हिट एंड रन के नया कानून के खिलाफ आज दूसरे दिन भी वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, मेन रोड को जामकर यातायात को किया बाधित
मुजफ्फरपुर :- जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया है। नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा की इस कानून से ड्राइवरों का बहुत नुकसान है।
ड्राइवरो ने बताया की गरीबी कारण हम लोग ड्राइवर बने और ड्राइवरिंग कर अपने बाल बच्चे को पालन पोषण कर रहे हैं।उसमे में भी सरकार ने एक काला कानून लगा दिया जिसमे एक दुर्घटना होने पर सात लाख की जुर्माना और दस साल की सजा और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को इलाज करवाने के बाबजूद पांच साल का साजा का प्रावधान किया गया है।
कहा कि चार से पांच हजार के पगार पर ड्राइवरिंग करते हैं तो सात लाख जुर्माना कहां से भर पायेंगे। वही अगर दस साल की सजा होगी तो मेरे बीबी-बच्चा का पालन पोषण कौन करेगी। उनलोगो ने कहा की सरकार से हमलोग को सिर्फ यही मांग है की अपना काला कानून आपस ले पुराना काननू को ही लागू किया जाए।अगर केंद्र सरकार काला कानून आपस नही लेती है तो हमलोगो का हरताल एवं प्रदर्शन जारी रहेगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 03 2024, 18:12