विहार इंदिरा नगर एवं समस्त क्षेत्र अयोध्यामय हो जाए ऐसा निवेदन किया |

उक्त ग्रह संपर्क अक्षत वितरण कार्यक्रम में ऋषि विहार इंदिरा नगर कॉलोनी के डी .पी सिंह, महेंद्रनाथ पांडे , विपिन कुमार पाठक ,राजीव राजभर , विजय शर्मा , सूर्य श्याम पांडे , राम आशीष मौर्य, त्रिलोकी प्रसाद उपाध्याय, रविंद्र तिवारी , रजनीश कश्यप , राम भरोसे गुप्ता , विनोद सिंह बोरा ,गुड्डू सिंह , मंगल विश्वकर्मा , विजय शर्मा, सोहन यादव ,दीपक जी सहित अधिक संख्या में राम भक्त वितरण में रहे |

*व्यवसायी के घर हुई डकैती की घटना में वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को टिकैतगंज बाजार में सरेशाम व्यवसायी के घर हुई दुस्साहसिक डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी में पंजीकृत मुकदमें में वांछित व 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंशू को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। साथ ही उसके कब्जे एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, 1.200 किग्रा चांदी के जेवरात, 1170 रुपये नकद बरामद किया है। 18 दिसंबर 2023 को थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मजरे मोहसण्ड में कपड़ा व्यवसायी षिवकुमार के घर हुई डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना कुर्सी बाराबंकी में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

लूटे गए जेवरात व असलहा पहले बरामद कर चुके है पुलिस

विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उप्र.के पर्यवेक्षण में 22 दिसंबर 2023 को एसटीएफ यूपी व जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करते हुए नौशाद पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम भौली थाना बक्षी का तालाब, लखनऊ सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटे गये जेवरात, रूपये एवं असलहा कारतूस बरामद किया गया था एवं 24 दिसंबर 2023 को गिरोह का सरगना गनेश यादव उर्फ गनेशी पुत्र बच्चू लाल यादव निवासी अतरौरा, थाना बक्षी का तालाब, लखनऊ एवं अमरजीत यादव पुत्र जगदीश निवासी बेलवाहार, मोहसण्ड, थाना कुर्सी बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया था, इसके पास से घटना में लूटे गये जेवरात, रूपये एवं असलहा कारतूस बरामद हुआ था।

कुर्सी रोड से वांछित अभियुक्त को पकड़ने में मिली सफलता

घटना में फरार व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में उ.नि. विनय कुमार सिंह, उनि. मनोज कुमार सिंह, उ.नि. रामनरेश, मु.आ. सुधीर सिंह, रमेश उपाध्याय, सत्यप्रकाश, आरक्षी अमित कुमार की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान घटना में 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनोद कुमार रावत उर्फ आंशू के थाना क्षेत्र कुर्सी अन्तर्गत मौजूद होने की सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, उक्त स्थान से वांछित अभियुक्त विनोद रावत उर्फ आंशू को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

इस तरह लूट का बनाया प्लान

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त अमरजीत यादव वादी शिवकुमार के घर एवं दुकान से पूर्व से काफी परिचित था, उसे पता था कि शिवकुमार के घर में रेहन एवं गिरवी सोने चांदी के आभूषण रखने जाते है। यह बात अमरजीत ने अपने बहनोई गनेशी उर्फ गणेश यादव को बताया। गनेशी पिछले कुछ दिनों से शिवकुमार के घर पर ग्राहक बनकर नियमित रूप से आता जाता था, जिससे उसे भी शिवकुमार के घर की पूरी जानकारी हो गयी थी। तत्पश्चात इन दोनों ने थाना महिगवां जनपद लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर राम बहादुर सिंह उर्फ आरबी से सम्पर्क साधा। उपरोक्त तीनों अपराधियों ने मिलकर अपने अपने गैंग के सदस्यों को16 दिसंबर 2023 को ग्राम अतरौरा के क्रिकेट ग्राउण्ड में एकत्रित किये।

बर्तन खरीदने के बहाने घुसे दुकान में फिर घटना को दिया अंजाम

वहां पर गणेश यादव ने सभी को बताया कि टिकैतगंज के कपड़ा व बर्तन व्यवसायी शिवकुमार के यहां भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात व नगदी है, जिसे लूटना है। 18 दिसंबर 2023 को इस घटना में शामिल सभी 12 अभियुक्त अतरौरा के क्रिकेट ग्राउण्ड पर आये और वहां से दो मोटर साइकिल एवं इनोवा कार से टिकैतगंज बाजार के बाहर जाकर रूके। उनमें से दो मोटर साइकिल से चार व्यक्तियों ने रेकी करने के लिए बाजार में शिवकुमार के बर्तन की दुकान व घर पर गये और वापस आकर सभी को बताये कि बाजार में सन्नाटा हो गया है एवं शिवकुमार के दोनों नौकर घर जा चुके है वह दुकान पर अकेले है। इसके बाद इनोवा कार में सवार पांच व्यक्ति दुकानदार के दुकान व घर पर बर्तन खरीदने के बहाने गये और शिवकुमार एवं उसकी दो बहनों को असलहा दिखाकर घर के अन्दर बन्धक बना लिए।

आज लूटी हुई चांदी को जा रहे थे बेचने

कुछ समय पश्चात गनेश यादव, नौशाद एवं विनोद घर के पिछले दरवाजे से घर के अन्दर गये जहां से भारी मात्रा में चांदी व सोने के जेवरात एवं लगभग 90 हजार नगद लूट कर हम लोग फरार हो गये थे। घटना के बाद मैं 20 दिसंबर 2023 को घटना में शामिल अपने साथी अफसार के साथ कार से मनाली (हिमाचल प्रदेश) अपने दोस्त वैभव रावत के पास चला गया और चार जनवरी को मनाली से वापस लखनऊ आया। आज मैं अपने हिस्से की लूटी हुई चांदी बेचने के लिए जा रहा था। घटना का मास्टर मांइड गणेश यादव उर्फ गनेशी एवं अभियुक्त अमरजीत यादव रिश्ते में साले बहनोई है एवं शातिर लूटेरे है। गणेश यादव एवं राम बहादुर सिंह उर्फ आरबी क्रमश थाना बीकेटी एवं महिगवां जनपद लखनऊ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कुर्सी, बाराबंकी में पंजीकृत मु0अ0सं0 373/23 धारा 395, 412 भा0द0वि0 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

*सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे*

लखनऊ । ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश को जारी रखा है। सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित होंगे।

उन्होंने बताया कि विद्यालय संचालन होने के दौरान ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी, कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर व अन्य तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। विद्यार्थियों पर यूनिफार्म पहनने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। ठंड से बचाव के लिए बच्चे किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकेंगे। संभव हो तो विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराई जा सकती हैं।

*यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू*

लखनऊ । प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि दोनों पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा आगामी 7 जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए

इसके लिए लिंक जारी हो गया है। uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में ''ओ'' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है।

दोनों का आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया

इसी तरह कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में ''ए'' लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गयी है। दोनों का आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस संबंध में अधिक जानकारी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

*गोमती में मिला चौबीस घण्टा पहले घर से निकले युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप*

लखनऊ- थाना माल और बीकेटी की सरहद पर स्थित गोमती नदी में मंझी घाट पुल के पास शनिवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। दोनों थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर शव बरामद किया। मुआयना तथा पंचनामा करने के बाद परीक्षण के लिए शव को मर्च्युरी भेज दिया। पुलिस ने क्षेत्र के तमाम लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया।

काफी समय बाद माल कस्बे के मजरे गागन गांव निवासी रामरती पत्नी रामजीवन ने शव की पहचान अपने एकलौते पुत्र 26 वर्षीय हिमांशू के रूप में की है। मां रामरती ने बताया कि उसका बेटा बीते शुक्रवार को शाम पांच बजे घर से अकेले निकला था। गांव के रामलाल ने हिमांशू को कस्बा स्थित शराब ठेके के पास देखा था। वहीं के सर्वेश ने क्षेत्र के रामपुर निवासी बीरपाल की बोलेरो में बैठ कर जाते देखा था। बोलेरो में बीरपाल के साथ उसके तीन अज्ञात साथी भी बैठे थे।

मृतक की मां ने बीरपाल के विरुद्ध बहाने से ले जाकर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि एक महिला से बीरपाल के अवैध सम्बन्ध थे। जिसका कई बार फैसला हुआ था। फैसले में उसका बेटा भी शामिल था। इसी रंजिश में बीरपाल ने उसके बेटे की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया है। मृतक की पत्नी खुशबू बच्चे आठ वर्षीय अर्पित,छह वर्षीय राखी तथा चार वर्षीय सूर्यांश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस तहरीर मिलने तथा पीएम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए मामले पर नजर रखे हुए है। घटना से गांव में शोक छाया हुआ है।

*पुरानी पेंशन बहाली के लिए 8 जनवरी से चार दिवसीय भूख हड़ताल, सरकार को अडियल रवैया छोड़ने की चेतावनी*

लखनऊ- पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आन्दोलन तेज हो गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आहवान पर 6 जनवरी को आयोजित केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के लिए आयोजित खिचड़ी भोज के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे रेलवे मैन्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल न कर हठधर्मिता का परिचय दे रही है। पूरा देश का कर्मचारी एनपीएस की व्यवस्था से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। आक्रोषित केन्द्र और राज्य के कार्मिकों ने एक जनमत संग्रह कराकर इस बॉत का स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह शत प्रतिशत हड़ताल के पक्ष में है। यदि अब भी समय रहते सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी नही करती तो एक बार फिर 1974 के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

पत्रकारों से बॉतचीत करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने कहाकि सरकार अपना अडियल रवैया छोड़ दे नही तो हड़ताल को रोकना मुश्किल होगा। प्रदेश के कर्मचारी,शिक्षक लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना, ज्ञापन, मशाल जुलुस कर सरकार का ध्यान आकृषित करा रहे है।संयुक्त मंच द्वारा राजधानी में 27 जून 23 को तथा 10 अगस्त 23 को रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में पहंुचकर रैली कर चुके है। सरकार कर्मचारी शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे। इस परिपेक्ष्य में फिलहाल पूर्व घोषित कार्यक्रम 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चेतावनी स्वरूप भूखहड़ताल की जा रही है।

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच की बैठक में पत्रकार वार्ता से पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, रेलवे मैन्स यूनियन, पोस्टल, आयकर, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, सहित अनेक कार्मिक और शिक्षक संघों के चार दिवसीय भूखहड़ताल को भीषण ठण्ड को देखते हुए 24 घन्टे की जगह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किये जाने का निर्णय लिया।

खिचड़ी भोज के दौरान सिर्फ हड़ताल पर चर्चा कर्मचारी समस्याओं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ (लोक निर्माण विभाग) उप्र के संयुक्त तत्वाधान में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन (लोक निर्माण विभाग) राजभवन के समाने लखनऊ में खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। रेलवे मेन्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। खिचड़ी भोज में कर्मचारी समस्याओं, पेंशन आन्दोलन व सरकार के रवैये पर चिन्तन किया गया। सभी पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारी समस्याओं/माँगों पर केन्द्र व राज्य सरकार के रुख पर चिन्ता व आक्रोश व्यक्त किया गया। खिचड़ी भोज में सभी केन्द्रीय कर्मचारी संगठनों राज्य कर्मचारी संगठनों व शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। खिचडी भोज के मेजबान इं0 हरि किशोर तिवारी व इं0 एनडी द्विवेदी रहे। खिचड़ी भोजन में प्रमुख रुप से डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं0 एचएन मिश्रा, रेलवे मैन्स यूनियन आरके पाण्डे, आयकर से रविन्द्र कुमार सिहं, केन्द्रीय कर्मचारी फेडरेशन से कामरेड एसबी यादव, एसयू शाह, प्रदीप वर्मा सहित तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अयोध्या जाने वाले मार्गों पर समुचित व्यवस्थाओ के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अयोध्या जाने वाले मार्गों पर समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या जाने वाले मार्गो पर सभी साज-सज्जा के कार्य व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के पेच रिपेयर व मरम्मत के कार्य प्रथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़को के साइनेजेज, लैंडमार्किंग, डिवाइडर, क्रॉस बैरियर व डेंटिंग पेंटिंग आदि समस्त कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक व निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जानना है। नगर निगम एवं एनएचआई अपने क्षेत्रो में पेड़ों की कटाई-छटाई भी कराते रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग कराते रहे जो लाइटे खराब या बंद मिले उनको तत्काल सही करा लिया जाए। शहर की सभी स्ट्रीट लाइटे जलती मिलनी चाहिए।

जिससे शहर की वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आए। उन्होंने कहा कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लखनऊ विकास प्राधिकरण आदि सभी संस्थाये द्वारा जॉइंट टीम बनाकर संबंधित स्थानो का निरीक्षण कर लिया गया। संबंधित द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में समस्त स्थानो का निरीक्षण कर लिया गया है। उपयुक्त स्थानो पर साज-सज्जा व मेंटिनेंस की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इसके बाद मंडलायुक्त ने लेसा के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट, कमता व मटियारी चैराहो आदि स्थानो पर जो डेड पोल लगे हैं उनको तत्काल हटा दिया जाए। जिससे सड़कों का ब्लैक टॉप/रोड़ वाइंडिंनिग बढ़ाया जा सके साथ ही इन चैराहो पर जो भी अवैध अतिक्रमण दिखे उसको तत्काल ध्वस्त कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हार्टिकल्चर कार्य भी अच्छे से कराया जाये।