*फेस पेंटिंग के माध्यम से नव वर्ष 2024 के आगमन का किया स्वागत*
मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने नव वर्ष के आगमन का स्वागत और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक किया।
नव वर्ष के उपलक्ष में चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के छात्रों ने फेस पेंटिंग के माध्यम से नव वर्ष के आगमन को हर्षोल्लास से मनाया,वहीं
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों ने फेस पेंटिंग के माध्यम से मतदान 2024 के लिए भी समाज को अपने मतदान का सही उपयोग करने के लिए जागरूक किया।
छात्रों ने अपने चित्रों का प्रदर्शन विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ० नवनीत गोस्वामी (कला प्रभारी) के निर्देशन में किया। छात्रों ने अपने चेहरों पर अलविदा 2023 वेलकम 2024 और मतदान के प्रति फेस पेंटिंग के माध्यम से नव वर्ष के आगमन का स्वागत किया, तो वहीं आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के प्रति मतदाताओं को जागरूकता का भी संदेश दिया।
इस दौरान विद्यालय के उपप्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में ध्रुव यादव, वंश वर्मा, केशव यादव, अभिषेक श्रोत्रिय, केशव सैनी, अंश सैनी, हितेश व आनन्द दीप सुनेजा आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में पंकज शर्मा, मौहम्मद शारिब, अनिल कुमार, तारा चन्द्र पवन पाल, आदि का सहयोग रहा।
Jan 01 2024, 16:51