गांडेय सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी अनुशंसा
रांची : सियासी गहमागहमी के बीच खाली हुई गांडेय सीट पर उप चुनाव कराने की अनुशंसा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेज दी है।
सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर, 2023 को दिया था इस्तीफा
29 दिसंबर, 2019 को सरकार का हुआ था गठन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड विधानसभा की अधिसूचना की प्रतिलिपि के साथ यह अनुशंसा भेजी है। अब चुनाव आयोग तय करेगा कि गांडेय विधानसभा सीट पर उप चुनाव कराया जायेगा या नहीं।
स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने एक जनवरी को इस्तीफा मंजूर कर लिया था, जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने लेटर जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि गांडेय विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होने पर संशय बरकरार है। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार तय समय से एक साल पहले खाली हुए विधानसभा सीट पर उप चुनाव नहीं होगा।
29 दिसंबर, 2019 को सरकार का हुआ था गठन
हालांकि, यह विधानसभा गठन की तारीख या सरकार के गठन की तारीख इन दोनों में से कौन सा मान्य होगा इस पर स्पष्ट वर्णन नहीं है।
CM हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में 29 दिसंबर, 2019 को सरकार का गठन हुआ था लेकिन पंचम विधानसभा का गठन छह जनवरी, 2020 को हुआ था।
इस लिहाज से सरकार गठन की तारीख से खाली हुई गांडेय सीट एक साल के अंदर आती है जबकि पंचम विधानसभा की तारीख से देखें तो एक साल से अधिक का समय होता है। ऐसे में उप चुनाव कराने को लेकर अंतिम फैसला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है।
Jan 04 2024, 18:59