*नौ दिवासी श्री रुद्र महायज्ञ एवं धर्म सम्मेलन के लिए निकली भव्य कलश यात्रा*
संत कबीर नगर जनपद के
महुली थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मझौवा मे रविवार को नौ दिवसी श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट धर्म सम्मेलन के लिए भव्य कलश यात्रा राम जानकी मंदिर के पुजारी लाल बाबा बालक नाथ के नेतृत्व गाजे बाजे के साथ निकाली गयी।
कलश यात्रा राम जानकी मंदिर मझौवा से निकलकर भिटहा होते हुए भक्ता बढया बाग नाथ नगर होते हुए सरजू घाट तक गई ।
जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। सरजू नदी से जल भरने के बाद मंत्र उच्चारण का कार्यक्रम किया गया उसके बाद श्रद्धालु राम जानकी मंदिर मजहुआ वापस आए। 1 जनवरी से रसिक मूर्ति रमन शास्त्री जी महाराज द्वारा यज्ञ का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजन लाल बाबा बालक नाथ ने दी। उन्होंने कहा कि नौ दिवसी इस कार्यक्रम में श्री रुद्र महायज्ञ के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शोभायात्रा में प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रधान अजय चौधरी, मनोज पांडेय, धर्मेंद्र यादव बच्चू लाल चौधरी, संतोष पांडे, राकेश ,बंसीलाल चंद्रभूषण श्री राम आदि लोग मौजूद रहे।
Jan 02 2024, 11:06