*अयोध्या में दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू*
अयोध्या- अयोध्या शूटिंग रेंज दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अन्य जनपद से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। इस अवसर पर 6 जनवरी एवं 7 जनवरी को हो रहे शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या जिले के बाहर जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा हैय़जिसमें प्रतिभागी अपना मैच दिनांक 6 जनवरी को शुरू किया।
इस प्रतियोगिता का समापन दिनांक 7 जनवरी को किया जाएगा ।इस प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को दिनांक 7 जनवरी को साय 5:00 बजे उच्च अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय शूटिंग टीम के कोच दीपक कुमार दुबे एवं डिप्टी एसपी अयोध्या यातायात राजेश तिवारी के द्वारा शुरुआत की गई । मुख्य रूप से डॉक्टर डी आर भवन डॉक्टर एस विष्णु ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
यह प्रतियोगिता भवदीय पब्लिक स्कूल में भवदीय शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजक सनी कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग 1000 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रहे हैं। जिसका समापन दिनांक 7 जनवरी को किया जाएगा।






अयोध्या- श्रीराम जी के ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से कारसेवकपुरम् पहुंचा तीन हजार से ऊपर भार(सनेश)।श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भारत ही नही विश्व के अनेक देश भी अपने लला को उपहार समर्पित कर रहे हैं और जब उपहार उनके ससुराल से पहुंचे तो यह और भी रोचक हो जाता है। जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर नेपाल राष्ट्र से निकली भार सनेश यात्रा आज देर लगभग तीन दर्जन वाहनों से रात्रि कारसेवकपुरम् पहुंची जिसमें पांच सौ से ऊपर राम लला के ससुराल पक्ष के भक्त गण समलित हैं,जो अपने साथ तीन हजार से ऊपर उपहार भी लेकर आये हैं,जिसमे फल मिष्ठान, सोना, चांदी आदि समलित हैं।

Jan 06 2024, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k