/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आज़मगढ़ : एनएएस का सफर तय करने वाले वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा की बनने जा रही बायोपिक* Azamgarh
*आज़मगढ़ : एनएएस का सफर तय करने वाले वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा की बनने जा रही बायोपिक*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । जिले के पैकौली गांव निवासी नासा के वैज्ञानिक रहे योगेश्वर नाथ मिश्रा की बायोपिक बनने जा रही है।

योगेश्वर नाथ मिश्रा ने दुनिया की सबसे फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी की खोज की है जिसकी मदद से आग की लपटों में मौजूद नैनोपार्टिकल्स की स्टडी में मदद मिल सकती है।

फिल्म का एलान 26 जनवरी को किया जाएगा। इस सिलसिले में योगेश्वर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट से मुलाकात कर चुके हैं।

योगेश्वर नाथ मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही अंबेडकर विद्यालय से हुई। योगेंद्र ने सठियांव इंटर कॉलेज से 10वी तक पढाई की और आगे की पढाई करने के लिए दिल्ली आ गए।

दिल्ली में अशोक विहार स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक पढाई करने के बाद उन्होंने कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से स्नातक और आईआईटी खड़गपुर से एमटेक किया।

आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश चले गए। अमेरिका में कुछ बरसों तक शोध करने के बाद स्वीडन में उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की है।

एक मीडिया रिपोर्ट में योगेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि, 'नवंबर 2019 में नासा गया और वहां रिसर्च शुरू किया, लेकिन फरवरी 2020 में कोविड आ गया और नासा की लैब बंद हो गई। मुझे वर्क फ्रॉम होम करना था। जहां मैं रहता था वहां से 10 मिनट की दूरी पर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। वहां मुझे रिसर्च करने की अनुमति मिली और वहीं पर मैंने दुनिया की सबसे फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी की खोज की है। इसकी मदद से रॉकेट की लपटों से निकलने वाले नैनोपार्टिकल्स की स्टडी में मदद मिलती है।

फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से एक सेकेण्ड में एक करोड़ तस्वीरें ली जा सकती हैं।’ साइंटिस्ट योगेश्वर नाथ मिश्रा की बायोपिक बनाने की योजना बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट व ड्रामा टॉकीज के राजीव मिश्रा बना रहे हैं। राजीव कहते हैं, 'मैंने आईएएस अधिकारी गोविन्द जायसवाल की जिंदगी से प्रेरित फिल्म फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' में अभिनय किया था।

इस फिल्म से मुझे बहुत प्रेरणा मिली। मुझे भी ऐसी कहानियों की तलाश थी जिसने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल किया हो और ऐसी कहानियों से लोगों को प्रेरणा मिल सके। मैं खुद आजमगढ़ का रहने वाला हूं। मैंने योगेश्वर नाथ मिश्रा का संघर्ष और साइंटिस्ट बनने के सफर को बहुत ही करीब से देखा है। मुझे लगता है कि यह कहानी लोगों के बीच आनी चाहिए, ताकि लोगों को कुछ प्रेरणा मिल सके।'

*सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने कौशल विकास प्रतियोगिता में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मा

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । आजमगढ़ के सांसद व भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव " निरहुआ" ने ब्लॉक मुहम्मदपुर के परशुरामपुर बाजार स्थित पतिराजी देवी इंटर कॉलेज में परम इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में आयोजत कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ" ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि छात्रों की तरह छात्राओं को अच्छी व उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । कहाकि जो महिलाएं घर परिवार को अच्छी तरीके सम्भाल सकती हैं ,तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़कर परिवार समाज व देश को मजबूत कर सकती हैं। और इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं को 33% आरक्षण की शुरुआत की गई है जिसमें महिलाएं कुशल राजनीति करने के साथ देश को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

छांऊ परशुरामपुर नंदाव मार्ग को जो क्षतिग्रस्त हो गया था जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव द्वारा उसे मरम्मत कराने की मांग पर उसे मरम्मत कराने का वादा किया और कहाकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि इस तरह के सड़क नहीं बल्कि चमचमाती हुई सड़क होना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री का सपना है ।

जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने कहाकि जिस तरह से इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे मान व सम्मान दिया है मैं इस क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ रहूंगा। परम इंस्टिट्यूट के कार्यक्रम अधिकारी परमात्मा बेनबंसी ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 5 तक 12 तक के लगभग 600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था ,जिसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र तथा 40 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी ,गरीबों की मसीहा डॉ सुनील यादव ,जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ,डॉ जितेंद्र राय उर्फ चिंटू राय ,आकाश राय,चन्द्रशेखर सिंह विपिन,आलमगीर, विवेक सिंह,अमरीश अस्थाना, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ राजू लाल ,अरविंद यादव, राजेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विभूति सरोज,राम अवतार सरोज ,धर्मेंद्र यादव,सौरभ यादव आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ : पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर शादी का झांसा देकर तीन वर्ष करता रहा दुष्कर्म, शादी करने से आरोपी कर रहा इंकार

सन्तोष मिश्रा

 बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।अतरौलिया थाना क्षेत्र की शेरवा गांव निवासी एक पीड़िता ने बूढ़नपुर चौकी पुलिस को तहरीर दी है कि अम्बेडकर नगर के चकतारा थाना जहांगीर गंज गांव निवासी विपुल मिश्रा पुत्र शिव सरन मिश्र द्वारा शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से शारीरिक संबंध बनाया गया है।

 जब मेरे द्वारा शादी करने की बात कही गई तो विपुल मिश्रा द्वारा शादी करने से से इंकार कर दिया गया। पीड़िता ने पुलिस चौकी बूढ़नपुर को तहरीर दी है। पीड़ित वादिनी का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

पीड़िता के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा चौकी बूढ़नपुर पर घेराव भी किया गया। इस मामले मे बूढ़नपुर चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा ने बताया कि पीड़िता के तरफ से तहरीर दी गई है मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

*कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा राम भक्तों के ऊपर मुकदमा और उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।भारतीय जनता पार्टी लालगंज आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ी बंद फाइलों को खोलकर राम भक्तों के ऊपर मुकदमे दर्ज कर ,उनका उत्पीड़न कर करने।

तथा अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने , समाज में विद्वेश और घृणा फैलाने का दोषी मानते हुए,कर्नाटक सरकार को भंग कर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

उप जिलाधिकारी लालगंज को दिए गये ज्ञापन को महामहिम राजपाल उत्तर प्रदेश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को

प्रेषित करने की मांग की गई है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह एडवोकेट, योगेंद्र राय ,ओम प्रकाश सिंह जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू तथा राजेंद्र सिंह खन्ना ने कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा किया जा रहा हिंदू विरोधी राम भक्त विरोधी कार्य कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है ।कांग्रेस सरकारें हमेशा हिंदू विरोधी कार्य करती हैं । अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का कार्य करती हैं ।

जिससे समाज में विद्वेश तथा घृणा का भाव फैलता है ।हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कर्नाटक सरकार और कांग्रेस की सरकारों द्वारा किए जा रहे हिंदू विरोधी कार्यों की निंदा करते हैं और ऐसी कर्नाटक सरकार को भंग करने की मांग करते हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय,

नागेंद्र सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू ,राजेंद्र सिंह खन्ना, दिनेश सिंह, अशोक राय,अरुण सिंह अमिलिया, मिथिलेश सिंह,राजेश सिंह,सर्वेश राय, धीरेन्द्र सिंह,शिवेंद्र राय ,हरीयादव, आदि लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़ : रामभक्तों ने सठियांव बाजार में निकाली भव्य जनजागरण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।राम भक्तों ने शोभायात्रा सठियांव बाजार में अयोध्या राममंदिर से आये पूजित अक्षत एवं श्रीराम जी के रथ के साथ रामभक्तों ने सभी सनातनियों को राममंदिर का अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सठियांव स्थित हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा एवं आरती के1 साथ किया गया।

जिसके बाद रामभक्तों ने गाजे बाजे और जय श्री राम के जयकारे के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया कार्यक्रम के अंत में जिला संघचालक कामेश्वर जी ने कहा कि भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा उस दिन मेरा गांव मेरी अयोध्या का अभियान चलाया जायेगा और हम लोग हिन्दू समाज से आग्रह करते हैं कि अपने गांव के निकटवर्ती मंदिरों में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

शोभायात्रा में विशेष रूप से आरएसएस विभाग प्रचारक श्री सत्येंद्र जी, जिला संघचालक कामेश्वर जी,भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह,बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी उपस्थित रहे।राम मंदिर का रथ सठियांव भ्रमण के उपरांत सठियांव गांव, नासिरुद्दीनपुर,महुआ मदना समेत अनेकों गांवों में पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने अक्षत वितरण करते हुए निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, किशन मोदनवाल, मकरध्वज यादव, अनूप पांडेय, वेदप्रकाश पाठक, सुजल वर्मा, हरेंद्र मौर्या, कन्हैया पांडेय, रामबचन चौहान, अरविंद प्रजापति, अरुण राय, स्वतन्त्र सिंह मुन्ना, सोनू विश्वकर्मा, अरविंद कन्नौजिया, रवि सिंह, अखिलेश पांडेय, सौरभ पांडेय सोनू, अवनीश पांडेय, आदित्य मिश्रा, यश पाठक, अजय वर्मा, रोहित प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : माहुल नगर पंचायत के माहुल दे माई डीह बाबा स्थान पर भंडारा का हुआ आयोजन*

वी के यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के माहुल दे माई डीह बाबा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला। लोगों ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धलुओं का जोश इतना था कि ठंड पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। भक्तों ने परिवार के सुख समृद्धि की मन्नत मांगी।

नगर वासियों के सौजन से आयोजित उक्त भंडारा में क्षेत्र के दर्जनों गांव के श्रद्धालु की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी। लोगो ने माहुल दे माई डीह बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भजन गायन भी हुआ। भजन गायक भोला सोनी के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि हर वर्ष माहुल के माहुलदे माई डीह बाबा के स्थान पर नगर वासियों की सौजन्य से एक दिन पहले शुरू रामचरितमानस पाठ की समाप्ति पर हर वर्ष भजन कीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशु, सोहनलाल सोनी, आकाश अग्रहरि उर्फ गोलू, संतोष सोनी, अमित अग्रहरि, रवि मौर्य, शिवजी सोनी, रवि अग्रहरि, विकास मौर्य, पर्वत अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, गुलाब बिंद, अखिलेश सोनकर, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, तालुकदार यादव रमेश चंद्र अग्रहरि, महेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग रहे।

*आजमगढ़ : बीएलओ घर घर करेंगे 70 साल से ऊपर के मतदाताओं की पहचान , एसडीएम ने जगदीशपुर गांव से की अभियान की शुरुआत*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ ।फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के 70 साल से ऊपर के मतदाताओं का स्थलीय परीक्षण उनके घर जाकर बीएलओ करेंगे। इसकी शुरुआत एसडीएम फूलपुर के द्वारा जगदीशपुर गांव से की गई है।

फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर नियुक्त बीएलओ बुधवार से 70 साल से ऊपर मतदाताओं के घर पहुचेंगे। इसके लिए एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने अभियान की शुरुआत कर दी है। बीएलओ घर घर जाकर यह पता लगाएंगे कि क्या 70 साल से ऊपर का मतदाता अभी जीवित हैं अथवा नहीं।

यदि उनकी मौत हो गयी है तो फॉर्म 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट किया जाएगा। मतदाता सूची को पूरी तरह से ठीक किया जाएगा। एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि अगले तीन चार दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा।

जगदीशपुर गांव में मेरे द्वारा बूथ संख्या 344, 345, 346, 347 को खुद वाचन किया गया है। वैसे अभियान 12 जनवरी तक चलना है। लेकिन मेरा प्रयास है कि 5 जनवरी तक सभी बीएलओ यह कार्य पूरा कर लें।

*सरैया खुर्द में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया खुर्द गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में मंगलवार को बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से शाहगंज अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

सचिन 25 पुत्र शेषनाथ पांडेय निवासी शाहगंज जनपद जौनपर माहुल की तरफ से अंबारी की तरफ जा रहा था। शाम लगभग 5 बजे सरैया खुर्द गांव के पास अंबारी की तरफ से जा रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक लेकर गिर गया। युवक काफी दूर तक बाइक से घसीटते हुए सड़क पर गया। संयोग यह था कि युवक के हेलमेट लगा रखा था।

जिसके चलते सिर में चोट नहीं आयी और उसकी जान बच गयी है। जानकारी के अनुसार युवक बिलारमऊ , अंबारी में तेल न मिलने के कारण माहुल के पास रसूलपुर के पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भराकर वापस जा रहा था। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। किसी ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आयी। इस दौरान सड़क पर युवक तड़पता रहा। गिरने के बाद उसकी बाइक से सारा पेट्रोल भी गिर गया। जिसके लिए आया था वह भी नहीं मिला और घायल ऊपर से हो गया।

*आजमगढ़ : भीलमपुर छपरा गांव स्थित परशुराम बाबा मंदिर से 2 पीतल का घंटा हुआ चोरी, जांच में जुटी पुलिस*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव स्थित परशुराम बाबा स्थान पर बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में लगा दो पीतल का घंटा चोरी कर लिया गया।

जिसमें एक घंटा 53 किलो का और दूसरा 51 किलो वजन का था दोनों घंटा अज्ञात चोर काट ले गए ।जब सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा करने आए तो देखकर परेशान हो गए।

इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा बूढ़नपुर चौकी पुलिस को दी गई बूढनपुर चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा हमराह के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह मंदिर में घुसकर चोरों का मंदिर से घटा चुरा ले जाना बहुत ही शर्मनाक बात है।

इस बारे में बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

*प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव पदोन्नति कर बने लेखाकार*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। विकासखंड महाराजगंज में सहायक लेखाकार पद पर कार्यरत अखिलेश यादव पदोन्नति कर लेखाकार बन गए हैं। प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव के पदोन्नति पर सगे संबंधियों सहित मित्रों में हर्ष व्याप्त है।

मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ अखिलेश यादव ग्राम टहर किशनदेवपुर आजमगढ़ के निवासी हैं। इनकी पहली पोस्टिंग कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी आजमगढ़ में दिनांक 16 मार्च 2020 को हुईं थीं और बाद में इनका स्थानांतरण जुलाई 2021 में महराजगंज हो गया था। इनके द्वारा जहां भी सेवा दी गई इनके व्यवहार और कार्य के लोग मुरीद हो गये।

आखिरकार प्रतिभा के धनी अखिलेश यादव को नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन आंतरिक लेखा परीक्षा आदेश के क्रम में सहायक लेखाकार के पद से पदोन्नति कर लेखाकार बना दिया गया। एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किये। इस मौके पर नरसिंह यादव, अमित यादव, अमित चौबे हरीश चौबे इत्यादि लोग मौजूद थे।