/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *नववर्ष पर संस्कृतिक कार्यक्रमों में नारी सशक्तिकरण का लिया संकल्प* Balrampur
*नववर्ष पर संस्कृतिक कार्यक्रमों में नारी सशक्तिकरण का लिया संकल्प*

बलरामपुर- भगवतीगंज विशुनीपुर नगर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था विनीत शिल्पी जन सेवा समिति के तत्वावधान में संस्था के कार्यालय पर एक विशेष संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अमित कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष जिला युवा बार बलरामपुर द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी संरक्षक विनीत शिल्पी जन सेवा समिति बलरामपुर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भ्रूण,हत्या,अशिक्षा नारी सशक्तिकरण,अंधविश्वास युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ावो आदि विषयों पर अनेक गीत,नृत्य एवं नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इसके बाद कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त बच्चों एवं नगर के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संस्कृति कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है,जिससे एक विकसित समाज का सपना साकार होता है।

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने नारी सम्मान को पूजनीय बताते हुए संस्था का उत्साह वर्धन किया। इसके बाद सचिव नीरज पाण्डेय ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विनीत सागर ने संस्था के भविष्य के कार्यो के बारे में बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पी जायसवाल,निशा,गीता रूबी,बेबी,प्रिया,महेंद्र,जगन्नाथ, गौरव,प्रतीक आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कई हजारों की संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी*

बलरामपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन_की_बात

आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के साथ शक्ति केंद्र एम डी के बूथ संख्या 125 पर सुना गया।

उक्त अवसर पर आद्या सिंह पिंकी,कृष्ण गोपाल गुप्ता नगर अध्यक्ष,डॉ.तुलसीष दुबे अंबरीश,बी डी जैसवाल,संदीप मिश्र सभासद,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,सभासद,अक्षय शुक्ला,यश तिवारी,झूमा सिंह,विनोद गिरी,सभासद प्र,सुरेश गुप्ता,प्रवेश दुबे,अमन बंसल,संजय शुक्ला,शुभेंद्र गौरव,अंशुमालि भारतवंशी,अंकित त्रिपाठी, घनश्याम मिश्र,शिवम मिश्रा सहित शक्ति केंद्र संयोजक एवम् अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

*राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को बलरामपुर में अक्षत कलश परिक्रमा निकाली गई*

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में व आर एस एस,एकल विद्यालय अभियान द्वारा जुलूस निकाला गया व जय श्री राम के नारों के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.विभिन्न मंदिरों से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाए नाचते और झूमते हुई दिखाई दीं।

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.आयोजकों ने इस अक्षत कलश शोभा यात्रा को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए थे‌।इन्हीं महिलाओं ने इसी कलश यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर की परीक्रमा की.इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए अलग-अलग समूह शहर भर से होते हुए यहां विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस परिक्रमा के दौरान भक्ति रंग में रंगे भक्तों का यहीं कहना था कि आज के उत्सव से देखते हुए ऐसा ही लगता है कि ये तो अभी झांकी है और पूरी पिक्चर रामजन्म भूमि उत्सव वाले दिन देखी जा सकेगी।

आयोजनकर्ताओं का कहना था कि ये उनकी पांच सौ साल की तपस्या और संघर्षमय जीवन की ही परिणाम है कि इतनी तादाद में भगवान राम के प्रति हम श्रद्धा और विश्वास को देख रहे हैं।आज का दिन सौभाग्यशाली होने के साथ-साथ गौरवशाली दिन भी है. इस भव्य आयोजन को कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता।शहर की परिक्रमा मार्ग पर दो हजार से भी ज्यादा महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली है।

ये एक तरह से सनातन के प्रति समाज को जोड़ने का काम है जिसमे विभाग प्रचारक दीपेश,विभाग संघ संचालक सौम्य अग्रवाल,सह कार्य वाहक विभाग अमित,नगर संघ चालक देव प्रकाश,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,जिला प्रचारक अनिल सदर विधायक पलटू राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन,अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय सहसंयोजक विनय मिश्रा,रामकृपाल शुक्ला,सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री गोंडा,जे पी पांडे,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,प्रमोद चौधरी,गया दीप सिंह,संजय शर्मा,कृष्ण गोपाल गुप्ता,कौशलेंद्र सिंह,गोविंद सोनकर,विनोद गिरी,विकास कांन्त पांडेय,नंदलाल तिवारी व सविता सिंह,झूमा सिह,पिकी सिंह जयोत्ना शुक्ला पिंकी, गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता सुधा त्रिपाठी,संध्या सिंह,रेशम सिंह सुनीता मिश्रा,राधा गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

*सदस्य व जज एनजीटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अधिकारियों के साथ की गई बैठक*

बलरामपुर सदस्य व जज एनजीटी डॉ० अफरोज अहमद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जनपद में स्थित 06 बंधो की सिल्ट सफाई करते हुए जीर्णोधार किए जाने के संबंध में सदस्य/जज एनजीटी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इन बंधो की सिल्ट सफाई किए जाने के लिए संबंधित विभाग सिंचाई विभाग,वन विभाग आदि के लिए पॉलिसी बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया ।

सदस्य/ जज एनजीटी ने इन प्रस्तावों पर प्रसन्नता जाहिर की, उन्होंने एनजीटी के स्तर से इन बंधो की सिल्ट सफाई में आने वाले कठिनाइयों के समाधान के लिए एनजीटी के स्तर से समधानात्मक पॉलिसी बनाए जाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्थलों को वेटलैंड घोषित किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है, इन प्रस्ताव में विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया जा रहा है कि वेटलैंड घोषित होने से मल्लाह समूह को मछली के शिकार करने में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

वेटलैंड इस प्रकार से नोटिफाई किया जाए की मल्लाह समूह मछलियों का शिकार करता रहे एवं उनकी रोजी-रोटी में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया की जनपद के विकास के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट प्रारंभ किए किए जायेंगे ,इन सभी प्रोजेक्ट को लिए रिसर्च एनालिस्ट रखे जायेंगे। सदस्य/जज एनजीटी द्वारा इसके लिए एनएमसीजी(राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) से सहयोग प्राप्त किए जाने का सुझाव दिया गया।

सदस्य/जज एनजीटी ने कहा कि पिछले सभी बैठको के क्रम में जनपद में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विकास के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी के लिए अच्छे कार्य हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के बेहतर कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की।

बैठक में एनजीटी के सदस्य/ जज द्वारा चीनी मिल को एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए विशेष कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक, माननीय सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सम्मान अफरोज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*सभी जरूरतमंदों को करे कंबल वितरण,रात में कोई सड़को पर न दिखे ठिठुरते - जिलाधिकारी*

बलरामपुर।शासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए दिए गए निर्देशो के क्रम में जनपद में ठंड से बचाव की तैयारियो का जायजा जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सर्द रात में निकलकर लिया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका बलरामपुर में बस अड्डा पर बने अस्थाई रैन बसेरा, अंबेडकर चौराहा के समीप स्थाई रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में समुचित साफ सफाई,शौचालय की व्यवस्था,स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

बस अड्डे पर यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था परिवहन निगम सुनिश्चित करें। इसके लिए नोडल अधिकार बनाया जाए। रात्रि में रोडवेज पर आने वाले यात्री ठंड से न ठिठुरे एआरएम रोडवेज यह सुनिश्चित करेंगे। रैन बसेरों में लोग आए इसके लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला मेमोरियल चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा,मरीजों एवं तामीरदारो का ठंड से बचाव की व्यवस्था,साफसफाई की व्यवस्था आदि का जायजा लिया।

जिला मेमोरियल चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक मिली।

जिला महिला चिकिसालय के निरीक्षण के दौरान सीएमएस उपस्थित मिली। डीएम ने लेबर रूम,पैथोलॉजी कक्ष आदि का जायजा लिया। लेबर रूम में भीड़ को नियंत्रित किए जाने के लिए गार्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने तामीरदारों के लिए समुचित अलाव की व्यवस्था किए जाने,साफसफाई की समुचित व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत डीएम ने रेलवे सटेशन पहुंचकर यात्रियों से संवाद किया और उनका हालचाल लिया तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा की कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। कोई भी राहगीर ठंड में न ठिठुरे यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा की तहसीलों के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जाए। कोई भी जरूरतमंद सड़को पर ठिठुरता न दिखे।

इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,एडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

सर्दी व कुहरे के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर एडवाइजरी जारी

बलरामपुर।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए आगामी दिनों में कुहरे एवं सर्दी के कारण होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान के अनुसार कुहरे का प्रभाव बढ़ेगा।

ऐसे में आवश्यक है कि सर्द से बचा जाये तथा सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षात्मक उपायों को अवश्य अपनाया जाये ताकि कुहरे या धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाएं न होने पायें।

जिलाधिकारी सिंह ने ड्राइविंग की सेफ्टी से जुड़ी 10 जरूरी बातें बताई हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि सर्दी का मौसम शुरू हो गया तथा हल्का कुहरा भी पड़ने लगा है। ऐसे में सड़क सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना नितांत आवश्यक है। वाहन चालकों को सुरक्षा के टिप्स देते हुए कहा कि गाड़ी के फॉग लैम्प सही रखें। यदि आपकी गाड़ी के फॉग लैम्प काम नहीं कर रहे हैं तब उन्हें सही करवा लें। यदि कार में फॉग लैम्प नहीं हैं तो उसे जरूर फिक्स करवा लें।

सर्दी के मौसम में जब धुंध होती है तब फॉग लैम्प बेहद कामगर साबित होते हैं। इसके साथ ही वाहन में लगे वाइपर को जरूर चेक करें। यदि आपकी कार के वाइपर की रबड़ थोड़ी सी भी खराब हो रही है, तो उसे भी बदलवा लें। सर्दी के मौसम में जब फॉग होता है या फिर ओस गिरती है, तब वाइपर विंडशील्ड को साफ करने का काम करते हैं।

सर्दी के मौसम में डिफॉगर का इस्तेमाल भी अत्यधिक कारगर सिद्ध होता है। सर्दी के मौसम में यदि बाहर धुंध ज्यादा है और आपकी कार में डिफॉगर दिया है, तब उसका इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार रियर ग्लास पर मॉइश्चर आ जाता है, ऐसे में डिफॉगर की मदद से उसे जल्दी साफ कर सकते हैं। डिफॉगर ग्लास पर हीट जनरेट करता है जिससे मॉइश्चर खत्म हो जाता है।

सुरक्षा के दृष्टिगत टायरों में प्रेशर ओवर नहीं होना चाहिए। सर्दी के मौसम में टायर का प्रेशर का सही रहना काफी जरूरी हो जाता है। खासकर हवा ज्यादा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। ठंड में ज्यादा नमी की वजह से सड़कें पूरी तरह सूखी नहीं होती। ऐसे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा है और अचानक से ब्रेक लगाने पड़े तब कार के स्किड होना का खतरा रहता है।

सर्दी में टायरों की रबर थोड़ी सिकुड़ जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि सर्दी में इमरजेंसी इंडिकेटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बारिश के मौसम की तरह सर्दी के मौसम में भी इमरजेंसी इंडिकेटर ऑन करने से बचना चाहिए। इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि गाड़ी मोड़ते वक्त आप इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं कर पाते।

ऐसे में पीछे या आगे से आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट होने खतरा बन जाता है। इसकी जगह हेडलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अतिरिक्त इंजन को गर्म होने देना चाहिए। जब भी आप सर्दी के मौसम में कार को स्टार्ट करते हैं, तब 5 मिनट तक इंजन को गर्म होने दें।

इस दौरान आप एक्सीलेटर का इस्तेमाल नहीं करें। एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने से कार के इंजन पर असर होता है। खासकर, आपकी गाड़ी में डीजल इंजन है तब उसे 5 मिनट तक स्टार्ट रखना जरूरी हो जाता है। बैटरी को चार्ज करते रहेें। जिन कार की बैटरी पुरानी हो चुकी है वे सर्दी के मौसम में प्रॉब्लम करने लगती हैं। ऐसे में बैटरी को सही करना सबसे जरूरी हो जाता है, क्योंकि कार का स्टार्ट होना बैटरी से जुड़ा होता है। ऐसे में यदि आप अपनी गाड़ी को डेली यूज नहीं करते हैं तब हर 3 दिन में कार को 5 से 6 किलोमीटर जरूर चलाएं।

वाहन चालकों को एंटी फॉगिंग एलिमेंट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। सर्दी के दिनों में कार के अंदर फॉग आना आम बात है। इसे दूर करने के लिए आप एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो कपड़े की छोटी पोटली में चावल भरकर भी रख सकते हैं। इससे कार के अंदर फॉग की प्रॉब्लम काफी दूर होगी। इसके अलावा गाड़ी के अन्दर भाप हटाने के लिए एसी का इस्तेमाल करना चाहिए। बात थोड़ी अजीब है लेकिन विंडशील्ड के मॉयश्चर को हटाने का ये सबसे बेहतर तरीका होता है।

यदि आपकी गाड़ी में ज्यादा लोग हैं तब उनकी बॉडी टेम्प्रेचर से कार के अंदर का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। ऐसे में यदि कार के बाहर का टेम्प्रेचर 8 से 10 डिग्री है तब आप एसी का टेम्प्रेचर 18 से 20 डिग्री तक कर सकते हैं। भाप हटाने के लिए हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सर्दी के मौसम में लो वेलोसिटी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आपके एरिया में सर्दी ज्यादा है तब आपको लो विस्कोसिटी इंजन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके अलावा सर्दी के मौसम वाहनों में रेडियम रेफलेक्टर/स्टीकर जरूर लगवाएं जिससे आपकी गाड़ी के आगे या पीछे से आने वाले वाहनों को दूर से ही आपकी गाड़ी दिख जाय और दुर्घटना से बचा जा सके।

दो पहिया वाहन चालकों को भी सर्दी के दौरान सुरक्षा उपायों जैसे हेल्मेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना, हेड लाइट व इन्डीकेटर सही रखना, आगे व पीछे प्लेट व वाइजर पर रेडियम रेफलेक्टर लगवाना तथा मोड़ पर वाहन एकदम धीमा करके दोनों तरफ देखकर ही मुड़ने एवं पर्याप्त मात्रा में ऊनी व गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

*अमर शहीद ऊधम सिंह जी की जयंती को कृतज्ञ राष्ट्र का शत- शत-शत नमन*

जय सिंह

बलरामपुर । ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर, 1899 को पंजाब के सुनाम कस्बे के एक गरीब परिवार में माता नारायण देवी की कोख से पिता टहल सिंह के घर हुआ। 7 वर्ष की आयु में माता-पिता का साया सिर से उठने के बाद जवानी तक का सफर अमृतसर के यतीमखाने में बीता। यहीं पर शिक्षा के साथ-साथ मैकेनिक का काम सीख कर उसमें दक्षता हासिल की। उन्हीं दिनों देश को आजाद करवाने के लिए नौजवानों ने पूरे देश में आंदोलन चला रखा था जिसको दबाने के लिए अंग्रेज जम कर अत्याचार कर रहे थे।

13 अप्रैल, 1919 को बैसाखी वाले दिन धार्मिक नगरी अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक विशाल जनसभा करने का ऐलान हुआ। इससे अंग्रेजी हकूमत बौखला गई और विशाल जनसभा को कुचलने के लिए पंजाब के गवर्नर माईकल उडवायर ने आदेश दिए। इस पर जनरल रेजिनाल्ड डायर सैनिकों को लेकर वहां पहुंच गया।

जनसभा चल रही थी। नेता मंच से अंग्रेजों के अत्याचार की दास्तान देशवासियों को बता रहे थे कि डायर के आदेश पर सैनिकों ने असहाय और निहत्थे भारतीयों पर गोलियों की बौछार कर दी जिससे हजारों भारतीय शहीद हो गए और उनके खून से जलियांवाला बाग की धरती लाल हो गई।

यह मंजर देख कर 19 वर्षीय युवा ऊधम सिंह के मन में अंग्रेजों के प्रति नफरत भर गई और उन्होंने शहीदों की लाशों के बीच खड़े होकर शपथ ली कि इस हत्याकांड के जिम्मेदार जनरल डायर और गवर्नर माईकल उडवायर को मौत की सजा देने तक चैन से नहीं बैठेंगे।

इसके लिए उन्होंने यतीमखाने को छोड़ दिया और क्रांतिकारी डाक्टर किचलू से मिलकर अपनी इच्छा से अवगत करवाया। डाक्टर किचलू ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए क्रांतिकारियों से उनकी मुलाकात करवा दी जिनके सहयोग से 1921 में वह नैरोबी चले गए जहां पर शुद्ध सिंह जी के सहयोग से उन्हें नौकरी मिल गई।

कुछ महीने काम करने के बाद वहां से वह रूस पहुंच गए। रूस से भारत लौट कर क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान अंग्रेज पुलिस इंस्पैक्टर सांडर्स की हत्या के बाद हुई धरपकड़ में इन्हें 4 रिवाल्वरों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और 4 साल की सजा हुई। 1931 में रिहाई के बाद वह सुनाम चले गए लेकिन वहां भी बदला लेने की ज्वाला और पीड़ा ने पीछा नहीं छोड़ा।

3 वर्ष वहां रहने के बाद अमृतसर आकर राम मोहम्मद सिंह आजाद के नाम से पेंटर की दुकान खोल ली। 1933 में काम छोड़ कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए लंदन जाकर प्रयास शुरू कर दिए।

1919 की जलियांवाला बाग की घटना के 21 वर्ष बाद 12 मार्च, 1940 को इन्हें समाचार पत्रों से पता चला कि 13 मार्च को रॉयल एशियन सोसायटी के सहयोग से कैकस्टन हाल में अफगानिस्तान की चर्चा के लिए होने वाली जनसभा में माईकल उडवायर भी भाग लेने वाला है, तो उन्हें लगने लगा कि उनकी प्रतिज्ञा पूरी होने का समय आ गया है। ऊधम सिंह 13 मार्च को अपने रिवाल्वर के साथ पूरी तैयारी से कैकस्टन हाल पहुंच गए। माईकल उडवायर द्वारा अपने कार्यकाल में भारतीयों पर किए अत्याचारों की तकरीर समाप्त होते ही पंजाब के इस शेर ने अपनी रिवाल्वर की गोलियों की बौछार से जालिम उडवायर को वहीं ढेर कर जलियांवाला बाग के नरसंहार का बदला ले लिया।

अदालत में भारत के इस शेर ने बयान दिया कि उन्हें कोई अफसोस नहीं है बल्कि उनकी प्रतिज्ञा पूरी होने के साथ एक अत्याचारी का अंत हुआ है। उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई और 31 जुलाई, 1940 को आजादी के महायज्ञ में उन्होंने अपने प्राणों की सर्वोच्च आहुति डाल दी।

भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में हो रही निरंतर अमृत वर्षा

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर नगर में भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा का स्थान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तुलसीदास पोखरा पूरब टोला बलरामपुर में परम् पूज्य अमित शास्त्री जी महराज श्री धाम अयोध्या जी ने श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनाया अपने प्रवचनों में महराज जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण रुकमणी को द्वारका ले जाकर उनके साथ विधिवत विवाह किया ।

उन्होंने बताया कि प्रद्युम्न उन्हीं के गर्भ से उत्पन्न हुए थे जो सृष्टि में कामदेव के अवतार थे श्री कृष्ण की पटरानीयों में रुक्मणी का सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान था उनके प्रेम और उनकी भक्ति पर भगवान श्री कृष्ण मुग्ध थे उनके प्रेम और उनकी कई कथाएं और भी बहुत प्रेरक हैं,इस दौरान कथा में सम्मिलित लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह में उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया भगवान का हुआ सुंदर वर्णन इसी प्रकार श्री व्यास जी महाराज के द्वारा समाज को एक दिशा निर्देश देते हुए कथा के माध्यम से मृदुभाषी अमृत का रसपान भक्तों को कराते हुए।

उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का सुंदर वर्णन किया और सभी को रूबरू कराया कथा में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तालियों के माध्यम से बार-बार व्यास जी का स्वागत किया और राधे राधे जयकारों से गूंजा पूरा पांडाल बाल लीला का सुंदर वर्णन देखकर सभी भक्तगण हुए भाव श्रीमद् भागवत कथा में परम् पूज्य अमित शास्त्री जी महराज श्री धाम अयोध्या जी को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

आयोजक कथा रसिया अनन्त बलवंन्त श्री हनुमान जी महाराज इस मौके पर कथा में आचार्य पंडित अजय कृष्ण शास्त्री श्री धाम अयोध्या,अध्यक्ष शिवशरण मिश्र,संजय शुक्ला, महामंत्री राधेश्याम एडवोकेट रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, पुजारी श्रीनिवास पांडेय,रामफेरन मिश्र,प्रवेश दुबे,मंगल देवगिरी, नन्द कुवर त्रिपाठी आदि कई हजारों की संख्या कथा में मौजूद रहे।

*वीर विनय चौराहे के सुन्दरीकरण की तैयार हो रही रूपरेखा, जनवरी में शुरू होगा इंटरलाकिंग का काम*

बलरामपुर।नगर क्षेत्र में जाम की समस्या का मुख्य कारण झारखण्डी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या के स्थाई निदान को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने ओवरब्रिज के निर्माण के प्रयास तेज कर दिये हैं।

इसके लिए जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर दी है तथा आगामी 04 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड बलरामपुर, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम इकाई बाराबंकी, उपजिलािधकारी बलरामपुर तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका की बैठक बुलाई है।

बैठक में क्रासिंग के दोनों तरफ शहरी व्यापारिक स्थल एवं आबादी स्थित होने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मानक अनुरूप विकल्पों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा समस्त पहलुओं का परीक्षण करते हुुए जिलाधिकारी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

इसके अलावा जनपद मुख्यालय का प्रमुख चौराहा वीर विनय चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सुन्दर और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। डीएम ने इसके लिए एनएच के अधिकारियों, एक्सईएन पीडब्लूडी, एसडीएम सदर व ईओ को निर्देश दिए हैं। आगामी जनवरी माह में चौराहे पर इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

चौराहे पर लगने वाली पटरी दुकानदारों के लिए स्पेशलाइज्ड वेन्डिंग जोन बनाये जाने के लिए भी विकल्पों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

*वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित*

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वीर बाल दिवस पर

पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर,गुरुद्वारा बलरामपुर,उतरौला व तुलसीपुर में कार्यक्रम आयोजित कर गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया।

साहिबजादों,माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान दिवस (वीर बाल दिवस) के अवसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों को नमन वंदन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,उतरौला विधायक रामप्रतापवर्मा,कार्यक्रम संयोजक एंव जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सरदार प्रीतपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जिला मंत्री अवधेश त्रिपाठी तरुण,डा.तुलसीश दूबे,विनय मिश्र,कृष्ण गोपाल गुप्ता,पूर्व सभासद कमलेश प्रताप सिंह,संदीप उपाध्याय,आदि उपस्थित रहे।