सड़क दुर्घटना में घायल रवि शंकर झा और हर्षवर्धन झा को देखने अस्पताल पहुंचे, पुरेंद्र
![]()
सरायकेला : बाबाकुटी के सड़क दुर्घटना में छ:युवकों की मृत्यु हो गई थी, उसी कार में सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा और स्टील सिटी नर्सिंग होम में भर्ती हर्षवर्धन झा को उन्हें देखने के लिए मंगलवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अस्पताल पहुंचे।
घायलों का हाल-चाल जाना और परिजनों से मिलकर बातचीत कीl स्टील सिटी नर्सिंग होम में इलाजरत हर्षवर्धन झा के पिता जितेंद्र झा ने बतलाया कि कल दाहिने पैर के फ्रैक्चर हिस्से का सफल ऑपरेशन डॉक्टर द्वारा किया गया हैl संभव है 1-2 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगीl दुर्घटना में घायल हर्षवर्धन झा वर्तमान में आर्का जैन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में फाइनल ईयर इंजीनियरिंग के छात्र हैंl दुर्घटना में घायल बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा के चिकित्सकों से भी पुरेंद्र नारायण सिंह ने बातचीत कीl
रवि शंकर झा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत हैlघायलों से मिलने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे गजेंद्र झा, देव प्रकाश, सावन गुप्ता शामिल थेl











Jan 02 2024, 20:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.6k