/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *केंद्र सरकार के दुर्घटना संबंधी कानून पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध* Ayodhya
*केंद्र सरकार के दुर्घटना संबंधी कानून पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध*

अयोध्या- कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दुर्घटना संबंधी नए कानून की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बिना ट्रक ड्राइवरों की सहमति के कानून नहीं बनाना चाहिए। दुर्घटना से मृत्यु पर 10 लाख का जुर्माना और सात साल की सजा का कानून गलत है। ट्रक ड्राइवर किसान मजदूर के बेटे हैं। केंद्र सरकार को यह कानून वापस लेना चाहिए।

किसान गरीब मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण इस महंगाई के दौर में मुश्किल से ही कर पा रहे हैं। ऊपर से बीच-बीच में डरावने कानून बनाकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।केंद्र सरकार को किसान मजदूर के कर्ज माफ करने चाहिए । राजस्थान में जो 450 रुपये सिलेंडर की घोषणा की है, वह उत्तर प्रदेश में भी की जाए। इसको लेकर जल्द किसान मजदूर एक प्लेटफार्म पर लाकर कांग्रेस जन एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

*विदेशी छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ खिंचवाए फोटो, नववर्ष की दी बधाई*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नववर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने कुलपति आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी लोगों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति को बुके भेंट कर नववर्ष की बधाई दी। विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति को बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाए। छात्र-छात्राओं ने कविताएं, शायरी एवं गाना गाकर नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस दौरान कुलपति ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ-साथ आगे के होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी सभी को अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक बड़े ऑडिटोरियम की आवश्यकता है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय नैक में A++ ग्रेड हासिल करता है तो बड़े स्तर पर कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी इससे विश्वविद्यालय का और तेजी के साथ विकास होगा। उन्होंने बताया कि एनआइआरएफ रैंकिंग में 35 वां स्थान मिला जो पूरे विवि के लिए गर्व की बात है। विवि को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस के लिए कई अवार्ड व सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। केवीके बस्ती को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यूजीसी नेट में विवि के 77 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, साथ ही साथ दूसरे देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नेपाल आदि से विदेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेश शुरू हो गया है।

इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

*जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार के सौंदर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण*

अयोध्या- अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार का सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ अधिवक्ता संघ फैजाबाद अयोध्या जिलाध्यक्ष पारस नाथ पांडेय समेत अन्य कई अधिकारियो और अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।

*भाजपा प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला का हुआ भव्य स्वागत*


अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला का भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वे लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे । इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कहा 22 जनवरी को नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है कि आज अयोध्या में दिव्य व भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। इसके लिए हजारों अमर बलिदानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्म भूमि ट्रस्ट की व्यवस्था के अनुसार अपने गली मोहल्ले व गांव के मंदिरों व देवालयों में प्रातः काल से पूजन भजन कीर्तन का आयोजन करें। प्रधानमंत्री की मंशानुसार शाम को अपने घरों को दीपकों की रोशनी से जगमग करें। हम सभी राम ज्योति जलाएं। 22 जनवरी के बाद ही आकर श्री राम जन्म भूमि का दर्शन करें।

भाजपा नेता सुनील तिवारी ने कहा कि आज से निमंत्रण स्वरूप घर-घर अक्षत बाटनें का कार्यक्रम आरंभ हो चुका है। सभी आमंत्रण स्वीकार कर अपनी व्यवस्था के अनुसार 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या में आकर श्रीराम जन्म भूमि का दर्शन करें। स्वागत करने वालों में पवन धर द्विवेदी, सौरभ गुप्ता, राजीव तिवारी, एस के तिवारी फौजी, मोनू मिश्र, राजेश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*राममंदिर में भक्तों के लिए करसेवकपुरम अयोध्या से आया सौ टन चावल*

अयोध्या- भगवान राम लला के ननिहाल से 100 टन बासमती चावल की खेप अयोध्या पहुंची। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भक्तों को भोजन के रूप में बासमती चावल वितरित किया जाएगा। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में हर कोई बढ़-चढ़कर सहयोग के कर रहा है।

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक मसाले, चीनी,चायपत्ती,देशी घी,तेलऔर खाद्य सामग्री की बड़ी खेप प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम भक्तों ने की है समर्पित । प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 36 जगह पर संपूर्ण अयोध्या में चलाया जाएगा भोजनालय । आने वाली राम भक्तों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगा राम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद। केंद्रीय भंडारण ग्राम सेवक पुरम में लगातार पहुंच रही है अनाज की बड़ी खेप ।

राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेला का 3 जनवरी को होगा आयोजन

अयोध्या - क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर में दिनांक-03 जनवरी, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कम्पनियाॅं, एल0आई0सी0, अयोध्या ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस,  डान बास्को, आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल में आवेदन एवं पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 9210 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

*अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन का दिया निर्देश*

अयोध्या - जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु बहुत कम ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी, 2024 एवं संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रो को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद अयोध्या में 20000/ से ऊपर छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया था, परन्तु आज दिनांक 29 दिसम्बर, 2023 तक मात्र 14000 छात्रों द्वारा ही छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया। अन्तिम तिथि समाप्त होने में मात्र 04 दिन ही शेष है।

जनपद अयोध्या के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध है कि अपने विद्यालयों में पंजीकृत एवं पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले समस्त छात्रों से शत प्रतिशत आवेदन कराना सुनिश्चित करे, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। साथ ही जनपद अयोध्या के समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदनो को ससमय अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। संस्थान स्तर पर कोई भी ऑनलाइन आवेदन लम्बित न रहे। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी है।

*अयोध्या में चालकों ने किया चक्का जाम, सरकार के फैसले पर जताया आक्रोश*

अयोध्या- दुर्घटना के नए कानून को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी चक्का जाम हुआ और परिवहन निगम के बस चालकों ने चक्का जाम किया। इस दौरान सड़कों पर परिवहन निगम की अनुबंधित बसें नहीं दिखाई पड़ी।

इस अवसर पर ट्रक ड्राइवरो ने भी हाईवे जाम किया। इस अवसर को कानून को हटाने की मांग करते हुए पुराने ही कानून को लागू करने की मांग किया। इसके कारण काफी यात्री परेशान हुए और भटकते रहे। उन्हे गंतव्य तक जाने के लिए बस नहीं मिल रही। इस अवसर पर आरएम रोडवेज ने ड्राइवरो से अपील किया कि वे यात्रियों को गंतव्य तक पंहुचाएं।

*अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए शुरू हुआ आयोजन*

अयोध्या- अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अद्भुत बनाने के लिए देश के पांच लाख गांव में पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत आज अयोध्या रामलला नगर मत गजेंद्र मंदिर से प्रारंभ हुई । अयोध्या के मातगैड़ स्थित वाल्मीकि बस्ती में पूजित अक्षत वितरण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय जी, संगठन मंत्री गजेंद्र जी, रामलला नगर के संंघचालक महंत जयराम दास, क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख मनोज जी, महानगर प्रचारक सुवेंदु, महानगर कार्यवाहक देवेंद्र, सह कार्यवाह राहुल सूरज महंत वैदेही वल्लभ शरण सहसंचालक द्वारिका प्रसाद जी पार्षद अनुज दास, घनश्याम पहलवान, विद्या भारती, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सामाजिक कार्यकर्ता, संत महंत, तथा नगर के प्रमुखों के द्वारा गाजे बाजे नारे जय घोष के साथ हुआ शुभारंभ।

इस अवसर पर अयोध्या एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मीडिया का पूर्ण सहयोग रहने के कारण सभी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उप गन्ना आयुक्त अयोध्या ने अपने टीम के द्वारा रौज़ागाँव चीनी मिल का किया निरीक्षण

अयोध्या।उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौज़ागाँव कपिल कुमार दिक्षित, सचिव गनौली अनिल कुमार ने बलरामपुर चीनी मिल्स लि0, यूनिट रौज़ागाँव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान तौल काँटो पर बाँट रखकर काँटो की शुद्धता की जाँच की साथ ही मैन्युअल कांटे का भी निरीक्षण किया। यार्ड में रेन बसेरा व उसमे मोबाइल चार्जिंग सुविधा, स्वच्छ पेय जल, शौचालय, अलावा की उचित व्यवस्था मिली।

 साथ ही गन्ने की गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य देखा गया व साफ सुथरा गन्ना लाने वाले कृषकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, मुख्य गन्ना प्रबन्धक दिनेश सिंह, गन्ना प्रबंधक विकास सिंह, गेट इंचार्ज अजीत राय, उप प्रबंधक शमशेर सिंह, अनूप शर्मा आदि सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे। 

साथ ही इकाई प्रमुख ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 20-12-2023 तक खरीद किये गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेजा जा चुका है।