सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के बैनर तले जुटे सैकडो आंदोलनकारी
अलग राज्य मांग को लेकर जो लोंग लड़े थे, उन लोगो को चिन्हित करके सम्मानित किया जाएगा: सुखराम हेंब्रम
सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांडिल डैम रिजॉर्ट में शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन झामुमो के वरिष्ट नेता सुखराम हेंब्रम की नेतृत्व में किया गया । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अलग राज्य की मांग को लेकर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चारो प्रखण्ड में जो आंदोलनकारी संघषर्षशील थे उन्हें समानित किया जाएगा।
इस विंदु पर आज विचार विमर्श किया गया। झामुमो के राम महतो उन लोगों से अपील किया कि सुकराम हेम्ब्रम के कार्यालय में पहुचकर अपना अपना फॉर्म भरकर जमा करे ,उसी फॉर्म को लेकर समिति आगे की कार्यबाही करेंगी ,अधिकार समिति की आज सभा में मुख्य अतिथि मामा चारू चरण किस्कू,सुखराम हेंब्रम,श्यामल मार्डी, रामनाथ महतो ,बुद्धेश्वर मार्डी, विश्वनाथ मंडल, तरुण दे आदि लोगो ने संबोधित किया।
साथ ही आयोजनकर्ता श्री हेम्ब्रम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे ईचागढ़ विधानसभा के ऐसे आंदोलनकारी जिनका नाम अभी तक सूचीबद्ध नही हो पाया है ना ही उनको अबतक पेंशन मिल रहा है वैसे लोंगो को झारखंड आंदोलन अधिकार समिति उनका हक दिलाने का काम करेगी।
इस मौके पर हाड़ीराम माझी,यूथ खान,मुरतेज अंसारी,यूनिस खान, जोगेश्वर बेसरा,दुखु सिंह,दिलीप महतो,कृष्णा महतो तथा सैकड़ो आंदोलनकारी उपस्थित थे।











Jan 05 2024, 18:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k