*कोरांव महोत्सव में राजनेताओं सहित कलाकारों का रहा जमावड़ा*
कोरांव प्रयागराज। कोरांव महोत्सव के आखिरी दिन तिवारी बंधुओं एवं राहुल पण्डित के सुरों से पूरा पण्डाल झूम उठा। जैसे ही कार्यक्रम के स्टेज पर तिवारी बंधुओं ने भक्ति भजन से शुरुआत कर भाई भाई में अक्सर यह होता है गाना गाया पूरे पण्डाल में बैठे लोग तालियां तो बजाते नजर आए ही साथ में कुछ लोगों के भावनाओं में आंखों में आंसू भी छलक उठे।
इसी के साथ राहुल पण्डित बम बम बोल रहा है काशी के भजन पर सभी दर्शकों को भी झूमाते देखे गए। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी एवं विशिष्ट अतिथि शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई द्वारा विभिन्न गौरव सम्मान से लोगों को सम्मानित किया गया जैसे कोरांव गौरव के रुप में रहे लेफ्टिनेंट कर्नल आयुष पाण्डेय, समाज गौरव रहे स्वरूप रानी अस्पताल के सर्जन डाक्टर संतोष सिंह, शिक्षक गौरव डा.संतलाल मौर्य, पत्रकार गौरव श्यामाकांत तिवारी उर्फ बब्बन, कृषक गौरव धनंजय सिंह, खेल गौरव विकास यादव, और साहित्य गौरव रहे सुशील शुक्ला हर्ष।
कोरांव महोत्सव में अतिथि के रूप में पधारे आचार्य हरेकृष्ण शुक्ल गुरु जी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द वह समय होगा जब प्रयागराज का परिदृश्य पूरी तरह से बदलकर विकास के आइने में चमकता दिखाई देगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता योगश शुक्ला ने सभी दर्शकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कराए जा रहे संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई और कार्यक्रम अध्यक्ष शशी द्विवेदी की खूब प्रशंसा भी किए।
इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी, डाक्टर अनिल पाण्डेय, मिथिलेश शुक्ला, बृजेश तिवारी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवध कुशवाहा, विमलेश पाण्डेय मुन्ना मासूम, सत्यम द्विवेदी सत्या, सुमित पाण्डेय, गणेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 04 2024, 18:10