/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *किन्नर अखाड़ा ने माघ मेला में शिविर के लिए किया भूमि पूजन* Prayagraj
*किन्नर अखाड़ा ने माघ मेला में शिविर के लिए किया भूमि पूजन*

 प्रयागराज।किन्नर अखाड़ा माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड - संगम लोवर चौराहे पर शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन विधि विधान से किया । 

भूमि पूजन में उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि महाराज (टीना मा), प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी (छोटी गुरु) , प्रयागराज किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य महंत वैष्णवी नंद गिरि, महंत संजनानंद गिरि, शोभा, नैना सहित बड़ी संख्या में शिष्यों सहित पूजन किया। 

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि शिविर में पूजन, हवन, अन्नक्षेत्र सहित अन्य कार्यक्रम मकर संक्रांति से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा।

 महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि माघ मेला में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि सहित सभी महामंडलेश्वर, महंत, पीठाधीश्वर, महंत सहित सभी पदाधिकारी शामिल होंगे और इस दौरान महाकुंभ मेला प्रयागराज के तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। 

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बताया कि किन्नर संत माघ मेला में कल्पवास करते हुए सभी मुख्य स्नान पर्वों पर बड़ी संख्या में शिष्यों सहित गंगा और संगम स्नान करेंगे।

*ट्रक ड्राइवरों व आटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन*

प्रयागराज।अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा जिला कमेटी प्रयागराज के नेत्रृत्व में आज तीसरे दिन गौहनिया मे ट्रक ड्राइवरों व आटो चालकों का जोरदार प्रदर्शन।

केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में पुराने कानून के हिसाब से धारा 304 ए की जगह इन दुर्घटनाओं में ड्राइवर के लिए 10 साल की जेल और 7 लाख रुपए के जुर्माने के प्रावधान के विरुद्ध सैकड़ों नौजवानों, ट्रक ड्राइवरों, ऑटो चालकों ने गौहनिया मे सभा की और माँग उठाई की इस प्रावधान को रद्द किया जाए।

सरकार इस ड्राइवर विरोधी नई न्याय सहिंता कानून को वापस करने के बजाय अभी लागू न करने की बात की है जिससे ड्राइवरों मे बड़ा असंतोष है।

इसी क्रम मे संघर्ष के लिए एक मोर्चे का निर्माण किया गया मोर्चे का नाम वाहन चालक संघर्ष मोर्चा रखा गया।

पूर्व का तय गौहनिया मे जन सभा एवं रैली आयोजित किया गया इलाके के विभिन्न बाजारों में जनसभाएं करने की योजना बनाई जा रही है।

1 जनवरी को पुलिस ने एक टेंपो बिना किसी कारण के सीज़ कर लिया है और इस अभियान में उसे छुड़ाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। इस मसले पर उच्च अधिकारियों से भी बात की जाएगी।

इस कानून की वजह से बालू ढोने वाला काम बंद होने के कारण तमाम बालू व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित है और बालू मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

प्रदर्शन में भाग लेने वालों मे मुख्य रूप से प्रमोद, अनिल, सूरज, पंकज, धीरज, अली, भोला, सदानंद, बबऊ पटेल, पेंटर,अंकित,विरेंद्र,कमलेश,गुलाब, डबलू, चंदन, मेराज, जुनैद, लोहा मिस्त्री, विजय, शिवशंकर,राहुल आदि ड्राइवर उपसथित रहे।

एआईकेएमएस महासचिव राजकुमार पथिक, सुरेश चंद्र, विनोद निषाद, संजय निषाद ड्राइवरों के समर्थन मे उपस्थित रहे।

*युवा महोत्सव प्रयाग युवा कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न*

कोराव, प्रयागराज।। कोराव ब्लाक के रत्यौरा मोड़ मे युवा महोत्सव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।और हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी युवा महोत्सव को लेकर आज दोपहर 2:00 बजे सभी कार्यकर्ताओं के बीच प्रयाग युवा कल्याण समिति की बैठक में सुनिश्चित किया गया कि होने इस वर्ष युवा महोत्सव 22, 23, 24, जनवरी को रखा गया जिसमें इस वर्ष युवा महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष आसाराम मिश्र को बनाया गया।

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा ,पिंटू चौबे रामनरेश वर्मा, विजय बहादुर सिंह ,रामप्रवेश सिंह चौहान ,राहुल सिंह ,अमरेंद्र वर्मा, पवन चौधरी ,नरेंद्र कुशवाहा, दुर्गा सिंह ,अखिलेश कुशवाहा, और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे हैं।

*कोरांव महोत्सव में राजनेताओं सहित कलाकारों का रहा जमावड़ा*

कोरांव प्रयागराज। कोरांव महोत्सव के आखिरी दिन तिवारी बंधुओं एवं राहुल पण्डित के सुरों से पूरा पण्डाल झूम उठा। जैसे ही कार्यक्रम के स्टेज पर तिवारी बंधुओं ने भक्ति भजन से शुरुआत कर भाई भाई में अक्सर यह होता है गाना गाया पूरे पण्डाल में बैठे लोग तालियां तो बजाते नजर आए ही साथ में कुछ लोगों के भावनाओं में आंखों में आंसू भी छलक उठे।

 इसी के साथ राहुल पण्डित बम बम बोल रहा है काशी के भजन पर सभी दर्शकों को भी झूमाते देखे गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी एवं विशिष्ट अतिथि शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा विभिन्न गौरव सम्मान से लोगों को सम्मानित किया गया जैसे कोरांव गौरव के रुप में रहे लेफ्टिनेंट कर्नल आयुष पाण्डेय, समाज गौरव रहे स्वरूप रानी अस्पताल के सर्जन डाक्टर संतोष सिंह, शिक्षक गौरव डा.संतलाल मौर्य, पत्रकार गौरव श्यामाकांत तिवारी उर्फ बब्बन, कृषक गौरव धनंजय सिंह, खेल गौरव विकास यादव, और साहित्य गौरव रहे सुशील शुक्ला हर्ष।

 कोरांव महोत्सव में अतिथि के रूप में पधारे आचार्य हरेकृष्ण शुक्ल गुरु जी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द वह समय होगा जब प्रयागराज का परिदृश्य पूरी तरह से बदलकर विकास के आइने में चमकता दिखाई देगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता योगश शुक्ला ने सभी दर्शकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कराए जा रहे संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई और कार्यक्रम अध्यक्ष शशी द्विवेदी की खूब प्रशंसा भी किए। 

इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी, डाक्टर अनिल पाण्डेय, मिथिलेश शुक्ला, बृजेश तिवारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा, विमलेश पाण्डेय मुन्ना मासूम, सत्यम द्विवेदी सत्या, सुमित पाण्डेय, गणेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

*माघ मेला 2024 कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन*

प्रयागराज। माघ मेला 2024 कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण शिविर और मेला पुलिस लाइन का उद्घाटन आज प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के हाथों किया गया। 

इस अवसर पर उसके साथ सभी आला अधिकारी सहित मेले में ड्यूटी करने आए सभी अधिकारी मौजूद थे।

*कोरांव में सरहंगो का जलवा,नहीं डरते पुलिस और राजस्व प्रशासन से दबंग*

कोराव।प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र में इन दिनों भू अतिचारियों,अपराधियों के जलवे ही जलवे हैं। चाहे राजस्व अफसर और पुलिस अफसर कर्मी का विवाद सुलह कराया गया हो या न हो किंतु अपराधी मनबढ़ हो गए हैं। पीड़ितों की तो तहरीर ही नहीं दर्ज होती।

कोराव थाना क्षेत्र के खजुरी खुर्द निवासी सुखलाल विश्वकर्मा पत्रकार का पुश्तैनी मकान ढहने पर मरम्मत करने से नए पड़ोसी ने निर्माण कार्य तीन साल से रोक रखा,जिसकी शिकायत और न्यायोचित कार्यवाही के लिए तकरीबन उनत्तिस बार समपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस का चक्कर लगाया। अंततोगत्वा कई बार सरहगों ने तहसील और पुलिस टीम को खदेड़ दिया। किंतु वर्तमान तहसीलदार अजय संतोषी ने टीम गठित कर सीमांकन करा दिया। और सुलह समझौता भी लिखित रूप से करा दिया।

मजेदार बात तो यह है कि भू अतिचारी औरतों को आगे करके अफसरों से भिड़ जाते है। और राजस्व पुलिस बल मह महिला पुलिस बल सहित डर कर चले जाते रहे।

किंतु गत दिवस सुलह के बाद जब विश्वकर्मा मकान की मरम्मत करण कराने लगे तो भू अतिचारी सरहग निडर हो कर सात आठ फीट बन चुके मकान को दो जनवरी को ध्वस्त कर दिया। पीड़ित पत्रकार थाने रपट लिखाने गए किंतु केस नहीं दर्ज किया गया न ही मुलजिमान गिरफ्तार हुए। जबकि उक्त मकान प्रधान मंत्री आवास योजना का है। अपनी ही पुश्तैनी भूमि पर बना रहे हैं। किंतु कोई ऐसी ताकत जरूर है जो उक्त सरहांगों को प्रश्रय दे रहा है, जो दोनों को बरबाद करना चाहता है। पर पुलिस और तहसील की फरमान और फैसले को अतिचारी नहीं मानते।

कई ऐसे ग्राम सभाएं हैं जहा राजस्व टीम की सीमांकन को सरकारी जमीनों को ही कब्जा कर रखे हैं किंतु राजस्व और पुलिस टीम कुछ कर नहीं पा रही है। इस तरह योगी आदित्य नाथ जी की सरकार पर स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवालिया निशान जरूर लग रहे हैं। अपराध नियंत्रण का दावा खोखला साबित हो रहा है। कई ऐसी घटनाएं हैं जहां उचित कार्यवाही ही नहीं पुलिस करती अपराध को दबा दिया जाता है जो आगे एक शोला बन जाती है। खून खराबे में छोटे विवाद तब्दील हो जाते हैं।

*कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ*

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जनवरी 2024 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का प्रारंभ मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पाट पर प्रवेश लेने वाले एम ए हिन्दी के छात्र घनश्याम यादव को शुभकामनाएं दी। शिक्षार्थी जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने का इंतजार कर रहे थे। जनवरी सत्र से 6 नए डिप्लोमा कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से सम्बद्ध लगभग 1400 अध्ययन केंद्रों पर प्रारंभ की गई है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत तैयार कराए गए पाठ्यक्रमों से विश्वविद्यालय के छात्र लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी स्नातक, परास्नातक सहित महत्वपूर्ण विषयों में प्रवेश प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 तक संचालित की जाएगी।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि जनवरी सत्र से प्रारम्भ हुए नए डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक एंड एंटरप्रेन्योरियल बिजनेस मैनेजमेंट आदि प्रमुख हैं।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि जनवरी सत्र में 22 परास्नातक, 08 स्नातक, 28 डिप्लोमा, 52 सर्टिफिकेट एवं 14 जागरूकता कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। इस तरह विश्वविद्यालय ने जनवरी सत्र में 124 कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की है।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि सत्र जुलाई 2023-24 में कुल 71 हजार प्रवेश हुए थे और जनवरी सत्र में एक लाख का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं जिससे प्रवेशार्थी आसानी से सभी प्रविष्टियां पूर्ण कर सकें।

उन्होंने सभी अध्ययन केंद्र समन्वयकों को निर्देशित किया कि शिक्षार्थियों के प्रवेश फार्म को त्वरित गति से सत्यापित करते हुए विश्वविद्यालय भेजें जिससे उनकी पाठ्य सामग्री सही समय पर पहुंचाई जा सके। जिससे शिक्षार्थियों को सेमेस्टर प्रणाली की परीक्षाओं से पूर्व पढ़ाई का उचित अवसर प्रदान होगा।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए छात्रों का हित सर्वोपरि है। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को हर तरह की सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

विश्वविद्यालय स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से छात्रों को उनके विषय से संबंधित विद्वानों के लेक्चर मुहैया करा रहा है।

प्रारम्भ में प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जय प्रकाश यादव ने कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से*

प्रयागराज। उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर -2023 की परीक्षाएं प्रदेश के 163 केंद्रों पर आगामी 2 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो रही हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 4 केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं । परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया की परीक्षाएं 8 फरवरी तक संचालित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में प्रातः 10:00 से 1:00 बजे तक तथा शाम को 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिए गए हैं। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

प्रोफेसर सिंह ने बताया कि गोरखपुर रीजन में सबसे अधिक 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । इसके अतिरिक्त प्रयागराज रीजन में 24, वाराणसी रीजन में 22, अयोध्या रीजन में 17, आजमगढ़ रीजन में 15, लखनऊ रीजन में 14, कानपुर और आगरा रीजन में 11, झांसी रीजन में 7, मेरठ रीजन में 6, गाजियाबाद रीजन में 3 तथा बरेली रीजन में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय जेल बंदियों की शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। इस बार दिसम्बर सत्र की परीक्षा में प्रदेश में 4 केंद्रीय कारागारों प्रयागराज, गाजियाबाद, अयोध्या तथा बरेली केन्द्रीय कारागार में जेल बंदियों को परीक्षा दिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत इस बार परीक्षा कक्ष के अंदर केंद्र प्रभारी के अतिरिक्त अन्य सभी का मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि प्रदेश में किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो, परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सहायता पटल स्थापित किया गया है। परीक्षा केंद्रों के समीप पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया गया है।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सिंह ने आज परीक्षा नियंत्रक, अन्य अधिकारियों एवं क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों के साथ बैठक करके परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*दारागंज से श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अक्षत कलश यात्रा निकाली गई*

प्रयागराज। आज विश्व हिन्दू परिषद त्रिवेणी नगर प्रयागराज द्वारा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ त्रिवेणी नगर की देखरेख में राधा रमण इंटर कालेज दारागंज से श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।अयोध्या में पूजित अक्षत को घर घर पहुंचाने हेतु पूरे देश में अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती पूजन पूज्य संत महंत स्वामी यमुनापुरी जी महाराज ने कर शुरुआत किया।

    

यात्रा मोरी, मीरागली, दारागंज जी टी रोड, निराला मार्ग, बक्सी तिनमुहानी फुलवरिया रोड होते हुए पुनः राधा रमण इंटर कालेज के पास समाप्त हुआ। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के पदाधिकारी संजीव ओझा, नगर कार्यवाह डॉ सुनील वर्मा, अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला, चतुर्वेदी जी महामंत्री, राजीव सिंह, पार्षद अनुपमा पांडेय, मेज़र सुनील निषाद, तीर्थराज पांडेय, नीलम शुक्ला प्रमुख, मृणाली मिश्रा, मुन्नी पांडेय, अन्नपूर्णा मिश्रा, राकेश मिश्रा,वी पी शुक्ला शासकीय अधिवक्ता, विकास केलकर, अन्नू निषाद, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, रोहित यादव, रवि निषाद, शिल्लू गिरी, पंकज शुक्ला, श्रीकृष्ण शुक्ला शामिल रहे।

*अयोध्या में आज की रात एक बजे से बंद हो जाएगा लखनऊ गोरखपुर हाइवे नंबर 27*

लखनऊ।30 दिसंबर को लगभग 11:15 बजे, प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे तथा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसे देखते हुए अयोध्या में सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन निम्नवत लागू होगा।

वाह्य जनपद यातायात डायवर्जन

29/30.12.2023 को रात्रि 01.00 बजे से समय 16.00 बजे तक

1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

2. जनपद गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

3. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरीयागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बन्दोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

4. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोषाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

5. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासोपुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्षगंज, बछरावां, षिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

6. आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

7. सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

8. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

9. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

10. रायबरेली से आने वाले वाहनों हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

11. लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

12. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।