/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz एक प्रयास मंच के द्वारा महान समाज सुधारक क्रान्ति ज्योति सावित्रीबाई फूले की जयंती muzaffarpur
एक प्रयास मंच के द्वारा महान समाज सुधारक क्रान्ति ज्योति सावित्रीबाई फूले की जयंती

मुजफ्फरपुर - आज 3 जनवरी को एक प्रयास मंच के द्वारा चंद्रलोक गुमटी स्लम बस्ती मे भारत की पहली महिला शिक्षक शिक्षा के माध्यम से समाज और महिलाओं को सशक्तिकरण करने वाली महान समाज सुधारक क्रांतिकारी ज्योति सावित्रीबाई फुले जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि आज के दिन 3 जनवरी 1831 के दिन क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जी की जन्म हुई थी। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और उनके विकास के लिए काफी काम किया देश में सबसे पहले गर्ल्स स्कूल की शुरुआत की। जिस समय महिलाओं के लिए स्कूल और कॉलेज जाने पर मनाही थी उस समय सावित्रीबाई जी ने 1848 में पुणे में पहला गर्ल्स स्कूल के स्थापना की इस स्कूल में महिलाओं के शिक्षा के साथ अधिकार की भी जानकारी दी जाती थी। 

साथ ही समाज में बाल विवाह, सती प्रथा का विरोध किया। महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं अत्याचार के विरोध में भी आवाज उठाई। 1852 में ब्रिटिश सरकार ने भी फूले परिवार को उनके काम के लिए बेस्ट टीचर का खिताब से सम्मानित किया। 

आज उनकी जयन्ती पर बस्ती की महिलाओं के बीच पठन समाग्री का वितरण किया गया। क्यूकि कहा जाता है कि एक महिला पढेगी,सात पीढी पढ़ेगी। एक महिला जब पढ़ लेगी तो अपने साथ, अपने परिवार, अपने समाज को शिक्षित कर सकती है।  

कार्यक्रम में मुकुल चौहान, रोहित मल्लिक,संजय रजक व अन्य बस्ती के अन्य लोग उपस्थित थे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हिट एंड रन के नया कानून के खिलाफ आज दूसरे दिन भी वाहन चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, मेन रोड को जामकर यातायात को किया बाधित

मुजफ्फरपुर :- जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया है। नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा की इस कानून से ड्राइवरों का बहुत नुकसान है।

ड्राइवरो ने बताया की गरीबी कारण हम लोग ड्राइवर बने और ड्राइवरिंग कर अपने बाल बच्चे को पालन पोषण कर रहे हैं।उसमे में भी सरकार ने एक काला कानून लगा दिया जिसमे एक दुर्घटना होने पर सात लाख की जुर्माना और दस साल की सजा और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को इलाज करवाने के बाबजूद पांच साल का साजा का प्रावधान किया गया है। 

कहा कि चार से पांच हजार के पगार पर ड्राइवरिंग करते हैं तो सात लाख जुर्माना कहां से भर पायेंगे। वही अगर दस साल की सजा होगी तो मेरे बीबी-बच्चा का पालन पोषण कौन करेगी। उनलोगो ने कहा की सरकार से हमलोग को सिर्फ यही मांग है की अपना काला कानून आपस ले पुराना काननू को ही लागू किया जाए।अगर केंद्र सरकार काला कानून आपस नही लेती है तो हमलोगो का हरताल एवं प्रदर्शन जारी रहेगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

3 फरवरी को निषाद समाज स्वाभिमान रैली का करेगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने के निषाद समाज ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मुजफ्फरपुर :- 2024 के चुनाव के नजदीक आते ही जातियों में अपने अधिकारों और हक का आवाज़ बुलंद करने का रंग दिखने लगा है। इसी कड़ी में निषाद समाज ने अपने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर निषाद स्वाभिमान रैली को सफल बनाने और एक मैसेज छोड़ने का एलान कर दिया है। 

3 फरवरी को मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिये आज मुजफ्फरपुर के पुलिस लाइन दादर रोड से निषाद समाज के तरफ से प्रचार रथ को रवाना करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी और निषाद स्वाभिमान रैली के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी सहित काफी संख्या में निषाद समाज के लोगों ने अपने हक व अधिकारों का आवाज़ बुलंद करते दिखे। 

इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी ने कहा कि बिहार में निषाद समाज के ऊपर लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है। कमजोर तबके के लोगों को पुलिस दमन का शिकार भी होना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सरकार के ऊपर कई गंभीर सवाल उठा दिए।  

इस दौरान एक सवाल के जवाब में वर्तमान BJP सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तो सप्ताह में एक दो दिन ही नजर आते है और दूसरा हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले है। उन लोगो को जमीनी हकीकत से विशेष वास्ता नही रह गया है। 

वही स्वाभिमान रैली के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सहनी ने भी महागठबंधन के बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार को लेकर कई गंभीर और तीखे आरोप लगाते हुये कहा कि निषाद समाज को विभिन्न तरह से बांट कर उसके हक और अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न उपलब्धियों को दर्शाते हुए मनाया गया जिले का 150वां स्थापना दिवस

मुज़फ्फरपुर : जिले के 150वां स्थापना दिवस के मौके पर खुदीराम बोस खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कई कलाकारों के साथ विभाग के पदाधिकारियों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। साथ ही क्विज प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और चेक राशि प्रदान की गयी

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह गौरवशाली क्षण है कि नववर्ष के साथ मुज़फ्फरपुर जिला का स्थापना जन्मदिवस दिवस भी मनाया जा रहा।

कहा कि इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिला के विकास के लिए मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई प्रोजेक्ट संपन्न होंगे 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर जिला 150वाॅ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के बीच कंबल का किया वितरण ।

श्री लालू तुरहा पी०डब्‍लू०डी०संघ जिला प्रोग्राम मैनेजर सह बिहार राज्य मीडिया प्रभारी जिला के स्थापना दिवस के बारे में बताया ।

प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को यह कार्यक्रम किया जाता है साथ ही उपस्थित PWD श्री विश्वास राज जिला अध्यक्ष ने बताए कि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरह से दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम करके दिव्यांग जनों को समाज और सरकार के मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है ,

यह बहुत ही खुशी होरी है कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मिलकर के दिव्यांग जनों को गरीबी निवारण के लिए अलग-अलग तरह के हर योजनाओं के बारे में जानकारी देकर समय-समय पर बैठक करके सभी योजना को लाभ दिलवाने में प्रयासरत है ।

इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पूर्वी ने सभी दिव्यांगजनों को नए वर्ष पर बहुत सारी शुभकामनाएं हार्दिक बधाई दिए सर्दी के मौसम में कंबल से प्रोत्साहित किए ठंड बढ़ रही है ,

सभी लोग सतर्क रहें और अधिक से अधिक सभी गरम कपड़ा को इस्तेमाल करें।

मुजफ्फरपुर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय पश्चिमी को जिला प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा एवं जिला अध्यक्ष विश्वास राज ने प्रस्ताव रखा कि पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांगजन को कंबल देने की अनुरोध किया गया साथ ही नए साल में हार्दिक बधाई भी पूरे दिव्यांगजन के तरफ से दिए ।

अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित दिव्यांगजन को मिला कंबल

1• सुनील कुमार पासवान ,

2• दीपक कुमार ,

3• कुसमी देवी ,

4• संजय कुमार , 5• शैलेंद्र कुमार , 6• प्रेम कुमार,7• राहुल कुमार ,8• अवधेश रजक

और 9• राजीव कुमार

(प्रखंड मिनापूर),

10• मनोज कुमार (प्रखंड मुरौल),

11• शिवनाथ साह ( प्रखंड बंन्द्रा),

12• शंकर महतो ,

13• रहमत अली, 14• प्रमेखर महतो ,15• गरीबनाथ महतो, 16 • प्रभात चौधरी

(प्रखंड मुसहरी),

17• राजा बाबू सिंह , 18• गणेश राय ,19• राम इकबाल सिंह , 20•मुकेश कुमार , 21•रामलाल कुमार , 22• भाग्य नारायण राय , 23• विभा देवी , 24• सुरेंद्र राय , 25• शौकत अली , और 26 • राम सागर राय

(प्रखंड औराई)

सहित मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल कोर्ट के पेशकार - राजेश कुमार , लिपिक - आनंद कुमार , अमन कुमार , रोशन कुमार , नजीर बाबू , दिव्यांगजन के सहयोगी- अमिता कुमारी , जिला उपाध्यक्ष - रामबालक पासवान , अनुमंडल सचिव - सोनू कुमार इत्यादि उपस्थित रहे

150वां स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

   

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले के चहुमुखी विकास के लिए जिले के सभी प्रबुध्जनो का आभार प्रकट किया।

 उन्होने नववर्ष के साथ साथ जिला स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दिया। उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शहर को वाटर लॉगिंग से मुक्ति मिलने का समय आ गया

 जिले के तमाम साहित्यिक और स्वंत्रता सेनानियों का पुण्य स्मरण करते हुए इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही भविष्य में जिले के विकास को लेकर सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य कार्यक्रम की आपचौरिक शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

गुब्बारा उड़ाना,स्टॉल निरीक्ष्ण, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता व्यंजन स्टॉल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओं को सम्मान आदि मुख्य आकर्षण रहा।स्थानीय कलाकारों में डीपीआरओ दिनेश कुमार बीपीआरओ मुशहरी नम्रता चौबे रेखा जयसवाल कृषि पदाधिकारी राजन बालन, सपना राज संगम ने खूब रंग जमाया।

बाहरी कलाकारों में आलोक चौबे एवं पूजा चटर्जी ने जिले वासियों को खूब झुमाया।इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।18 की शक्ति फिल्म निर्देशन के लिए पटकथा निर्देशन श्रीमती अनिता शर्मा को सम्मानित किया गया।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष केंद्र और बिहार सरकार से अनुरोध, वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए कानून मे करें बदलाव


मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर नया कानून लाया गया है। जिसका वाहन चालको द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही आज से वाहन चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।

इधर इस मामले को लेकर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि इस नए कानून में बदलाव करने की जरूरत है। 

अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा है कि वाहन चालको के लिये बनाये गए नए कानून में अगर बदलाव करके इसे सरल नही बनाया गया तो कोई भी वाहन चालक किसी भी गाड़ी को नही चलाना चाहेगा। 

उन्होंने कहा कि नया कानून बहुत ही कठोर है। कोई भी वाहन चालक अपने वाहन से एक गिलहरी को भी नही कुचलने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि नशापान करके अगर कोई गाड़ी चलाता है तो उसके लिए और भी कठोर कानून सरकार बनाये। लेकिन नए कानून को लेकर जिस तरह से बाते सामने आ रही है उससे कोई भी वाहन चलाना मुश्किल होगा।

यही कारण है कि आज से पूरे बिहार सहित देश स्तर पर वाहन चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए है और इससे केंद्र सरकार सबक नही लेती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय वाहन चालकों ने लिया है। अगर ऐसा हुआ तो बहुत ही भयावह स्थिति हो जाएगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हिट एंड रन के नये कानून के विरोध मे तीन दिवसीय हड़ताल पर गए बस ऑपरेटर, यात्री परेशान

मुजफ्फरपुर :- हिट एंड रन के कानून में बदलाव होने की वजह से बस ऑपरेटरों के तीनदिवसीय हड़ताल पर चले गए है। तीन दिन के लिए बस ऑपरेटरों ने बसों का परिचालन ठप कर दिया है।

इस हड़ताल की वजह से बस यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तस्वीरों मे दिख रहा यह नजारा उतर बिहार के सबसे बड़े बस अड्डे की है। जहाँ सभी बसे खड़ी कर बस ऑपरेटर तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए है। 

बस चालकों का कहना है कि नए कानून को सरकार वापस नही लेती है तो आगे इस हड़ताल को अनिश्चित कालीन किया जाएगा। 

बस चालकों ने बताया कि इस नए कानून के विरोध में पूरे भारत में बस सेवा ठप करने के समर्थन में बिहार के बस चालक समर्थन कर रहे है। उसी के आलोक में बस का परिचालन तीन दिन के लिए बंद करके सरकार को चेतावनी दी है कि ऐसे तानाशाही वाली कानून को सरकार वापस ले।

इधर बस सेवा ठप होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह चार बजे से बस के इंतजार में यात्री बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते रहे पर उन्हें कोई बस चलता हुआ दिखाई नही दिया। जिससे अपने गंतब्य तक जाए सके। 

सबसे ज्यादा परेशानी इस कड़ाके की ठंड में बच्चे और महिला यात्रियों को करनी पड़ रही है। यात्रियों को कोई उपाय नही दिख रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार मानवाधिकार आयोग ने डीएम को जारी किया नोटिस

मुजफ्फरपुर - जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद ओपी के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में हुए नाव हादसे के मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर को नोटिस जारी किया है।

विदित हो कि सितम्बर माह में यह हादसा हुआ था, जिसमें 25 से अधिक नाव सवार डूब गए थे, जिसमें पढ़ने वाले बच्चें भी शामिल थे जो नदी के उस पार विद्यालय में जा रहे थे।

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा बिहार मानवाधिकार आयोग में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से 25 जनवरी 2024 तक रिपोर्ट की माँग की है।

मामले की सुनवाई 1 फ़रवरी 2024 को होगी। मानवाधिकार आयोग ने निम्नांकित बिंदुओं पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट की माँग की हैं :-

1. डूबने वालों की कुल संख्या

2. कितने शव बरामद किए गए

3. अबतक कुल कितने लापता हैं

4. सरकार द्वारा कितने परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजे की राशि दी गई

5. पुल निर्माण की दिशा में क्या - क्या कदम उठाये गए हैं

  इन सभी बिंदुओं पर मानवाधिकार आयोग द्वारा रिपोर्ट की माँग की गई है।

मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि उक्त स्थल पर पुल नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ, जो काफी मर्माहत करने वाला है। उस स्थान पर अविलम्ब पुल का निर्माण कराने की दिशा में सरकार को जल्द-से-जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए।

मुजफ्फरपुर में एक साथ सैंकड़ो होम गार्ड जवान हुए सेवानिवृत्त - सभी को दी गई विदाई


एंकर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक साथ एक दो नहीं बल्कि दो सौ से अधिक होम गार्ड जवान सेवानिवृत हुए है, इसको लेकर विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आपको बता दें की मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी ट्रेनिंग सेंटर में सभी सेवानिवृत हुए होम गार्ड जवानों का आज विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमे सभी को सॉल, मामला और विभागीय विधि व्यवस्था ले साथ सम्मानित किया गया. आपको ये बता दें की आजतक कभी भी एक साथ इतने होम गार्ड जवानों का सेवानिवृत नही हुआ था.

वही प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया गया की 31दिसंबर को 210 गृह रक्षक सेवानिवृत हो रहे है, इसको लेकर सिकंदरपुर ट्रेनिंग सेंटर में विदाई समारोह को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.