/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz उत्पाद विभाग ने नीमडीह में छापेमारी कर अबैध शराब के फैक्टरी का उदभेदन किया saraikela
उत्पाद विभाग ने नीमडीह में छापेमारी कर अबैध शराब के फैक्टरी का उदभेदन किया

सरायकेला : उत्पाद अधीक्षक सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एवम संबंधित थाना नीमडीह ने सयुंक्त छापामारी कर नीमडिह थानांतर्गत ग्राम बनडीह में अवैध विदेशी शराब का संचालित विनिर्माणशाला का उदभेदन किया।

इस दौरान उत्पाद विभाग ने

50 पेटी black tiger whisky brand and Mc dowel No1 total 450 ltr लगभग तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया।

घटनास्थल से दो अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है ।

Fl 450 ltrs

दो मोटरसाइकिल साथ में जब्त।

भारी मात्रा में भिन्न भिन्न ब्रांड का खाली बोतल, डक्कन,लेबल, कॉर्क, EAL आदी बरामद कर अग्रतर उत्पाद कारवाई की जा रही है।

सांसद गीता कोड़ा पहुंची छ:मृतको के परिजनों से मिलने संवेदना जताया,हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

सरायकेला : आदित्यपुर बाबा कुटी के नव वर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मरे गए छ:युवको के परिवार से मिलने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बाद सांसद गीता कोड़ा भी कांग्रेस जनों के साथ पहुंची, जहां इन्होंने मृत युवाओं के परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया.

सांसद गीता कोड़ परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया. सांसद ने घटना के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि 1 जनवरी को हुए इस हृदय विधायक घटना से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं, कांग्रेस पार्टी की भी संवेदना परिजनों के साथ है, सांसद ने कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा प्रावधान के तहत होगा उसे मृतक के परिजनों को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा,

इसके अलावा सांसद ने निजी स्तर पर भी सहायता प्रदान किए जाने की बात कही। वहीं सड़क दुर्घटना को लेकर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समेत परिवहन विभाग को पर्व त्योहारों के दौरान विशेष तौर पर चौकसी बरतनी चाहिए, इन्होंने कहा कि सरकार को बेहतर परिवहन व्यवस्था स्थापित करने को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी परिवहन विभाग को तैयारी करनी चाहिए क्योंकि पर्व त्योहारों के समय अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, इस मौके पर संसद गीता कोड़ा के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोनू झा, रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी ,राहुल यादव,कुणाल राय, वैजयंती बारी, रानी कलुण्डिया आदि उपस्थित थे.

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 14 जनवरी से पांच दिन लगने वाले जयदा मेला को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने की बैठक

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आगामी 14 जनवरी से पांच दिन लगने वाले प्राचीन कालीन जयदा मेला के नाम प्रसिद्ध मेला को लेकर गुरुवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री महतो ने कहा कि जयदा मेला के दौरान पुलिस प्रशासन की भारी मात्रा में तैनाती रहेगी , टाटा रांची हाईवे एन एच 33 स्थित जयदा पुलिया के दोनों और ब्रैकेटिंग लगाया जाएगा।

लाखो श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एंबुलेंस, स्वास्थ्य विभाग के टीम की व्यवस्था प्रशासन की रहेगी।

मेला की चारो ओर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा और पैनी नजर होगा । इस बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ कीकू महतो, जयदा मंदिर के मंदिर महंत केशवानंद सरस्वती ,तालेश्वर रविदास, राकेश गोप, सीओ प्रणव अम्बष्ट, प्रमुख रामकृष्ण महतो, सुरेश खेतान, हिकीम महतो, बनू सिंह, खगेन महतो, ओम लायक, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :एक्शन प्रोग्राम के तहत 133 बटालियन केंद्र मतकमडीह में सीधा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बांसा पंचायत स्थित 133 बटालियन मतकमडिह में कमांडर अमित कुमार के अगुवाई में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों,खिलाड़ी, किसान के बीच उक्त सामग्री का भी वितरण किया गया, कार्यक्रम के माध्यम से सीआरपीएफ का उद्देश्य ग्रामीणों के सुरक्षा के साथ साथ गांव के विकाश करना है।

एक दर्शक था चौका थाना क्षेत्र में हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक का दहस्त था। जो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता पुलिस ओर आम नगरिक की

दूरी को कम करते हुए, कोई कार्यक्रम करने के दौरान इस क्षेत्र के लोगो को पुलिस ओर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच विश्वास बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर लोगो के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आए ग्रामीणों पुरुष ओर महिलाओं के बीच साड़ी, मछड़दनी छाता,किसानों को कुदाल, खुरपी,आदि गांव के प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से युवाओं को खेल सामग्री फुटबॉल, वॉलीबॉल ,क्रिकेट सामग्री, स्कूल के छात्राओं को बैंग, पेन,पेंसिल, किताबें और पठन-पाठन की अन्य सामग्रियों भी वितरित की गई।

कार्यक्रम दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए 133 बटालियन कमांडेट अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीणों के बीच जागरूकता एवं हमारे प्रति विश्वास को बढ़ाने के लिए किया गया । उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत जानकारी एवं योजना से लाभान्वित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है।

कार्यक्रम पर उपस्थित ग्रामीण एवं अतिथियों से अपील करते हुए कहा नक्सलियों को अपने घर,गांव में पनाह न दे यदि ऐसे लोग गांव में आते हैं तो सीआरपीएफ को सूचना दें।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का उद्देश्य है समाज के युवाओं एवं समाज के कमजोर वर्गो को विकसित करना,समाज से जोड़ना एवं जनता की मदद करना । जिससे आम जनताअधिक से अधिक लाभान्वित हो तथा सरकार के प्रति आम जनता में विश्वास पैदा हो,साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी को आभार व्यक्त किया गया। सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करना एंव ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ विकास का वादा से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी ।

इस मौके पर सीआरपीएफ के संदीप द्विवेदी 2 कमान अधिकारी, शशि भूषण , सहा० कमा० मतकमडीह पंचायत के मुखिया श्री सुखलाल माझी , सरपंज श्री बिरेंद्र सिंह के साथ साथ संवाय के सभी जवान व कई जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

अपडेट: ड्राइव के दौरान कुएं में गिरे हाथी को 15 घंटा बाद भीकुआं से नही निकाला जा सका,घायल हाथी की चिंघाड़ने की आवाज अभी भी गूंज रही है

सरायकेला : कोल्हन के चांडिल वन क्षेत्र में आंडा गांव में चौका थाना क्षेत्र के पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने दौरान एक हाथी सूखे कुआ में गिरा ।घटना रात्रि 10 बजे के आसपास की है।

हाथी रातभर आपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिघड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।

यह घटना बुधवार की शाम 7 बजे आसपास नीमडीह थाना क्षेत्र के अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सामने सरकारी पुरानी सिंचाई कुआ में घटी।

गिरने वाला हाथी बच्चा है जो गंभीर रूप में घायल हो गया है। सुबह 10 बजे जेसीपी द्वारा खुदाई जारी रखा जो 15 घंटो से वन विभाग प्रयास में लगने के बावजूद घायल हाथी को समतल जगह ला नही पाए ।

एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी के चिंघाड़ने से पूरा माहौल अस्त व्यस्त सा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी की अनदेखी के कारण यह घटना घटी।

हाथी की झुंड को दलमा सेंचुरी एवं अयोध्या जंगल ले जाने में विभाग की लाफरवाही बरती गई है।

हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहा है । चौका के पालना टीम द्वारा हाथी की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबेड़ा जंगल की ओर खदेड़ जा रहा था ।उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया था ।ग्रामीणों के माने तो भूखा हाथी साथ ही घायल भी है।

आज सुबह से चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा दो जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है ।लेकिन 15 घंटो बीत जाने के बाद घायल हाथी को रेस्क्यू टीम अबतक निकलने में असफल रही। दो जेसीपी कार्य करने के दौरान एक जेसीपी खराब हो गया ,सैकड़ो ग्रामीण घायल हाथी को देखने पहुंच गए हैं। वन विभाग द्वारा हाथी को पानी भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया है । घायल हाथी विवश और लाचार है।

सरायकेला ब्रेकिंग: हाथी को ड्राइव करते समय एक हाथी गिरा कुएं में, हाथी घायल,वन विभाग जुटे रेस्क्यू में

कोल्हना के चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने दौरान एक एक छः फिट का हाथी सूखे कुआ में गिरा ।रातभर हाथ आपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिहड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।

घटना अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआ के पास घटी। कुआं में 20 फीट नीचे , छः फिट का हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा। इस घटना में हाथी गंभीर रूप में घायल हो गया है। 

एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी का चिंघाड़ने से ग्रामीण दहशत में आ गए।

 हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहे हैं । जिसे जयराम महतो चौका पालना टीम द्वारा गजराज की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ रहा था ।उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।आज सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है ।सैकड़ो ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं।

सरायकेला ब्रेकिंग: हाथी को ड्राइव करते समय एक हाथी गिरा कुएं में, हाथी घायल,वन विभाग जुटे रेस्क्यू में

कोल्हना के चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने दौरान एक एक छः फिट का हाथी सूखे कुआ में गिरा ।रातभर हाथ आपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिहड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।

घटना अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआ के पास घटी। कुआं में 20 फीट नीचे , छः फिट का हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा। इस घटना में हाथी गंभीर रूप में घायल हो गया है। 

एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी का चिंघाड़ने से ग्रामीण दहशत में आ गए।

 हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहे हैं । जिसे जयराम महतो चौका पालना टीम द्वारा गजराज की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ रहा था ।उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।आज सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है ।सैकड़ो ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं।

मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के 121वीं जंयती पर किया गया नमन


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत नारगाटांड़ जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में बुधवार को मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 121वीं जयंती मनाई गई। 

इस अवसर पर झारखंड आंदोलन के पुरोधा, महान हॉकी खिलाड़ी और प्रखर राजनीतिज्ञ मारांग गोमके को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति नीमडीह इकाई की ओर से आयोजित जयंती समारोह में सुबह उनकी प्रतिमा के समक्ष आदिवासी परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना किया गया। 

इसके बाद अतिथियों ने बारी-बारी से प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज में नशाबंदी और भावी पीढ़ी के लिए उच्च शिक्षित समाज निर्माण पर जोर दिया।

जयपाल सिंह मुंडा सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा कि मारांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा भारतियों, आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता और जाने-माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद और 1925 में आक्सफोर्ड ब्लू का खिताब पाने वाले एक मात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। 

संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के प्रवक्ता सुधीर किस्कू ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके आदर्शो पर हमें चलने की आवश्यकता है। 

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी ने कहा कि महान नेता, स्वप्नद्रष्टा आदिवासी लेखक, खिलाड़ी, कुशल संगठक, वैचारिक सिद्धांतकार के रूप में मारांग गोमके का योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। समाजसेवी कुसुम कमल सिंह ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमिट छाप छोड़ी और संपूर्ण आदिवासियों का नेतृत्व किया।

जागरूक होकर काम करने की जरूरत

जयंती समारोह के संबोधित करते हुए मानिक सिंह सरदार ने कहा कि मारांग गोमके के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्र के लोगों को अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक होकर गांव व समाज के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आयोजित मुंडारी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके पूर्व मंगलवार को मारांग गोमके की स्मृति में सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब के अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार के संचालन में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जयंती समारोह की अध्यक्षता जयराम सिंह सरदार ने किया, जबकि संचालन निरंजन सिंह ने किया। 

इस अवसर पर सुधीर किस्कू, कुसुम कमल सिंह, जयदेव सिंत पातर, दुलाल सिंह, असित पातर, विश्वनाथ सिंह, दिगंबर सिंह, श्यामल सिंह, हरेकृष्ण सिंह, अरूण सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एम आई जी काली पूजा कमेटी द्वारा 7 जनवरी को लिट्टी पार्टी का आयोजन स्थगित


सरायकेला : एमआईजी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि  कमेटी द्वारा 7 जनवरी को लिट्टी पार्टी का आयोजन स्थगित कर दिया है. 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा थे. इस लिट्टी पार्टी को एक जनवरी को सड़क हादसे मे मारे गए छह युवक की वजह से स्थगित कर दिया गया है.इस कार्यक्रम के लिए 1000 कार्ड बांटे गए थे. 

इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह, पटना से अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक बिरंची नारायण, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत महतो आदि आने वाले थे.

आदित्यपुर के छह युवकों की मौत से समूचा आदित्यपुर शोक मे है.

 ऐसे में कमेटी ने तत्काल सभी प्रकार के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है.कमेटी आदित्यपुर की एक सामाजिक संस्था भी है.हमने कोरोनाकाल में भी 85 क्विंटल चावल वितरण किया था.अपने कोषाध्यक्ष की मृत्यु के उपरांत आज तक उनके बच्चों को पढ़ा रही है.एक जनवरी की घटना से कमेटी अत्यंत दुखी है. हमलोग सभी परिवारों से जाकर मिलेंगे.चेयरमेन समरेंद्र प्रताप सिंह,कोषाअध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

चांडिल अनुमंडल के PLV कार्तिक गोप द्वारा गरीब और असहाय विधवा महिला को जागरुकता और जानकारी दी गई


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ प्रखण्ड़ अनतर्गत ग्राम हेड़ेमुड़ी गाँव में पहुंच कर चांडिल अनुमंडल के PLV कार्तिक गोप द्वारा उन ग्रामीणों के बीच गरीब और असहाय विधवा महिला को जागरुकता और जानकारी देते हुए बताया गया।

विधिक सहायता केन्द्र ईचागढ प्रखण्ड़ कार्यालय में आवेदन देने को कहा साथ ही उन गरीब अनाथ 6 बच्चों से मिला और महिलाओं को कहा प्रयोजन एवं पालन पोषण योजना से लाभ लेने को कहा गया।