तोपचाची झील पहुंच रहे सैलानी,मनमोहक दृश्य को देख हर कोई हो रहे फिदा
Dhanbad :- कई पिकनिक स्थलों में एक तोपचाची झील पर पिकनिक मनाने सैलानी पहुंचने लगे है. नए साल के आगमन से पहले सैलानी पिकनिक मनाने, घूमने, परिवार के साथ मौज मस्ती करने सुंदर झील पहुंच रहे. धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर दिल्ली हावड़ा नेशनल मार्ग के बगल में तोपचाची झील है. जिसे वाटर बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ और घने जंगल के बीच बना तोपचाची झील अपने मनोरम आकर्षक पहचान के लिए जिला के साथ अन्य जिले और दूसरे राज्यो में प्रचलित है. अगर पिकनिक और अपने परिवार के साथ शुद्ध वातावरण, पर्यावरण, शांत माहौल में घूमने की इच्छा लोग रखते है तो पहाड़ जंगल के बीच बने यह झील सबसे बेहतर विकल्प है।
![]()
पिकनिक घूमने आए सैलानी झील के नजदीक जाकर सेल्फी लेकर सुनहरे समय को कैद कर मोबाइल में रख रहे है. कुछ लोग झील से दूर बनाए गए काजू लीची बगान और पेड़ो के समीप पिकनिक मना रहे है।लजीज व्यंजनों का भरपूर मजा ले रहे.
बता दे की तोपचाची झील जिसे वाटर बोर्ड भी कहते है। इसे अंग्रजो ने 1924 में बनाया था. अब यह झील अपने सेंचुरी से महज 1 साल दूर है. इस झील से माडा विभाग द्वारा कोयलांचल के बड़ी आबादी को पानी सप्लाई की जाती है.यहाँ आने वाले सैलानियों ने कहा परिवार ये साथ अगर कोई पिकनिक घूमने की सोच रहे तो यहाँ जरूर आये।पहाड़ जंगल के बीच बसा है यह झील।झारखण्ड़ बंगाल में ऐसा मनोरम दृश्य वाला झील ओर कही देखने को नही मिलता है।











Dec 30 2023, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k