हिट एंड रन मामले में बने कानून के विरोध में अमित शाह का किया पुतला दहन, आगजन किया प्रदर्शन
Dhanbad : हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क जाम कर आगजनी की और प्रदर्शन किया . वही धनबाद के श्रमिक चौक पर झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजेश प्रसाद के नेतृत्व में वाहन चालकों ने अमित शाह का पुतला दहन किया और इस कानून को जल्द वापस लेने की मांग की .
कानून वापस नही लिए जाने पर आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी .वाहन चालकों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है . चालकों के इस हड़ताल से यात्री , स्कूली छात्र और आम लोग काफी परेशान है.
बता दें कि सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत हिट एंड रन मामले में दोषी पाए जाने पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान है . इस नए कानून से वाहन चालक काफी आक्रोश है और हड़ताल पर चले गए है.
इस कानून को लेकर वाहन चालक प्रमोद विश्वकर्मा , अनिल साव और जसवंत सिंह ने बताया कि कोई भी चालक जान बूझ कर घटना को अंजाम नही देता है .
रही बात सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने की तो यह संभव नही है . इससे चालक की जान जा सकती है . क्योकि हादसे के वक्त राहगीर और स्थानीय लोग यह नही देखते की दुर्घटना कैसे घटी बस चालक को पीटने की प्रवृत्ति रखते हैं.ऐसे में 07 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान बिल्कुल गलत है.इससे चालकों के परिवार सड़क पर आ जाएंगे .क्योकि चालक का इतना तनख्वाह नही है की वह इस नए कानून के मुताबिक फाइन भर सके . केंद्र सरकार वाहन चालकों की इस परेशानी को देखते हुए इस काले कानून को जल्द वापस ले. वही झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजेश प्रसाद ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों में सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत जरूर है .
लेकिन इस प्रस्तावित कानून में कई खामियां हैं . केंद्र सरकार को इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है . अन्यथा चालक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और इसकी जवाबदेही सरकार की होगी .
Jan 03 2024, 13:55