/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png StreetBuzz *संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया* Ambedkarnagar
*संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया*

अंबेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला इब्राहिम पुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फूलपुर से जुड़ा हुआ है, जहाँ बीती रात रवि वर्मा पुत्र वृजनाथ वर्मा उम्र करीब 20 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती लाश मिली।मृत युवक चकुआपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था।

बताया जाता है कि पिता वृजनाथ की मृत्यु के बाद परिवार में इकलौती सन्तान होने के नाते रवि पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी ।घर मे माँ की देखरेख की जिम्मेदारी और साथ में पैसे की जरूरत को पूरा करने की जिम्मेदारी थी।युवक मजबूरी में गाँव के नजदीक चकुआपुर में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करने लगा जहाँ बीती रात उसकी लाश फाँसी के फंदे पर झूलती हुई मिली ।घर में अकेली रह रही माँ का रो रो कर बुरा हाल है ।

वहीं दूसरी तरफ घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही चकुआपुर में पुलिस घटना स्थल पर जा कर युवक को परिवार के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लाश मरच्यूरी में रखी है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। वहीं जन चर्चा है कि प्रेमिका से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या कर लिया।

*कड़ाके की ठंड के मद्देनजर डीएम ने स्कूल बंद करने के दिए आदेश*

अंबेडकरनगर । जनपद में बढ़ रही कड़ाके की ठंड और खराब हो रहे मौसम के मद्देनजर डीएम ने इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।बढ़ी हुई ठंड और गलन के चलते लोग जहां घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं वहीं बारिश की संभावना ने भी मौसम की मुश्किलों के और बढ़ाने का काम किया है।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिले के सभी बोर्डों के इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है इस दौरान सभी शिक्षण कार्य बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से संबंधित पूर्व निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षाएं चलती रहेंगी।

*कलियुगी बेटे की काली करतूत, फरसे से मां पर हमलाकर किया घायल, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही अस्पताल में*

अंबेडकर नगर।कलयुगी बेटे ने मां पर फरसे से ताबड़तोड़ हमला किया,हमले में मां गंभीर रूप से घायल होकर जीवन और मौत के बीच जूझ रही है।इस घटनाक्रम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव में हुई इस दुर्दांत घटना में रूपनारायण नाम के युवक ने अपनी माता फूलमती पर फरसे से हमला बोला।

हमले में मां को शरीर के विभिन्न स्थानों पर गंभीर चोटें आई हैं। लहू लुहान महिला को लेकर स्थानीय लोग जहांगीरगंज सीएचसी पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल और उसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां महिला जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही।

स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि कलयुगी कपूत अपनी शादी तय न किए जाने को लेकर अपनी मां से नाराज था और इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा किया करता था और आज इस घटना को अंजाम दे डाला।वही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*विख्यात शायर पद्मश्री अनवर जलालपुरी को भाव भीनी तरीके से किया याद*

अंबेडकर नगर। विख्यात शायर पद्म अनवर जलालपुर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सामाजिक संस्था कलम कबीला द्वारा जलालपुर के मदरसा फैज़ाने अज़ीज़ी मे पदम अनवर जलालपुर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी उपलब्धियों और विचारधारा पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्ने अब्बास गुलशन ब्रदर्स और फैज़ मोहम्मद द्वारा की गई। मंच संचालन मशहूर शायर अकरम जलालपुरी ने किया।साहब इस प्रोग्राम मे आये हुये सायरो ने अनवर जलालपुरी को याद कर अपने कलाम पेश किये कलम कबीला संस्थापक मोहम्मद अज़ीम ने पद्मश्री अनवर जलालपुरी को याद करते हुए कहा कि गीता का उर्दू में अनुवाद करने वाले अनवर साहब एक बेहतरीन मंच संचालक और शायर होने के साथ साथ बेहतरीन इंसान थे।

कलम कबीला अध्यक्ष समाजसेवी मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि अनवर साहब अपनी शायरी के जरिये हमेशा हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम देते रहे। लोगो को संबोधित करते हुए उस्ताद रफील्लाह अंसारी साहब ने कहा कि अनवर साहब के साहित्य में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने उर्दू को संस्कृत मे ट्रांसलेट करके दिखाया है।इनको साल दर साल याद किया जाता रहेगा।

इस दौरान हिन्द एजुकेशनल ट्रस्ट अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब, मक़सूद आलम,मोहम्मद ओसामा,मोहम्मद अक़दस, मोहम्मद अहमद बबलू,फैज़ शेख,सहेनशाह आलम,प्रिंस सहेजादा फरहान,मास्टर सादात, डॉ मोहम्मद असद,साबिर जलालपुरी,डॉ ज़ीशान हैदर आदि लोग मौजूद रहे।

*वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष ने भिजवाया अस्पताल*

अंबेडकर नगर।वाहन की टक्कर से घायल पड़े बाइक सवार को गश्त के दौरान गुजर रहे सम्मनपुर थानाध्यक्ष ने घायल को एंबुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर की तरफ से आ रहा कटका थाना क्षेत्र के चितई पट्टी गांव निवासी गोलू जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी चौराहे से कुछ दूर पहले एक गन्ना लदी ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था।गश्त के दौरान गुजर रहे सम्मनपुर एसओ दीपक सिंह रघुवंशी ने देखा तो एंबुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया साथ ही घटना की बाबत कटका थानाध्यक्ष यदुवेन्द्र सोनकर को भी अवगत कराया।

सम्मनपुर थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी की इस गुडवर्क के लिए क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।

*मानसिक दिव्यांग महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल*

अंबेडकर नगर।अंबेडकर नगर एसपी द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवम सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य के पर्यवेक्षण और मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मानसिक अक्षम महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता पाई है।

पुलिस के दावे के अनुसार आरोपी मुस्ताक पुत्र स्व सकूर निवासी बैरागल,थाना मालीपुर,जनपद अंबेडकर नगर को मुखबिर की सूचना पर मालीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।उप निरीक्षक हवलदार सिंह यादव कांस्टेबल अंकित यादव द्वितीय तथा प्रवीण यादव द्वितीय पुलिस टीम में शामिल रहे।

विदित हो कि बीते शनिवार को मानसिक रूप से दिव्यांग एक महिला से छेड़खानी और अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस नेआरोपी के विरुद्ध मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था।

*नौजवान समाजसेवी ने शहर में बने नेकी की दीवार,क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

अंबेडकर नगर।दिसंबर के महीने की शुरुआती सर्दी से लेकर कड़ाके की ठंड का मौसम तमाम लोगों के लिए जीवन गुजार करने की चुनौती लेकर आता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण होता है,जिनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं होती यानी जो लोग अपने लिए खाने-पहनने तक का इंतजाम नहीं कर पाते, उनके लिए ठंड अनेक मुश्किलों को साथ लेकर आती है।

ऐसे ही बेसहारा लाचार लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सहयोग फाउंडेशन और केयर इंडिया फाउंडेशन द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार का क्षेत्राधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।जलालपुर नगर के यादव चौराहे पर बनाई गई इस दीवार के उद्घाटन के अवसर पर सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह,केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी,पूर्व सभासद आशाराम मौर्य,दिलीप यादव साधु, सप्रिय गोयल समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

इस मौके पर क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने सक्षम लोगों से गरीब बेसहारा और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। वही केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इसहाक अंसारी ने लोगों से नए पुराने कपड़ों के दान की गुजारिश की।

उन्होंने यह भी कहा कि समाज के समृद्ध तबके को वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

*दलित सभासद की पिटाई मामले में पांच दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बीजेपी नेता का पीटते हुए वीडियो वायरल*

अम्बेडकरनगर- बीजेपी नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जबरदस्त सियासी हलचल के बीच आखिरकार अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। बसखारी थाने की पुलिस ने पांच दिन बाद केस दर्ज किया है। सभासद विनोद भारती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।मारपीट और एससीएसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि चैयरमैन ओमकार गुप्ता ने बोर्ड की बैठक के दौरान सभासद विनोद भारती को पीटा था। पिटाई करते हुए ओमकार गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

*तीन के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई, पुलिस ने पिटवाई डुग्गी*

अंबेडकर नगर- अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश अनुसार कटका पुलिस द्वारा तीन के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्रवाई अमल में लाई गई।

कटका थानांतर्गत दिनकरपुर पाभीपुर निवासी रिंकू मौर्या,अजमलपुर निवासी आशुतोष यादव और शैलेश के विरुद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों से संबंधित इन तीनों आरोपियों को दो माह के लिए जिला मदर किए जाने की न्यायालय के आदेश की मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा किया गया। आदेश के साथ साथ आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग रहा।

*तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के कार्यक्रम में एमएलसी ने किया सैकड़ों कारसेवकों का सम्मान*

अंबेडकर नगर- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लो लेकर श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन के दशक में कार सेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राम भक्तों को तमसा श्रेष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी द्वारा सम्मानित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव तथा टीम द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ के साथ शुरुआत हुआ।

एमएलसी ने लोगों को संबोधित करते हुए श्री रामजन्मभूमि आंदोलन में किए गए बलिदान को याद किया और मौजूदा सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए रामकार्य में हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान आरएसएस जिला प्रचारक शैलेंद्र आदि को सम्मान पत्र अंग वस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव के संयोजन में एमएलसी हरिओम पांडेय समेत ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जगदीश, सुरेंद्र सिंह ,ओमप्रकाश वर्मा, राम प्रकाश यादव, घनश्याम दास, डॉक्टर डीएन मिश्रा, परमानंद सैनी, बेचन पांडे, पंकज हलदर, बृजेश सिंह ,रामलाल देवर्षि आदि कारसेवकों को अंग वस्त्र पहनकर तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान आलोक बाजोरिया, प्रवीण अग्रहरि, केसरी नंदन त्रिपाठी, गणेश प्रसाद, देवनारायण मिश्रा, संजीव मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, देवेश मिश्र, गोविंद लाल गौड,विकाश निषाद, अभिनव मिश्र, अजीत निषाद,अमित गुप्त, बाबूराम गुप्ता समेत आदि मौजूद रहे।