राम मंदिर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज के बयान पर राजेश मूणत ने कसा तंज, कहा- जनता जानती है कि आपने क्या किया
रायपुर- राम मंदिर को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस नेता राम मंदिर को लेकर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा कर देते हैं. जनता जानती है कि आपने क्या किया है. कई पुराने मुद्दों पर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. मोदी जी ने सबका विकास, सबके साथ किया है.
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने मीडिया से चर्चा में ईडी की कार्रवाई पर दीपक बैज के बयान पर कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई हो तो गलत, लेकिन बंगाल में हो तो नेता प्रतिपक्ष तारीफ करे. कांग्रेस की दोहरी मानसिकता क्यों है? वहीं कांग्रेस के प्रदेश इलेक्शन कमेटी के गठन पर मूणत ने कहा कि एक बार नैय्या टूट चुकी है, और भरोसा भी टूट चुका है. पहले अपने घर को ठीक कर लें. छत्तीसगढ़ का विकास डबल इंजन की सरकार करेगी.
रायपुर पश्चिम विधायक ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि बीजेपी जनता की सेवा के लिए तैयार रहती है. जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. बीजेपी छत्तीसगढ़ की गति को बढ़ाने का काम कर रही है. जनता के मैंडेट के साथ आगे बढ़ रहे हैं. चाहे सरकार में रहे या ना रहे मोदी जी के प्रति लोगों का विश्वास बना रहा. हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे. 11 सीटों के साथ मोदी जी के नेतृत्व में काम करेंगे.
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर बैज के बयान पर मूणत ने तंज कसते हुए कहा कि स्वीकृति किसने दी? उसमें क्यों नहीं बोलते कांग्रेस नेता जब फाइल में साइन किए तब उसमें तारीख भी डाली होगी. डिस्प्लेस की तारीख भी डाली होगी.
Jan 07 2024, 18:53