अचानक बैंड -बाजा और माला लेकर कस्टमर के घर पहुंच गया Swiggy, वीडियो देख हैरान हुए लोग
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है। वही हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ। ये मामला स्विगी इंस्टामार्ट से जुड़ा है। दरअसल, हाल ही में स्विगी इस्ंटामार्ट ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया। इसमें लिखा था- 'इस वर्ष आप अपनी इच्छा की जो चीज नहीं खरीद सके वो हमें बताएं। हम उसे आपतक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।' इसपर कई सारे लोगों ने कमेंट किए। इन्ही में से एक नाम की आईडी से हिमांशू बंसल नाम के व्यक्ति ने कमेंट करते हुए मजाक में लिखा- 'मैं इस वर्ष हर हाल में हॉट महसूस करना चाहता था।'
कमाल की बात है कि स्विगी ने हिमांशू की ये इच्छा पूरी कर दी वो भी बिल्कुल अनोखे अंदाज में। स्विगी इंस्टामार्ट की टीम अचानक ही हिमांशू के घर पहुंच गई तथा उन्हें एक हीटर गिफ्ट किया। सरप्राइज बस इतना ही नहीं था बल्कि ये गिफ्ट उनके घर पूरे बैंड बाजे के साथ आया था। वायरल वीडियो में डिलीवरी एजेंट में हिमांशू को लाइव बैंड के बीच माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उन्हें हीटर दिया जिससे वह हॉट महसूस कर सकें।
वही इस वीडियो के वायरल होने के पश्चात् से लोगों ने स्विगी के विश लिस्ट वाले पोस्ट पर कई सारे कमेंट किए। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर भी मजेदार कमेंट किए। एक शख्स ने लिखा- हिमांशू सोचता होगा, बैंड बाजा ले आए दुल्हन भी ले आते। एक अन्य ने कहा- वो सब तो ठीक है लेकिन इसे मोहल्ले के सामने कितनी शर्म आई होगी। इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है।





ने अपने 5 दशकों के करियर में तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है। एक जमाना था जब रंजीत को फिल्मों में नकारात्मक किरदार करते देख दर्शक थर-थर कांपते थे। उनकी विलेन की इमेज के चलते उन्हें कई बार लोगों ने असल जिंदगी में भी गलत समझा। अब अपने एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया है कि उनके परिवार को भी उनकी करियर चॉइस पसंद नहीं थी। यहां तक कि उनकी मां ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था।

Dec 30 2023, 14:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.6k