सरायकेला:कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त
![]()
सरायकेला:- कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजराजों की आतंक से जनजीवन परेशान देखने को मिल रहा है। मंगल बार की रात्रि 10 बजे आसपास एक विशाल दांतेल हाथी को चांडिल वन क्षेत्र के एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा एलिफेंट को मशाल और फटाके टाईगर लाईट के सहारे रसूनिया गांव में प्रवेश कर जाने पर गजराज को ग्रामीण और एलिफेंट ड्राईव टीम रसुनिया जंगल की ओर भगाने की प्रयास करते देखा गया।
नीमडीह थाना क्षेत्र के रसुनिया ओर कुशपुतूल ,होदागोडा जंगल में 25 से 30 गजराज का झुंड दोनो गुटो में घूम रहा है शाम होते ही गजराज का झुंड जंगल से उतर कर गांव में प्रवेश कर जाते है ओर खेत से लेकर खालिया के साथ घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे।
प्रत्येक दिन निमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों की नीद हराम कर दिया है।गजराजों की आतंक से गरीब किसान गांव से भागकर शहरी क्षेत्र में रहने लगा है।एक दर्शक था नक्सली की आतंक से भयवित रहते थे।
अब सरकार हाथी भेजकर गांव से लोगो को भगाने की कार्य करने लगा ।अबतक विभाग द्वारा लोगो को माइकिंग करके सूचित नही करते जिसे ग्रामीण गजराजों आनी की जानकारी मिले और सुरक्षित जगह पर डेरा ले सेके,ग्रामीणों खुद की सुरक्षा उठाने पर मजबूर हे।
हाथियों की झुंड को पोष्टिक भोजन की तलास में गांव में प्रवेश कर जाते हे।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया प्रति बर्ष वन एब पर्यावरण विभाग को मुहैया करते हे।जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा कर पाए ,वन विभाग की अनदेखी करने आज घर ओर मनुष्य को देखते ही आक्रमण कर देते हे।
दो दिनों पूर्व गजराजों द्वारा रसुनिया गांव के एक युवक को पटक डाला था ,जिसे इस क्षेत्र के ग्रामीणों आए दिन भयवित की जीवन जीने पर मजबूर हो गया।विभाग रहे मौन।











Jan 03 2024, 15:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
48.3k