सीएम आवास में गठबंधन दलों के विधायको की बैठक समाप्त, सभी ने एक स्वर में कहा सरकार में सब कुछ ठीक है
रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में गठबंधन दलों के विधायको की बैठक हुई। इस बैठक में सत्ताधारी दल के 37 विधायक पहुंचे हैं। विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, दीपिका पांडे सिंह, लॉबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा बैठक में शामिल नही हुए। लेकिन बताया जा रहा है कि ये लोग वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित थे। जिसमे कांग्रेस कोटे से मंत्री बना गुप्ता, मंत्री बादल पत्र लेख ,मंत्री आलमगीर आलम शामिल है, वही विधायकों की बात करें तो कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, राजेश कश्यप, विक्सल कोंगाडी सहित तमाम कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के हवाले से खबरें मिल रही है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने तमाम विधायको और मंत्रियों को यह साफ कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।
हर हाल में वह आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। वही बैठक खत्म होते ही सीएम आवास से बाहर निकले सभी विधायक और मंत्रियों ने कहा कि हेमंत सोरेन इस्तीफा नही देंगे मुख्यमंत्री थे और बने रहेंगे। हर स्थिति में हम सभी विधायक हेमंत सोरेन की सरकार के साथ है।
वही इस बैठक में आए सरफराज अहमद ने इस्तीफे के सवाल पर कहा की पार्टी की इसकी जरूरत थी। जिस वजह से इस्तीफा देना पड़ा।
Jan 04 2024, 09:54