3 फरवरी को निषाद समाज स्वाभिमान रैली का करेगा आयोजन, कार्यक्रम को सफल बनाने के निषाद समाज ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
मुजफ्फरपुर :- 2024 के चुनाव के नजदीक आते ही जातियों में अपने अधिकारों और हक का आवाज़ बुलंद करने का रंग दिखने लगा है। इसी कड़ी में निषाद समाज ने अपने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर निषाद स्वाभिमान रैली को सफल बनाने और एक मैसेज छोड़ने का एलान कर दिया है।
3 फरवरी को मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिये आज मुजफ्फरपुर के पुलिस लाइन दादर रोड से निषाद समाज के तरफ से प्रचार रथ को रवाना करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी और निषाद स्वाभिमान रैली के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी सहित काफी संख्या में निषाद समाज के लोगों ने अपने हक व अधिकारों का आवाज़ बुलंद करते दिखे।
इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत सहनी ने कहा कि बिहार में निषाद समाज के ऊपर लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है। कमजोर तबके के लोगों को पुलिस दमन का शिकार भी होना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सरकार के ऊपर कई गंभीर सवाल उठा दिए।
इस दौरान एक सवाल के जवाब में वर्तमान BJP सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक तो सप्ताह में एक दो दिन ही नजर आते है और दूसरा हेलीकॉप्टर से उड़ने वाले है। उन लोगो को जमीनी हकीकत से विशेष वास्ता नही रह गया है।
वही स्वाभिमान रैली के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सहनी ने भी महागठबंधन के बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार को लेकर कई गंभीर और तीखे आरोप लगाते हुये कहा कि निषाद समाज को विभिन्न तरह से बांट कर उसके हक और अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 02 2024, 16:32