*ट्रक ड्राइवरों व आटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन*
![]()
प्रयागराज।अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा जिला कमेटी प्रयागराज के नेत्रृत्व में आज तीसरे दिन गौहनिया मे ट्रक ड्राइवरों व आटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन।
केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में पुराने कानून के हिसाब से धारा 304 ए की जगह इन दुर्घटनाओं में ड्राइवर के लिए 10 साल की जेल और 7 लाख रुपए के जुर्माने के प्रावधान के विरुद्ध सैकड़ों नौजवानों, ट्रक ड्राइवरों, ऑटो चालकों ने गौहनिया मे सभा की और माँग उठाई की इस प्रावधान को रद्द किया जाए।
सरकार इस ड्राइवर विरोधी नई न्याय सहिंता कानून को वापस करने के बजाय अभी लागू न करने की बात की है जिससे ड्राइवरों मे बड़ा असंतोष है।
इसी क्रम मे संघर्ष के लिए एक मोर्चे का निर्माण किया गया मोर्चे का नाम वाहन चालक संघर्ष मोर्चा रखा गया।
पूर्व का तय गौहनिया मे जन सभा एवं रैली आयोजित किया गया इलाके के विभिन्न बाजारों में जनसभाएं करने की योजना बनाई जा रही है।
1 जनवरी को पुलिस ने एक टेंपो बिना किसी कारण के सीज़ कर लिया है और इस अभियान में उसे छुड़ाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। इस मसले पर उच्च अधिकारियों से भी बात की जाएगी।
इस कानून की वजह से बालू ढोने वाला काम बंद होने के कारण तमाम बालू व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित है और बालू मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।
प्रदर्शन में भाग लेने वालों मे मुख्य रूप से प्रमोद, अनिल, सूरज, पंकज, धीरज, अली, भोला, सदानंद, बबऊ पटेल, पेंटर,अंकित,विरेंद्र,कमलेश,गुलाब, डबलू, चंदन, मेराज, जुनैद, लोहा मिस्त्री, विजय, शिवशंकर,राहुल आदि ड्राइवर उपसथित रहे।
एआईकेएमएस महासचिव राजकुमार पथिक, सुरेश चंद्र, विनोद निषाद, संजय निषाद ड्राइवरों के समर्थन मे उपस्थित रहे।



Jan 05 2024, 10:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k