जिसने स्कॉर्पियो से मचाया था आतंक उसी बेटे से परेशान हुए BJP विधायक, बोले- 'मैं खुद दे चुका हूँ पुलिस जैसी थर्ड डिग्री...'
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पड़ोसी को स्कॉर्पियो से कुचलने का प्रयास करने वाले MLA के बेटे को हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। अब स्वयं भाजपा MLA प्रीतम लोधी ने भी अपने बदमाश बेटे को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पिछोर से भाजपा MLA प्रीतम लोधी ने कहा, ''अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई रिश्ता नहीं होता। अपराधी तो अपराधी ही होता है। मेरे लड़के ने अपराध किया है। मैंने स्वयं फरियादी से बोलकर मुकदमा दर्ज कराया। उसे गिरफ्तार कराया। एसपी साहब से स्वयं बात की। मैंने कहा कि अपराध रोकने के लिए मेरे बेटे पर सख्त से सख्त धाराएं लगाई जाएं तथा सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी साहब इस बात के गवाह हैं।
अपराध कोई भी करे, प्रीतम लोधी उसके खिलाफ रहेगा। चाहे रिश्तेदार हो, बेटा हो। मैं तो शुरू से अत्याचार के विरोध में रहा हूं। गरीबों के सेवा में रहा हूं। मैं तो यही करूंगा। आप पता कर लीजिए थाने के टीआई से।।।हमने स्वयं आरोपी बेटे को थाने ले जाकर सौंपा। यही नहीं, पुलिस जो थर्ड डिग्री का उपयोग करती है, उसका हमने भी किया। हमने तय किया कि घर में अपराधी को नहीं रहने देंगे। यदि अपराध किया तो बख्शेंगे नहीं। लोगों को भले ही नहीं पता हो, मगर पुलिस प्रशासन को मालूम है कि हमने इस मामले में अपराधी का साथ दिया या फिर फरियादी का साथ दिया। हमने फरियादी का साथ दिया।''
भाजपा MLA का दावा है कि उन्होंने ही अपने पड़ोसी को पुरानी छावनी थाने ले जाकर अपेन बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करवाई तथा उसे जेल भिजवाया। आपको बता दें कि प्रीतम लोधी ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जलालपुर गांव के निवासी हैं तथा शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से पहली बार MLA बने हैं।








Jan 05 2024, 13:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k