31 दिसंबर को डोभी में भव्य पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा का होगा आयोजन : गांव-गांव में प्रचार-प्रसार जारी
गया : जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के डोभी नगर में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश को घर-घर पंहुचाने हेतु राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेतृत्व में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
जो 31 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से डोभी ठकरवारी से प्रारंभ होगी, जो सबसे पहले देवी मंडप डोभी उसके बाद हनुमान चौक (चतरा मोड़) होते हुए केशापि देवी मंडप तक जाएगी, पुन: वापसी हनुमान चौक होते हुए श्री राम चौक (गया मोड़) से मुड़कर काली मंदिर वकीलगंज जाएगी, उसके बाद पुन: डोभी ठाकुरवाड़ी आकर समाप्त हो जायेगी।
इस शोभा यात्रा में सभी महिलाएं गेरुआ रंग की वस्त्र और सभी पुरुष सनातनी वेश-भूषा में गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे। इसके पश्चात पूजित अक्षत को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक मातृ शक्ति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा घर घर वितरण किया जायेगा। इसके अलावा अलग-अलग पंचायतों के लिए बनाए गए अक्षत कलश भी रवाना किए जायेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के डोभी खंड कार्यवाह विनोद कुमार पाण्डेय बताते है कि 22 जनवरी को नगर के सभी मंदिरों में 11 बजे से भजन कीर्तन की जाएगी
और अयोध्या में होने वाले राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जायेगा।
साथ ही इस दिन डोभी ठाकुरवाड़ी में सुबह 08 बजे से 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा, इसके साथ रात्रि में हनुमान चौक व श्री राम चौक पर दीप प्रज्वलित की जाएगी सह नगर के सभी घरों में दीप जलाकर दीवाली मनाई जाएगी।
इसी मौके पर उन्होंने डोभी प्रखंड के सभी सनातनी मां,बहनों भाई व बंधुओ से अनुरोध किया की वो इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाए एवं 500 वर्ष की प्रतीक्षा के पश्चात प्रभु श्री राम जी का अयोध्या आगमन का उत्सव भरपूर मनाए।
गया से मनीष कुमार
Dec 30 2023, 08:35