/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात, नववर्ष की बधाई दी… Raipur
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की मुलाकात, नववर्ष की बधाई दी…

रायपुर-   आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर चर्चा किया गया।

चर्चा के दौरान यदु ने मुख्यमंत्री को बताया गया कि पत्रकार फील्ड में रिपोर्टिंग के दौरान बहुत विषम परिस्थिति में काम करते हैं। ऐसे में पत्रकारों को सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं। सभी पत्रकारों को सरकार का लाभ देने की बात की गई है। मुख्यमंत्री ने इन सब विषय को लेकर बैठक कर चर्चा करने की बात की है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश तिवारी, नगेन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष हेमंत डोंगरे, सागर फरीकार, कमल कुर्र, अखिलेश द्विवेदी समेत एसोसिएशन की टीम शामिल थें।

सत्ता छिन जाने के बाद भी मुख्यमंत्री निवास खाली नहीं करना बघेल की सत्तालोलुपता का परिचायक : ठाकुर

रायपुर-   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री निवास खाली नहीं किए जाने पर तंज कसा है। श्री ठाकुर ने कहा कि सत्ता छिन जाने के बाद भी मुख्यमंत्री निवास खाली नहीं करना बघेल की सत्तालोलुपता का परिचायक है। यह जनादेश का खुला अपमान है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सत्ता जाने के बाद भी सत्तालोलुपतावश मुख्यमंत्री निवास छोड़ नहीं रहे हैं। श्री ठाकुर ने कटाक्ष किया कि बघेल को पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री निवास में अनधिकार रहने से वे फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन जाएंगे। श्री ठाकुर ने याद दिलाया कि जब खुद की कांग्रेस की सरकार में बघेल मुख्यमंत्री बने थे तो भाजपा सरकार के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह से बंगला खाली करवाने के लिए बघेल राजनीतिक वैमनस्यता और राजनीतिक ओछेपन की हदें भुला बैठे थे। अब बघेल को आत्म चिंतन करना चाहिए कि क्यों वह मुख्यमंत्री निवास को छोड़ नहीं रहे हैं?

ऑनलाइन सट्टा संचालित करते दो सटोरियों को पुलिस ने धरदबोचा, मोबाइल और लैपटॉप जब्त

रायपुर-   राजधानी पुलिस ने ऑनलाईन जुआ- सट्टा के खिलाफ बड़ी काईवाई की है, पुलिस ने बस स्टैंड भाठागांव के गार्डन से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते दो आरोपियों को धरदबोचा है, टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला।

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड भाठागांव गार्डन में 2 व्यक्ति बैठकर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहें है, जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम रेड कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा खिलते पकड़ा है। सटोरियों के पास से पुलिस ने मोबाईल फोन, लैपटॉप, कॉपी रजिस्ट्रर जब्त किया है। जिसमें करोड़ो रूपयों के लेन देन के संबंध में हिसाब लिखा गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम 01. साहिद रजा खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 24 साल निवासी निजामी चौक कृष्णा नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग 02. मोह० गुलरेज पिता मोह० अनीश उम्र 23 साल निवासी ईदगाह चौक फरीद नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग का रहने वाले होना बताया।

सट्टा खेलने में आरोपियों द्वारा reddybook.blue ऑनलाईन साईड का उपयोग कर सट्टा खेला गया है एवं कॉपी रजिस्ट्रर में करोड़ो रूपयों का लेन देन के संबंध में हिसाब लिखा गया है।

सभी मंत्रियों को आवास आबंटित, जानिए किसे कौन सा बंगला मिला

रायपुर-   सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी मंत्रियों को आवास आबंटित कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ए-1 सिविल लाइन शंकर नगर का बंगला दिया गया है. डिप्टी सीएम एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव को डी-8 सिविल लाइन रायपुर, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाइन रायपुर का बंगला आबंटित किया गया है.

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर रायपुर, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाइन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षण बंगला वन कॉलोनी रायपुर दिया गया है.

वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 एवं सी-4 फारेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री ओपी चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7,डी-8 शंकर नगर, खेल मंत्री टंकराम वर्मा को बी-5/10 शंकर नगर का बंगला आबंटित किया गया है.

जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को बी-5/12 सिविल लाइन रायपुर का बंगला दिया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाइन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाइन का बंगला आबंटित किया गया है.

विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को दी नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने नव वर्ष के अवसर पर आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को उनके निवास कार्यालय में पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर विश्वास व्यक्त किया कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के उच्च संसदीय ज्ञान एवं अनुभव का लाभ. छत्तीसगढ़ विधानसभा को प्राप्त होता रहेगा और उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा विकास के नए सोपान तय करेगी।

छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस को लेकर गाइडलाईन जारी, कोरोना को ध्यान में रखकर किए जायेंगे आयोजन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया जायेगा।

प्रदेशभर में जिला मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय, तहसील स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जायेगा, जिसमे केवल जिला मुख्यालय में ही परेड होगा। राजधानी रायपुर में सुबह 9 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, जिला मुख्यालयों में भी 9 बजे परेड का आयोजन होगा। इसके साथ ही जनपद, पंचायत मुख्यालयों में 9 बजे से पहले परेड आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन

की अनुमति मिली है।, जहां CRPF, CISF, डीएफ, जेल बल, होम गार्ड, एसटीएफ कमांडो, BSF, ITBP समेत अन्य शस्त्र बल की टुकड़ी शामिल रहेगी। राज्यपाल के उद्बोधन के साथ पदक अलंकरण समारोह शुरू होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकी का प्रदर्शन की जाएगी। इसके लिए जीएडी ने सभी संभाग आयुक्त, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर को पत्र जारी किया है।

राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं यह हिन्दू भावना और भारतीय संस्कृति का आदर्श प्रतीक है- केदार कश्यप

रायपुर-   उत्तरप्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना और उद्घाटन को लेकर पिछले कई महीनों से तैयारी चल रही है। 22 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होगा।

रायपुर निवास मुख्यालय में केदार कश्यप ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में उत्साह का वातावरण तो रहेगा। इसके अलावा हमारा प्रदेश श्री राम जी के ननिहाल का क्षेत्र है। बस्तर दंडकारण्य क्षेत्र है। यहां भी कई तरह के आयोजन किये जायेंगे। भविष्य में प्रदेश से हजारों लाखों की संख्या में राम भक्त भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे। इसकी व्यवस्था भी हो रही है। 

श्री राम मंदिर से हिन्दू जनभावना का सम्मान

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भगवान श्री राम और मंदिर यह भारतीय जनता पार्टी या सरकार का विषय नही है। यह आम जनमानस, हिन्दू भावना और भारतीय संस्कृति के आदर्श का विषय है। स्वस्फूर्त देश की जनता श्री राम मंदिर अभियान से जुड़ी है। 

मोदी जी ने समस्त भारतीयों से आह्वान भी किया है। 22 जनवरी को अपने घरों में आसपास उत्सव मनाएं। जब कोर्ट से श्री राम मंदिर का फैसला आया जनता स्वयं उत्सव मनाने में जुट गई निश्चित तौर पर भारतीय जनमानस में अपने आदर्श प्रभु श्री राम को लेकर उत्साह है। उत्सव का वातावरण पूरे देश में 22 जनवरी को देखने मिलेगा।

माँ महामाया के दरबार पहुंचे डिप्टी सीएम साव, कहा- जनता की आकांक्षाओं इच्छा के अनुरूप हमारी सरकार काम करेगी

बिलासपुर-  नए साल के पहले दिन माँ महामाया के दरबार में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सपरिवार बिलासपुर के धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे जहां उन्होंने माँ महामाया और भैरव बाबा के दर्शन किए इस दौरान सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए मां के दरबार में कामना की। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 2024 का पहला दिन है, हमारे प्रदेश में भी नया सूर्योदय हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐतिहासिक बहुमत भारतीय जनता पार्टी को दिया है। वोट प्रतिशत के हिसाब से और सीटों के हिसाब से भी अब तक की सबसे बड़ी जीत हुई है। यह जीत छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से मिली है। निश्चित रूप से जनता की अपेक्षाएं और उम्मीद हमारी सरकार से है। जनता की इच्छा के अनुरूप हमारी सरकार काम करेगी। छत्तीसगढ़ खुशहाल बनें, समृद्ध बने, विकसित बने, इसके लिए हमारी सरकार काम करेगी। भैरव बाबा से आशीर्वाद लिया है और यही मांगा है कि, छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए 2024 का ये साल हम सब के लिए खुशहाली भरा और उत्साह पूर्वक बीतें। यही कामना भैरव बाबा से किया है।

वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में अरुण साव ने कहा कि पर इससे पहले भी राहुल गाँधी ने एक यात्रा निकाली थी। कांग्रेस के हाथ से तीन राज्य चला गया। इस यात्रा का भी वही हश्र होना है क्योंकि कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल मोदी जी से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। मोदी के विरोध करते करते वो देश का विरोध करने लगे हैं। जनता से कट गए हैं, जनता से दूर चले गए। तो इस यात्रा का भी कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है।

कुली पर अवैध वसूली करने के आरोप, रायपुर कलेक्टर से शिकायत

रायपुर-  कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन मे अपर कलेक्टर बी.बी पंचभाई ने आज कलेक्टोरेट में जन चौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। पंचभाई ने जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उन आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करे।

आज जनदर्शन में कुशालपुर निवासी विजय सोना ने वार्ड-66 के अंतर्गत नाली का निर्माण कराने, जीतू बाबर ने अवैध वसूली करने वाले कुली सुनील नायक पर कार्रवाई करने और मुरारी पटेल ने सफाई ठेकेदारों पर कार्रवाई करने, मोवा निवासी अरूण पाण्डेय ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जॉच के संबंध में, अश्वनी नगर के कौशल प्रसाद उपाध्याय ने स्वयं के मकान एवं जमीन का कब्जा सुरक्षित कराने, डी.के.एस पी.जी.आई एवं रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को श्रम सम्मान राशि नही मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

इसी प्रकार डूंडा निवासी अविनाश साहू ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे व दुकान निर्माण की शिकायत कर कब्जा मुक्त कराने आग्रह किया। कटोरा तालाब निवासी विजय बजाज ने ग्राम काठाडीह स्थित शासकीय भूमि पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने की शिकायत और उचित कार्रवाई की मांग की, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश दीवान ने ग्राम अकोली के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में बालक शौचालय का निर्माण कराने, गांव के सडक की मरम्मत कराने और सड़क डामरीकरण के कार्य को शीर्घ पूरा कराने आवदन दिया इसी तरह अन्यों ने भी अपनी शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन अपर कलेक्टर को दिए।

अरुण साव हुए साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल, फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत


बेमेतरा।  बेमेतरा जिला मुख्यालय 

स्थित क़ृषि उपज मंडी बेमेतरा मे सोमवार को साहू समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हूये थे।

साथ मे साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू प्रदेश, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू एवं साहू समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात में माँ कर्मा माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर जिले वासियों सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने अरुण साव, का फूल मालाओं के साथ भव्य रूप से स्वागत किया।

वही इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों संबोधित किया और कहा कि, साहू सामाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को मनपसंद विवाह करने के लिए इस मंच के माध्यम से उन्हें मौका देती है।

और इस तरह की रचनात्मक आयोजनों से समाज प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। आगे भी समाज के लिए रणनीतियां बनाई जाएगी जिससे समाज विकास होगा, वही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी।