/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : महुआ शराब का हब बन गया नीमडीह , लाखो कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रहे शराब की भट्ठियां saraikela
सरायकेला : महुआ शराब का हब बन गया नीमडीह , लाखो कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रहे शराब की भट्ठियां


सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र इन दिनों में चर्चा का विषय बना हुआ हे। अवैध महुआ देशी शराब का हब बन गया है। पुलिस के वरीय अधिकारियों की लाखो कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में स्थायी रूप से अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार बंद नहीं हो रहा है। महुआ शराब के कारोबारियों के लिए फिलहाल नीमडीह थाना क्षेत्र सेफ जोन में है। इसका मुख्य कारण यह है कि एक आरक्षी स्वयं शराब कारोबारियों का हितैषी बना हुआ है। उक्त आरक्षी द्वारा शराब के कारोबार को प्रत्यक्ष रूप से संरक्षण दिया जाता है। इसके एवज में कारोबारियों द्वारा आरक्षी के पास प्रतिमाह मोटी रकम जमा किया जाता है।

 हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इस गोरखधंधे से होने वाली वसूली का हिस्सा पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचती है या नहीं। पर, उक्त आरक्षी द्वारा महुआ शराब कारोबारियों को सहयोग किए जाने की चर्चा पूरे नीमडीह क्षेत्र में चल रही हैं। 

तकरीबन एक सप्ताह तक नीमडीह क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पता चला कि नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग, पुरियारा, बनघर, लाकड़ी, तिलाईटांड़, मुरू, हेंसालोंग, बाड़ेदा आदि गांवों में अवैध महुआ शराब की चुलाई के लिए व्यापक पैमाने पर भट्ठियों का संचालन किया जा रहा है। ये अवैध कारोबार क्षेत्र में कुटीर उद्योग का रूप धारण कर लिया है। 

कारोबारियों द्वारा रात के अंधेरे में विभिन्न गांवों एवं दुकानों में देशी महुआ शराब का पहुंचाते हैं। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर शराब कारोबार चलने के बावजूद आबकारी विभाग भी शिथिल हो गई हैं। ठंड के मौसम में आबकारी विभाग की सक्रियता में ठंड पड़ गई हैं, जिसका लाभ शराब कारोबारियों को मिल रही हैं।

सरायकेला:कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त


सरायकेला:- कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजराजों की आतंक से जनजीवन परेशान देखने को मिल रहा है। मंगल बार की रात्रि 10 बजे आसपास एक विशाल दांतेल हाथी को चांडिल वन क्षेत्र के एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा एलिफेंट को मशाल और फटाके टाईगर लाईट के सहारे रसूनिया गांव में प्रवेश कर जाने पर गजराज को ग्रामीण और एलिफेंट ड्राईव टीम रसुनिया जंगल की ओर भगाने की प्रयास करते देखा गया।

नीमडीह थाना क्षेत्र के रसुनिया ओर कुशपुतूल ,होदागोडा जंगल में 25 से 30 गजराज का झुंड दोनो गुटो में घूम रहा है शाम होते ही गजराज का झुंड जंगल से उतर कर गांव में प्रवेश कर जाते है ओर खेत से लेकर खालिया के साथ घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे। 

प्रत्येक दिन निमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों की नीद हराम कर दिया है।गजराजों की आतंक से गरीब किसान गांव से भागकर शहरी क्षेत्र में रहने लगा है।एक दर्शक था नक्सली की आतंक से भयवित रहते थे। 

अब सरकार हाथी भेजकर गांव से लोगो को भगाने की कार्य करने लगा ।अबतक विभाग द्वारा लोगो को माइकिंग करके सूचित नही करते जिसे ग्रामीण गजराजों आनी की जानकारी मिले और सुरक्षित जगह पर डेरा ले सेके,ग्रामीणों खुद की सुरक्षा उठाने पर मजबूर हे। 

हाथियों की झुंड को पोष्टिक भोजन की तलास में गांव में प्रवेश कर जाते हे।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया प्रति बर्ष वन एब पर्यावरण विभाग को मुहैया करते हे।जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा कर पाए ,वन विभाग की अनदेखी करने आज घर ओर मनुष्य को देखते ही आक्रमण कर देते हे।

दो दिनों पूर्व गजराजों द्वारा रसुनिया गांव के एक युवक को पटक डाला था ,जिसे इस क्षेत्र के ग्रामीणों आए दिन भयवित की जीवन जीने पर मजबूर हो गया।विभाग रहे मौन।

सरायकेला:हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की आंदोलन का असर पेट्रोल पम्प में गाड़ियों में पट्रोल डीजल भराने को लगी भीड़

*

सरायकेला :- हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की आंदोलन का असर मंगलवार को देर रात तक आदित्यपुर शहर के पेट्रोल पम्प में गाड़ियों में पट्रोल डीजल भराने को लगी भीड़ ट्रक चालकों के आंदोलन के अचानक से शहर के पट्रोल पम्प मे भीड़ देखने को मिल आंदोलन का असर अब सीधे पट्रोल पम्प पर देखने को मिल रहा है।

देश मे एक तरफ ट्रक चालक एसोसियन की आंदोलन से पूरे शहर वासी मर्माहत है इन्हें लग रहा है कि देश मे अगर ट्रांसपोर्टर का हड़ताल जारी रहेगा तो पम्पो पर तेल मिलना दुर्लभ हो जायेगा जिसको लेकर शहर की सभी पट्रोल पम्प पर भीड़ लगी हुई है। 

एक तरफ जहा देश के सभी जीटी रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है. वही दूसरी तरफ शहर के पट्रोल पम्पो पर पम्प से लेकर सड़क पर जाम लगी हुई है। जहा तहाँ सड़क जाम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।.वही आदित्यपुर की आधा दर्जन पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने को जाम लगी हुई है। 

पट्रोल भराने को लेकर जगह-जगह छोटे बड़े वाहन चालक फंसे हुए हैं.वही पम्प के ऑनर का कहना है कि लोगो को लग रहा है कि ट्रक चालक की हड़ताल से शहर के कई पट्रोल पम्प में तेल खत्म हो जायेगा तो फिर कई दिनों बाद तेल मिलेगा इसकी चिंता लोगो मे बनी हुई है पर ऐसा नही है जिस पट्रोल पम्प में अपना टैंकर है वहाँ तो डिपो से तेल आएगा तो मिलेगा ही पर लोगो को समझना अभी परे है लोगो ऐसा लग रहा है कि आज से ही पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा जिसके चलते भीड़ लगी हुई है।

सरायकेला:बाबाकुटी के सड़क हादसे में छ:युवक की मृतक के परिजनों से मिले, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा


सरायकेला :- साल के अहले सुबह जमशेदपुर के सर्कस हाउस मे आदित्यपुर बाबा कुटी के सड़क हादसे में हुई छ: युवकों के मौत की हृदय विदारक घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार की शाम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बाबा कुटी आश्रम पहुंचे.

उन्होंने घटना के एक एक पहलू की जानकारी ली और इसे अनहोनी घटना बताया.उन्होंने कहा कि वैसे होनी को कोई टाल नहीं सकता है.उन्होंने मृतक युवकों के परिजनों को सरकारी सहायता समेत सभी प्रकार के मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने घटना के घायल युवकों की अस्पताल में चल रही इलाज का बिल भी माफ कराने का दिया आश्वासन।

मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, उप मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, सुनील श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, भोगेन्द्र झा, मनोज तिवारी, पंकज सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद झा, ललन शुक्ला, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, अमरनाथ ठाकुर, छोटू कुमार, रविशंकर सिंह, गजेन्द्र झा, कृष्ण गोपाल पिंटू आदि मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में घायल रवि शंकर झा और हर्षवर्धन झा को देखने अस्पताल पहुंचे, पुरेंद्र


सरायकेला : बाबाकुटी के सड़क दुर्घटना में छ:युवकों की मृत्यु हो गई थी, उसी कार में सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा और स्टील सिटी नर्सिंग होम में भर्ती हर्षवर्धन झा को उन्हें देखने के लिए मंगलवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अस्पताल पहुंचे।

घायलों का हाल-चाल जाना और परिजनों से मिलकर बातचीत कीl स्टील सिटी नर्सिंग होम में इलाजरत हर्षवर्धन झा के पिता जितेंद्र झा ने बतलाया कि कल दाहिने पैर के फ्रैक्चर हिस्से का सफल ऑपरेशन डॉक्टर द्वारा किया गया हैl संभव है 1-2 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगीl दुर्घटना में घायल हर्षवर्धन झा वर्तमान में आर्का जैन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में फाइनल ईयर इंजीनियरिंग के छात्र हैंl दुर्घटना में घायल बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा के चिकित्सकों से भी पुरेंद्र नारायण सिंह ने बातचीत कीl 

रवि शंकर झा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत हैlघायलों से मिलने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे गजेंद्र झा, देव प्रकाश, सावन गुप्ता शामिल थेl

कोल्हान मजदूर यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया


सरायकेला : कोल्हान मजदूर यूनियन लेबर, मैनेजमेंट और सरकार के बीच सामंजस्य का काम करेगा. मजदूरों को एक मंच पर लाकर पूरी एकजुटता से उनके हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने को लेकर इस यूनियन का गठन किया गया है. 

जहां भी मजदूरों के अधिकारों के हनन और उनके शोषण का मामला आएगा, यूनियन उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ताकि मजदूरों को उनका वाजिब अधिकार मिल सके. 

यह बातें कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कही. वे आदित्यपुर मेन रोड स्थित होलीडे इन प्लाजा में कोल्हान मजदूर यूनियन के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.

 उनके हाथों यहां यूनियन के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हुआ. इस मौके पर भगवान सिंह, जगदीश नारायण चौबे,शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों पर करवाई का मिला आश्वासन


सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र राशन वितरण में अनियमितता बरतने, गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह में आँगनवाड़ी सेविका का पदस्थापन करने, अबुआ आवास योजना सूची से नाम हटाने, ईचागढ़ प्रखंड के सहिया दिदिया के लंबित वेतन भुगतान कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला : जिला भाजपा महामंत्री मधुसूदन गोराई ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल एवं वस्त्र वितरण किया


सरायकेला : जिला भाजपा महामंत्री मधुसूदन गोराई ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल एवं वस्त्र वितरण किया। 

मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के फदलोगोड़ा स्थित गोल्डन लीफ रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम के में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। 

कार्यक्रम में नीमडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव बाड़ेदा, बूढ़ीबासा, केतुंगा, घुंटीयाडीह, गौरडीह, जुगीडीह, कुलटाँड़ आदि गांवों के जरूरतमंद लोगों को निजी स्तर से बस से लाया गया था। वही भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने करीब 300 ग्रामीणों के बीच कंबल, महिलाओं को साड़ी,पुरुष को कम्बल ,साथ ही युवतियों की बीच सलवार सूट इत्यादि वस्त्र का वितरण किया गया । 

इस दौरान ग्रामीणों ने रिसोर्ट में स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। वहीं, मधुसूदन गोराई ने ग्रामीणों को रिसोर्ट का भ्रमण करवाया तथा उनके साथ फोटो खिंचवाई। मौके उन्होंने कहा कि गांव के गरीब लोगों को ऐसे बड़े होटलों और रिसोर्ट में आने तथा भोजन करने का अवसर नहीं मिलता है, लेकिन ग्रामीण ऐसे बड़े होटलों में आने की इच्छा रखते हैं। ग्रामीणों की इच्छा को पूरा करने का प्रयास किया गया। वहीं, मकर संक्रांति को देखते हुए वस्त्र व कंबल वितरण किया गया। मधुसूदन गोराई ने कहा कि उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा के गरीबों के सपनों को पूरा करने का अभियान शुरु किया है, इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से ही वे राजनीति में आए हैं। 

इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में वैभव मेमोरियल एडुकेशन एंड वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य दिनेश बगाड़िया, नीमडीह भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भूषण सिंह, बंकिम दास, श्यामपद रजक, आदि मौजूद थे।

सीएम हेमंत सोरेन ने बंद लिफाफे में ईडी ऑफिस को दिया जवाब,सीएमओ के कर्मचारी पहुंचे ईडी ऑफिस


राँची: झारखंड सीएमओ के कर्मी ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. उन्होंने बंद लिफाफे में ईडी अधिकारियों को एक पत्र सौंपा है.

 मालूम हो कि सीएम को सातवीं बार ईडी समन भेजा गया. जिसके बाद पत्र के माध्यम से सीएम की ओर से जवाब भेजा गया. पत्र में क्या लिखा है इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सीएम ने इससे पहले महाधिवक्ता से सलाह ली है. अपने पिता शिबू सोरेन से भी मिलकर बातचीत की.

सरायकेला:हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे ट्रक चालक टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग को छह घंटे किया जाम


सरायकेला :- केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक चालक सड़क पर उतरे हैं. तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक चालक टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 को 6 घंटे तक जाम कर दिया।

चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा के समीप इस काला कानून को वापस लेने की मांग पर सड़क के बीच ट्रक खड़ा कर एनएच को सुबह सात बजे से जाम कर दिया।

इस दौरान ट्रक चालकों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका. इस काले कानून को वापस नहीं लेने पर चालकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. चालकों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा काला कानून पूरे भारत के चालकों पर थोपा जा रहा है. जिसमें दुर्घटना के बाद चालक के भाग जाने पर 10 लाख का जुर्माना और 7 साल की सजा का प्रवधान बनाया गया है. इससे चालकों में भय का माहौल बन गया है. ट्रक चालक केंद्र सरकार के कड़े नियमों का विरोध सड़क जाम कर कर रहे हैं।

बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस 

चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा के समीप एनएच जाम होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और जमाकर्ताओं से बात कर जाम हटाने की अपील की. जामस्थल पर चांडिल के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद महतो, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. पुलिस के साथ चली लंबी बातचीत के बाद चालकों ने सड़क जाम हटा लिया. वही वाहन चालकों के हड़ताल से ट्रकों के पहिए थम गए हैं।

टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे जगह-जगह ट्रकों का काफिला खड़ा है. वाहन चालकों का कहना है कि नया कानून चालकों के हित में नहीं है इसे वापस लिया जाए.