/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी के बाद, प्रदेश चुनाव समिति का भी किया ऐलान, इन 15 नेताओं को दी गयी जगह Raipur
कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी के बाद, प्रदेश चुनाव समिति का भी किया ऐलान, इन 15 नेताओं को दी गयी जगह

रायपुर-   लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी भले ही ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अभी से ही दोनों पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गयी है। भाजपा ने जहां कार्यकर्ताओं के सम्मान के बहाने उन्हें रिचार्ज करने की कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस चुनावी तैयारी के मद्देनजर लगातार कमेटियों की घोषणा कर रही है। कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी के बाद अब प्रदेश चुनाव समिति का भी ऐलान कर दिया है। प्रत्याशियों के चयन के मद्देनजर प्रदेश इलेक्शन कमेटी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।

प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज होंगे, वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरु रुद्र कुमार, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा सदस्य होंगे।

वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष आमंत्रित सदस्य होंगे।

मंत्री ओपी चौधरी ने जनता से की ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

रायपुर-   वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के दो अलग अलग स्थानों में हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में एक पांच वर्षीय बच्ची समेत चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। गौरतलब है कि रायगढ़ के मिड़मिड़ा मेनरोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक पांच वर्ष की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि रायगढ़ के चक्रधर नगर में एक इलेक्ट्रानिक आटो रिक्शा के पटलने से उसमें बैठे एक यात्री की मौत हो गयी।

दुख की इस घड़ी में श्री चौधरी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा सम्पूर्ण परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की परम् पिता पमात्मा से प्रार्थना की है। श्री चौधरी ने रायगढ़ एवं प्रदेश की जनता से ट्रेफिक नियमों के पालन करने की भी अपील की है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगायी जा सके। उन्होंने मोटरसायकिल पर तीन सवारी न बिठाने, रॉन्ग साइड न चलने और तेज रफ्तार गाड़ी न चलाने के साथ ही अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की लोगों से अपील की है।

CM साय ने राजिम भक्तिन माता जयंती की दी बधाई और शुभकामनाएं, कहा- राजिम माता उन सभी कर्मवीरों की आराध्य हैं, जिन्होंने कर्म को ही जीवन का सार मान

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम साय ने कहा कि राजिम माता उन सभी कर्मवीरों की आराध्य हैं, जिन्होंने कर्म को ही जीवन का सार माना है. धर्मनिष्ठा और कर्मठता की प्रतीक राजिम माता के नाम पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है.

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का राजिम अब केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि तीन नदियों के साथ विभिन्न संस्कृतियों, सम्प्रदायों का संगम स्थल बन गया है. भक्तिन राजिम माता ने हमें कर्म और भक्ति का संस्कार दिया है, उनका त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.

7 जनवरी को मनाया जाएगा राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह

बता दें कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह 7 जनवरी रविवार को राजिम में मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समाज के 12 विधायक एवं पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे. जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है, श्री राजीवलोचन मंदिर के सामने महोत्सव स्थल में भव्य पंडाल से मंच बनाया जा रहा है और वाहन स्टैंड में भोजनालय रहेगा.

गौरतलब है कि राजिम छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में एक नगर पंचायत है. महानदी के तट पर स्थित यह प्रदेश का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयागराज भी कहा जाता है. यहां हर साल माघ पूर्णिमा से लेकर शिवरात्रि तक महानदी, पैरी नदी और सोढुर नदी के संगम पर मेला लगता है. इसे क्षेत्र को छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी भी कहा जाता है. राजिम की इस तीर्थ स्थल पर राजिम मेला भी लगता है. इस तीर्थ पर भगवान विष्णु की परम भक्त राजिम माता का भी स्थान हैं.

सिम्स में होंगी एम्स जैसी सुविधाएं, कोनी में CIMS के लिए 40 एकड़ जमीन आरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर-   स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए. मंत्री जायसवाल ने कहा कि शासन की मंशा है कि सिम्स में भी भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसी सुविधाएं विकसित की जाएं, इसके लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर बनाते हुए चिकित्सा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अलग-अलग करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के बाद जायसवाल ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि सिम्स की व्यवस्था में और सुधार के लिए मरीजों के इलाज (क्लिीनिकल) और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों को अलग-अलग किया जायेगा. अस्पताल प्रशासन के लिए एमबीए उत्तीर्ण प्रशासक और एक जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे. जायसवाल ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का प्रभार लेने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचकर सिम्स में अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोनी में सिम्स के नये भवन के लिए लगभग 40 एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है. शहर के बीचों-बीच स्थित सिम्स को कोनी में स्थानांतरित करने के लिए चरणबद्ध रूप से तैयारी शुरू करने को कहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के पूर्व सिम्स अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया. इलाज कराने पहुंचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली. बैठक और निरीक्षण के दौरान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमललाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रेणु पिल्लई, सिम्स के ओएसडी आर.प्रसन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पिछले दो-तीन महीने में अस्पताल की व्यवस्था में आये उल्लेखनीय सुधार के लिए सिम्स अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की सराहना की.

मंत्री जायसवाल ने सिम्स मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में लगभग घण्टे भर तक बैठक लेकर मरीजों के हित में कई निर्देश दिए. बैठक में सिम्स स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से आये वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कोनी में निर्माणाधीन मल्टी स्पेश्यालिटी अस्पताल के बचे काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में इसका लोकार्पण किया जायेगा. कैंसर अस्पताल के काम में भी गति लाकर समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है. मंत्री जायसवाल ने कहा कि सिम्स अस्पताल बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल हैं. रायपुर एम्स जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां विकसित की जायेंगी. अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर की जायेगी. पिछले दो तीन महीने में हुए सुधार पर स्वास्थ्य मंत्री ने संतोष प्रकट किया. डीन डॉ. के.के. सहारे एवं अधीक्षक डॉ. नायक ने सिम्स में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाएं, व्यवस्था और पिछले दो-तीन महीनों में आये सुधार का तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया.

मंत्री ने सिम्स अस्पताल के तमाम टॉयलेट को अगले तीन महीने में सुधार करने को कहा है. उन्होंने एक महीने के भीतर मरीजों के लिए वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था के निर्देश दिए. अस्पताल परिसर का वातावरण एवं प्रबंधन का बर्ताव इतना सद्भावना पूर्ण हो कि आते ही आधी बीमारी ऐसे ही दूर हो जाए. सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक एवं सुशांत शुक्ला ने भी अहम सुझाव दिए.

सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पहले सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया. लगभग आधे घंटे तक वे अस्पताल के विभिन्न वार्ड में गए. इलाज कराने आये मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. बीमारी की जानकारी लेकर त्वरित इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए. जायसवाल ने प्रमुख रूप से केजुअल्टी वार्ड, पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण, ब्लड कलेक्शन सेन्टर, एक्सरे और सिटी स्कैन आदि वार्डों का निरीक्षण किया. मरीजों के पंजीयन में सुविधा के लिए जल्द टोकन सिस्टम व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है. कलेक्टर अवनीश शरण, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णुदत्त, सीजीएमएससी की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई, डीन डॉ. के.के.सहारे, अधीक्षक डॉ.एसके नायक, उप अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा सहित सिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर और अधिकारी उपस्थित थे.

आज रायपुर और राजिम के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

रायपुर-   सीएम विष्णु देव साय आज रायपुर और राजिम के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम साय आज सतनामी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन, राजिम महोत्सव और कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 12.10 बजे खालसा स्कूल परिसर रायपुर में आयोजित सतनामी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम साय बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 2.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.35 बजे राजिम पहुंचेंगे और वहां राजिम महोत्सव स्थल में आयोजित राजिम जयंती समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 3.45 बजे राजिम से प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम साय 5 बजे रायपुर के सुदर्शन संस्थानम परिसर जाकर जदतगुरू शंकराचार्य से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रात 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होंगे।

कोल स्कैम केस, देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

रायपुर- छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला केस में रायपुर की विशेष ED कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने अर्जी खारिज की। शनिवार को इस मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें निलंबित IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, लक्ष्मीकांत तिवारी और दीपक टांक समेत राजेश चौधरी शामिल हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया ने मेडिकल लगाकर कोर्ट आने में असमर्थता जताई। ED कोर्ट में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान उनके वकील संजय श्रीवास्तव ने कोर्ट से बताया कि जो इनकम टैक्स का मुकदमा है, वही गलत है। ED का पूरा केस इनकम टैक्स के मुकदमे पर आधारित है। जब इनकम टैक्स का मुकदमा ही गैरकानूनी है तो ED का केस भी नहीं चलना चाहिए। वकील का कहना है कि यह चीज बाद में आएगी। जमानत पर कोर्ट के फैसले के बाद कानून के जो रास्ते हैं उसमें हम आगे बढ़ेंगे। आज कोर्ट में चार अहम आवेदन पत्रों पर सुनवाई हुई है। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी जिस पर सुनवाई हुई। दूसरा आवेदन पत्र अरविंद सिंह का है जो शराब घोटाले में आरोपी है। उसकी तरफ से भी जमानत आवेदन आया। इसके अलावा कोल स्कैम से जुड़े जो 10 आरोपी जो जेल में है उनके भी सेक्शन-50 स्टेटमेंट को आगे बढ़ते हुए आवेदन पेश किया गया है। ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि घोटाला वैसे तो 540 करोड़ का है लेकिन अब तक 220 करोड़ का पता चला है। इसलिए आगे कुछ सवाल जवाब की परमिशन के लिए हमने अर्जी दी है। वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि हमने एक और आवेदन पत्र डाला है, जिसमें कोर्ट से आरोपी राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की गई है। वहीं, विधायक देवेंद्र यादव के वकील का कहना था कि जो चैट और D यादव और D नवाज का नाम आया है उसमें से यह प्रूफ नहीं होता है कि यह पैसा देवेंद्र यादव तक पहुंचा है। ना ही कोई डायरेक्टर लिंक साबित होने के सबूत हैं। उन्होंने पहले चैट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें पैसों के लेन-देन का कोई जिक्र नहीं हुआ है।
चोर की दाढ़ी में तिनका की कहावत चरितार्थ कर रही कांग्रेस - देवलाल ठाकुर

रायपुर- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भ्रष्टाचार के मामलों में जांच एजेंसियों के अधिकृत बयान जारी होने पर कांग्रेस की प्रतिक्रियाओं को चोर की दाढ़ी में तिनका करार देते हुए कहा जाता आखिर क्या कारण है कि कांग्रेस इतनी घबरा जाती है। जांच एजेंसियों के हर बयान पर कांग्रेस की हड़बड़ाहट, छंटपटाहत, बौखलाहट बता रही है कि जो आपा खो रहे हैं, उनकी दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। यदि इन्होंने कुछ गलत नहीं किया होता तो हर तरह की जांच का डटकर मुकाबला करने की हिम्मत दिखाते। रोज ईडी, आईटी को पानी पी पीकर नहीं कोस रहे होते। कांग्रेस के नेता जिस तरह से हर रोज भला बुरा कहते हैं, उससे जाहिर होता है कि इन्हें किस बात का डर सता रहा है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े आ लेते हुए कहा कि क्या कभी किसी चोर ने कहा है कि उसने चोरी की है। अपराध की जांच कर अपराधी को सामने लाना जांच एजेंसियों का काम है और वे अपना काम सक्रियता और ईमानदारी से कर रही हैं तो गलत करने वालों की सांसें ऊपर नीचे हो रही हैं। कांग्रेस की सरकार का 5 साल का इतिहास रहा है कि भ्रष्टाचार को न केवल संरक्षण दिया गया बल्कि संगठित अपराध सिंडिकेट की तरह भ्रष्टाचार के नरवा में डुबकी लगाई गई है। भ्रष्टाचार की कालिख जिनके जिस्म में सिर से पैर तक चिपकी हुई है, वे दूध के धुले होने का कितना भी स्वांग रच लें, वे दागदार ही साबित होंगे। छत्तीसगढ़ की जनता के हक का पैसा जिसने भी लूटा है, वह बच नहीं पाएगा। ऐसे भ्रष्टाचारियों को बचना भी नहीं चाहिए

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि पहले जो ईमानदारी की खाल ओढ़कर बड़े बड़े आदर्श बघारा करते थे, कि कुछ तो गड़बड़ है जब भी किसी कांग्रेस नेता की असलियत उजागर होती है तो सारे कांग्रेसी भ्रष्टाचार के बचाव में तांडव करने लगते हैं। चाहे वह राहुल गांधी, सोनिया गांधी का नेशनल हेराल्ड मामला हो, कांग्रेस के दामाद का जमीन घोटाला हो, छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला हो, कोल परिवहन घोटाला हो, पीएससी घोटाला हो या महादेव एप्प घोटाला हो, सभी में कांग्रेसियों की संलिप्तता सामने आ रही है। अब पीएससी घोटाले में कलई खुलने वाली है तो होश के साथ साथ कांग्रेस की नींद उड़ गई है।

बस्तर के कार्यकर्ता सिर पर कफन बांधकर करते हैं काम : मुख्यमंत्री साय

जगदलपुर- चिंतन शिविर और परिवर्तन यात्रा के बाद अब बीजेपी ने बस्तर से ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह की शुरुआत की है। शनिवार को जगदलपुर में संभाग स्तरीय आयोजन किया गया। यहां मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करने हम आए हैं। नक्सल क्षेत्र में सिर पर कफन बांध कर बीजेपी के लिए आप काम करते हैं।

वहीं प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि, लोकसभा की सभी 11 सीट पर भी अगर मुझे काम के लिए भेजना होगा तो मैं बस्तर के कार्यकर्ताओं को भेजूंगा। आप सभी बधाई के पात्र हैं। पहली बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी सीएम बनाया है। लोकसभा में भी इंडिया हो या घमंडिया किसी गठबंधन की नहीं चलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस ने 5 साल में एक भी मकान नहीं बनने दिया। हम मकान बनवा रहे हैं। सरकार के शपथ लेते ही 18 लाख आवास की स्वीकृति ले ली। 12 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में करोड़ों की बोनस राशि डाली गई।PSC घोटाले की जांच भी CBI को सौंप दी गई है।

महिलाओं को साल में 12 हजार रुपए देने का वादा है, इसे भी पूरा करेंगे। तेंदूपत्ता का बोनस देंगे। भूमिहीन किसान मजदूरों को सरकार साल में 10 हजार रुपए देने का काम करेगी। मोदी की गारंटी में जो वादा था सभी को पूरा किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बस्तर के कार्यकर्ताओं पर मुझे पूरा भरोसा है। लोकसभा की तैयारी के लिए भी बस्तर के कार्यकर्ताओं को पूरी 11 सीट पर भी भेजना पड़ा तो भेजेंगे। अब इंडिया हो, फिंडिया हो या कोई घमंडिया हो, किसी की नहीं चलेगी। पहले की सरकार सोचती थी, यदि हम रशिया जाएंगे तो चाइना क्या सोचेगा, चाइना जाएंगे तो जापान क्या सोचेगा, लेकिन मोदी जी सब जगह गए।

माथुर ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्र्पति ने कहा था कि यदि यूक्रेन रूस युद्ध को कोई शांत करवा सकता है तो वो सिर्फ मोदी है। रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, विरोधी कहते थे, तारीख बताओ हमने कह दिया 22 तारीख। मोदी जी कहते हैं न खाता हूं न खाने दूंगा, मैं कहता हू न बैठता हूं न बैठने दूंगा।

कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद किया गया। पार्टी सूत्रों की मानें तो यह सम्मेलन पहले रायपुर संभाग से शुरू होना था, लेकिन CM विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कार्यक्रम में बदलाव किया और इसे बस्तर से शुरू करने की योजना बनाई।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग में भाजपा को करारी हार मिली थी। यहां की सभी 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया था। वहीं इस हार की वजह और साल 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए स्ट्रैटजी बनाने के लिए भाजपा ने बस्तर से ही चिंतन शिविर की शुरुआत की थी। जिसका फायदा मिला और 8 सीटों पर BJP ने वापसी की।

इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत भी बस्तर से ही की थी। मां दंतेश्वरी की नगरी दंतेवाड़ा से परिवर्तन रथ को रवाना किया गया था। भाजपा का यह परिवर्तन रथ प्रदेशभर से गुजरा था। बस्तर से शुरू हुई भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा का फायदा पार्टी को मिला और प्रदेश में सरकार बदल गई।

बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, केशकाल और अंतागढ़ इन 8 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है, जबकि भानुप्रतापपुर, बस्तर, बीजापुर और कोंटा सीट पर कांग्रेस ने अपना वर्चस्व जमाया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी जगह के कार्यकर्ता शामिल हुए।

महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंह देव का बयान बोले – हवा हवा में लगाए आरोप में कार्रवाई नहीं करना चाहिए

रायपुर-   प्रदेश में एक बार फिर महादेव सट्टा ऐप का मामला गरमाने लगा है. बीजेपी ने महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी को अहम दस्तावेज देकर जांच की मांग की है. जिस पर में ईडी की चार्जशीट‌ पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम के जिक्र के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएम सिंहदेव का बयान सामने आया‌ है. सिंहदेव ने इस मामले में कहा कि, पहले ये तो साबित करें कि, पैसा भूपेश बघेल को मिला है.

नगद पैसा तो असीम दास के यहां मिला. मैं तो यह मानता हूं कि, अपने आप को बचाने के लिए उसने ऐसा बयान दिया होगा या फिर दबाव डलवाया गया होगा. ऐसा होगा कि, इसका-इसका नाम लो फिर तुमको बचाएंगे.

इस प्रकार की कार्रवाई में नगद तो दिखे पैसा, पैसा कहां से कहां गया? किसको मिला, किसने किसको दिया? वो रास्ता और पैसा तो दिखे. उन पैसों का क्या इस्तेमाल किया गया. हवा-हवा में आरोप लगाकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.

क्रास फायरिंग में 6 माह की बच्ची की हुई मौत, कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय जांच समिति

रायपुर-  बीजापुर में क्रास फायरिंग में 6 माह की बच्ची की मौत मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने क्षेत्रीय विधायक विकम मंडावी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. यह समिति जल्द प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार सहित स्थानीय ग्रामवासियों से मुलाकात कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी रिपेार्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी.