मुजफ्फरपुर जिला 150वाॅ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग जनों के बीच कंबल का किया वितरण ।
श्री लालू तुरहा पी०डब्लू०डी०संघ जिला प्रोग्राम मैनेजर सह बिहार राज्य मीडिया प्रभारी जिला के स्थापना दिवस के बारे में बताया ।
प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को यह कार्यक्रम किया जाता है साथ ही उपस्थित PWD श्री विश्वास राज जिला अध्यक्ष ने बताए कि जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग तरह से दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम करके दिव्यांग जनों को समाज और सरकार के मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है ,
यह बहुत ही खुशी होरी है कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मिलकर के दिव्यांग जनों को गरीबी निवारण के लिए अलग-अलग तरह के हर योजनाओं के बारे में जानकारी देकर समय-समय पर बैठक करके सभी योजना को लाभ दिलवाने में प्रयासरत है ।
इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पूर्वी ने सभी दिव्यांगजनों को नए वर्ष पर बहुत सारी शुभकामनाएं हार्दिक बधाई दिए सर्दी के मौसम में कंबल से प्रोत्साहित किए ठंड बढ़ रही है ,
सभी लोग सतर्क रहें और अधिक से अधिक सभी गरम कपड़ा को इस्तेमाल करें।
मुजफ्फरपुर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय पश्चिमी को जिला प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा एवं जिला अध्यक्ष विश्वास राज ने प्रस्ताव रखा कि पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांगजन को कंबल देने की अनुरोध किया गया साथ ही नए साल में हार्दिक बधाई भी पूरे दिव्यांगजन के तरफ से दिए ।
अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित दिव्यांगजन को मिला कंबल
1• सुनील कुमार पासवान ,
2• दीपक कुमार ,
3• कुसमी देवी ,
4• संजय कुमार , 5• शैलेंद्र कुमार , 6• प्रेम कुमार,7• राहुल कुमार ,8• अवधेश रजक
और 9• राजीव कुमार
(प्रखंड मिनापूर),
10• मनोज कुमार (प्रखंड मुरौल),
11• शिवनाथ साह ( प्रखंड बंन्द्रा),
12• शंकर महतो ,
13• रहमत अली, 14• प्रमेखर महतो ,15• गरीबनाथ महतो, 16 • प्रभात चौधरी
(प्रखंड मुसहरी),
17• राजा बाबू सिंह , 18• गणेश राय ,19• राम इकबाल सिंह , 20•मुकेश कुमार , 21•रामलाल कुमार , 22• भाग्य नारायण राय , 23• विभा देवी , 24• सुरेंद्र राय , 25• शौकत अली , और 26 • राम सागर राय
(प्रखंड औराई)
सहित मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल कोर्ट के पेशकार - राजेश कुमार , लिपिक - आनंद कुमार , अमन कुमार , रोशन कुमार , नजीर बाबू , दिव्यांगजन के सहयोगी- अमिता कुमारी , जिला उपाध्यक्ष - रामबालक पासवान , अनुमंडल सचिव - सोनू कुमार इत्यादि उपस्थित रहे
Jan 02 2024, 16:31