पहल: नगर निगम बनाएगा धनबाद बस स्टैंड में 1.70 करोड़ से दो आश्रयगृह
धनबाद : छत विहीन गरीबों के लिए धनबाद में दो नए आश्रयगृह बनाए जाएंगे. धनबाद नगर निगम ने इसके लिए बस स्टैंड के अंदर जमीन चिह्नित कर ली है. एक करोड़ 70 लाख रुपए खर्च करके पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग आश्रयगृह बनाया जाएगा.
नगर निगम ने आश्रयगृह की डीपीआर तैयार कर ली है. एक आश्रयगृह के निर्माण में 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. नगर विकास विभाग से मंजूरी मिलने पर अगले साल से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यह आश्रयगृह में गरीबों को मुफ्त में रात गुजारने की सुविधा मिलेगी. वहीं सक्षम लोगों को 25 रुपए शुल्क चुकाकर आश्रयगृह में ठहरने की अनुमति मिलेगी.
यह आश्रयगृह 50-50 बेड का होगा.
धनबाद में पहले से चल रहे तीन आश्रयगृह शहर में नगर निगम तीन आश्रयगृह चलाया जा रहा है. एक आश्रयगृह स्टीलगेट में है, वहीं दूसरा महिलाओं का आश्रयगृह गोल्फ ग्राउंड में चल रहा है. दो साल पहले बच्चा जेल के पास एक आश्रयगृह बनाया गया था, लेकिन शहर से दूर होने की वजह से यहां कोई ठहरने नहीं आता है.इसे शिफ्ट करने की तैयारी नगर निगम कर रहा है.
रेलवे की बिल्डिंगों का आकलन करेगा निगम
नगर निगम ने रेलवे की बिल्डिंगों का आकलन कर उससे प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाएगा. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि बार-बार पत्र के बावजूद रेलवे अपने आवास, ऑफिस समेत अन्य निर्माण की जानकारी नहीं दे रहा है. अब नगर निगम की टीम इसका आकलन कर टैक्स वसूलेगी. वहीं रेलवे को वाटर टैक्स के रूप में बकाया नौ करोड़ रुपए चुकाने के लिए भी निगम ने नोटिस भेजा है.
Jan 01 2024, 18:45