सभी मंत्रियों को आवास आबंटित, जानिए किसे कौन सा बंगला मिला
रायपुर- सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी मंत्रियों को आवास आबंटित कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को ए-1 सिविल लाइन शंकर नगर का बंगला दिया गया है. डिप्टी सीएम एवं लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव को डी-8 सिविल लाइन रायपुर, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाइन रायपुर का बंगला आबंटित किया गया है.
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर रायपुर, आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाइन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षण बंगला वन कॉलोनी रायपुर दिया गया है.
वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 एवं सी-4 फारेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री ओपी चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7,डी-8 शंकर नगर, खेल मंत्री टंकराम वर्मा को बी-5/10 शंकर नगर का बंगला आबंटित किया गया है.
जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को बी-5/12 सिविल लाइन रायपुर का बंगला दिया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाइन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाइन का बंगला आबंटित किया गया है.
Jan 03 2024, 10:38