/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कल Ayodhya
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कल

अयोध्या। प्रधानमंत्री भारत सरकार के मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन,जनसभा व रोड-शो के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन निम्नवत लागू होगा। वाह्य जनपद यातायात डायवर्जन 29/30.12.2023 को रात्रि 01.00 बजे से समय 16.00 बजे तक।

1. जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन-गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

2. जनपद गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

3. गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरीयागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बन्दोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

4. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोषाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

5. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगासोपुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्षगंज, बछरावां, षिवगंढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

6. आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाइगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

7. सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहन आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

8. बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड, से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

9. सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

10. रायबरेली से आने वाले वाहनों हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

11. लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

12. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है।

अयोध्या में कल प्रधानमंत्री के आगमन पर अन्तःजनपदीय यातायात डायवर्जन हुआ लागू


अयोध्या।प्रधानमंत्री भारत सरकार के मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट व अयोध्या जंक्शन के उद्घाटन,जनसभा व रोड-शो के दृष्टिगत जनपद अयोध्या सीमा मे सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन निम्नवत लागू होगा।

 

 30 दिसंबर को प्रातः 07.00 बजे से समय 16.00 बजे तक

 जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पिपरी मोड़, थाना पूराकलन्दर रोड सुल्तानपुर से रामपुर भगन, तारुन, हैदरगंज, भीटी (अम्बेडकरनगर रोड ) होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 जनपद सुल्तानपुर की आरे से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जलालपुर चौराहा, सुल्तानपुर रोड से शाहगंज होते हुए मिल्कीपुर (रायबरेली रोड) से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 जनपद सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) जमूरतगंज, इटौरा तिराहा सुल्तानपुर रोड से दाहिनें अंजना बिलहरघाट होते हुए पूराबाजार अम्बेडकरनगर रोड व मसौधा तिराहे से बायें महावां चौराहा, सरियावां चौराहा रायबरेली रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मिल्कीपुर चौराहे से दाहिने हैरिग्टनगंज होते हुए खजुरहट सुल्तानपुर रोड व बायें वाया मिल्कीपुर-अमानीगंज रोड होते हुए रुदौली अयोध्या नेशनल हाई-वे-27 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) सरियावां चौराहा से दाहिनें महावां चौराहा से मसौधा तिराहा सुल्तानपुर रोड व बायें आजादनगर होते हुए सोहावल नेशनल हाई-वे-27 से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) मऊशिवाला तिराहा से सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश शहर क्षेत्र की ओर प्रतिबन्धित रहेगा।

 लखनऊ रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 रौनाही फ्लाई ओवर से बायें सर्विस लेन होकर फ्लाई ओवर के नीचे बायें से ढेमुआघाट होते हुए व दाहिनें सोहावल, आजादनगर, सरियावां चौराहा से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 लखनऊ, रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) नवीन मंडी से शान्ति चौक (एयरपोर्ट) की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या शहर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) अग्रसेन तिराहे से नवीनमंडी अण्डरपास से रायबरेली रोड व सहादतगंज की ओर डायवर्जन किया जायेगा। नवीनमंडी अण्डरपास से शान्ति चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 पुलिस चौकी सहादतगंज हाई-वे-27 सेे (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) वीवीआईपी के लैण्डिंग से 01 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 शान्ति चौक से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अखण्ड मार्केट सुल्तानपुर रोड पर हाई-वे-27 सर्विस रोड अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 जनौरा कट से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 साईदाता कुटी से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर व साकेतपुरी कालोनी मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 देवकाली ओवर ब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 महोबरा ओवरब्रिज से हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 कूढ़ाकेशवपुर से हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 साकेत फ्लाई ओवर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) हाई-वे-27 सर्विस रोड पर अयोध्या की ओर व लखनऊ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 नया सरयू पुल गोण्डा छोर से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 लोलपुर (गोण्डा), घघौवा (बस्ती) से (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व हाई-वे-27 से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। 

 लकड़मंडी तिराहा गोण्डा से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। 

 अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) पूरा बाजार तिराहा, थाना महराजगंज से बिलहरघाट, जलालपुर सुल्तानपुर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेगे व वीवीआईपी के लैण्डिंग से 02 घंटा पूर्व से अयोध्या की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अम्बेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहन (जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) कूढ़ाकेशवपुर से अचारी का सगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 अचारी का सगरा से परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 इटौरा चौराहा से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले वाहनो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) बेनीगंज तिराहे से दाहिने देवकाली होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) उदया चौराहा से बायें गैस गोदाम तिराहे से अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 अयोध्या शहर से अयोध्या धाम आने वाले वाहन ( कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) रानोपाली रेलवे क्रासिंग से दाहिने लंगड़वीर चौराहा होकर परिक्रमा मार्ग से ही अपने गंतव्य को जा सकेगे।

 साकेत डिग्री कालेज से अयोध्या धाम की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 विद्याकुण्ड तिराहा से रायगंज रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 बड़ी छावनी से रायगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 रामघाट चौराहा से तपशी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 दीनबन्धु सेे छोटी छावनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 गोलाघाट से लक्ष्मण किला, नयाघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 मौनीबाबा आश्रम मरदहिया घाट से रामघाट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 मंत्रार्थ मण्डपम् से वासुदेवघाट तिराहा से हनुमानगुफा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 दुर्गागंज माझा से नयाघाट अयोध्या की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अयोध्या धाम सब्जीमंडी से पोस्ट ऑफिस की आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 जैन मन्दिर तिराहा से दन्तधावन, अयोध्या धाम जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 रायगंज पु0 चौकी तिराहा से अयोध्या जं0 की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 गहोई आश्रम से तुलसी उपवन की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 अशर्फी भवन चौराहा से पोस्ट आफिस ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

 प्रमोदवन तिराहे से प्रमोदवन मोड़, रामपथ की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

 चूड़ामणि चौराहा, महोबरा चौराहा से आने वाले वाहन को लंगड़वीर से बायें उदासीन आश्रम के सामने खाली मैदान में वाहन को खड़ा कर सकेगे।नोटः-यह डायवर्जन आवश्यक सेवाओं पर लागू नही रहेगा।

पंचामृत तकनीक अपनाएं कम लागत में उपज बढ़ाएं

रूदौली अयोध्या।जनपद बाराबंकी की समिति दरियाबाद के ग्राम इमिलिया में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक आर एन वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराए ताकि संतुलित पोषक तत्वों की पूर्ति करके हम कम खर्च से गन्ने का उत्पादन बढ़ा सकें। उन्होंने किसानों को मृदा नमूना लेने की विधि विस्तार से समझाई। 

उन्होंने किसानों को सहफसली के साथ ही जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की विधियां समझाई। ट्राईकोगामा परजीवी के 50000 अंडे प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का किसी नियंत्रण किया जा सकता है। गन्ना किसान संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों को कम लागत में अधिक गन्ना उत्पादन को समझाते हुए बताया कि किसान भाई पंचामृत तकनीक से उतनी ही लागत से 45 से 50% तक अधिक पैदावार ले सकते हैं । गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती करके, ड्रिप सिंचाई करके,पेड़ी प्रबंधन करके और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं ।

 जनपद बाराबंकी के जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने किसानों से कहा कि मृदा परीक्षण कराएं, बुवाई के समय जल्दबाजी न करें, गन्ने को उपचारित करके ही बोएं तथा बीज गन्ने का उत्पादन अपने खेतों में करें। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग किसानों की समस्या के निवारण हेतु सदैव तत्पर है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का लाभ लें। नैनो तकनीक के उर्वरकों का प्रयोग बढ़ाएं।

 समिति सचिव जनार्दन सिंह ने गन्ना पर्ची आदि की समस्या निस्तारण के साथ ही किसानों से फार्म मशीनरी बैंक का अधिकाधिक लाभ लेने का आहवान किया।  

इसी क्रम में चीनी मिल रोजागांव के महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह ने किसानों से गन्ना प्रजातियों को0118, को 15023 और को लख 14201 की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने के अनुरोध के साथ चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। गन्ना विभाग एवं चीनी मिल स्टाफ के साथ गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

अयोध्या में अधिकारियों ने दिया प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन का परिचय पत्र

अयोध्या ।अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के आगमन स्थल पर मण्डल के, जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मजिस्टेªटों एवं पुलिस अधिकारियों तथा इस कार्य में लगाये गये समस्त विभाग के अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी तथा उनको डयुटी आदेश एवं परिचय पत्र भी वितरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में पूरे प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित मार्ग, एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन, धर्म पथ और राम पथ टेढ़ीबाजार तक तथा रेलवे स्टेशन तक के सभी ड्युटी को समझाया गया तथा सभी को मुस्तैदी से ड्युटी करने हेतु निर्देश दिये गये।

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन की मीडिया को दी जानकारी

अयोध्या।अयोध्या में प्रधानमंत्री का आगमन 30 दिसम्बर को प्रस्तावित है इसका मुख्य कार्यक्रम जनसभा के सम्बोधन के साथ साथ अतर्राष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट एवं अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण के साथ धर्म पथ एवं राम पथ के टेढ़ीबाजार चैराहे तक रोड शो कार्यक्रम है।

 इस कार्यक्रम को देखते हुये पूरे जनपद में टैªफिक प्लान लागू किया जायेगा, जो दिनांक 29 दिसम्बर मध्य रात्रि 1 बजे से 30 दिसम्बर 2023 को सायं 4 बजे तक लागू रहेगा तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को आम जनमानस तक पहुंचाने तथा मीडिया कवरेज करने के लिए केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम तैयार किया गया है।

 प्रधानमंत्री जी के साथ दूरदर्शन और ए0एन0आई0 की टीम रहेगी जो सभी कार्यक्रमों का कवरेज करेगी, जिसमें मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, रोड शो एवं रैली है। रैली स्थल पर मीडिया को कवरेज करने के लिए मंच के सामने सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुये मीडिया गैलरी बनायी गयी है वहां से मीडिया कवरेज करेगी तथा रोड शो कार्यक्रम के लिए साकेत पेट्रोल पम्प के पास एवं तुलसी उद्यान में मीडिया को गैलरी बनाते हुए स्थान दिया गया है।

 इस रोड शो के स्थान में भी आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उप सूचना निदेशक अयोध्या/मीडिया सेन्टर लोकभवन डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सक्रिय मीडिया को कार्यक्रमों के लिए पास जारी किया गया है इसमें मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त दोनों श्रेणी के पत्रकार होंगे पर सक्रियता आवश्यक है, इसमें साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के पास जारी नहीं किये जायंेगे। स्थानीय स्तर अयोध्या के पत्रकारों को ही स्थानीय स्तर पर पास जारी किये जायेंगे। लखनऊ या बाहर के पत्रकारों को सूचना निदेशक/अपर सूचना निदेशक द्वारा प्रेषित सूची के आधार पर पास जारी किया जायेगा। 

स्थानीय स्तर पर बाहर के किसी मीडिया का पास जारी नही किया जायेगा। क्योंकि हमारे पास प्रेस दीर्घा आदि में सीमित स्थान है तथा प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी आदि के सुरक्षा मानकों एवं एस0पी0जी0 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए पास जारी किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जी के सभी कार्यक्रमों का दूरदर्शन, ए0एन0आई0 ही कवरेज करता है तथा पत्रकारों के पास मण्डलीय सूचना कार्यालय लालबाग फतेहगंज में 29 दिसम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे से बनना शुरू हो जायेगा तथा यह कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा। पत्रकारों को पास लेने के लिए अपने मान्यता कार्ड, अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड, फोटो भी लाना होगा तथा जहां-जहां उनका पास जारी होगा वहां अपने पास परिचय पत्र एवं आधार कार्ड भी रखना होगा। हमारे अयोध्या के पत्रकार सभी कार्यक्रमों में सहयोग करते है इसमें भी सहयोग करेंगे तथा मण्डल एवं जिला प्रशासन पत्रकारों के सम्मान के लिए तत्पर है तथा उनके सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी पर प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम के लिए सीमित मात्रा में ही पास जारी किये जायेंगे।

 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डा के अन्दर बाहरी कोई मीडिया नही रहेगी, केवल दूरदर्शन, एएनआई जो भारत सरकार से आयी है वही कवरेज करेगी क्योंकि प्रधानमंत्री जी के साथ केन्द्रीय मंत्रिगण एवं मुख्यमंत्री जी के अलावा मंत्री गण, सांसद स्थानीय प्रतिनिधि आदि रहेंगे।

अवध विवि में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 29 और 30 दिसंबर को परिसर के संत कबीर सभागार में होगा। इस कांफ्रेंस में 350 से अधिक देश-विदेश के पर्यावरणविद् एवं वैज्ञानिक शामिल रहेंगे। 

कांफ्रेंस में पर्यावरण एवं समाज विषय पर पांचवी अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस गेसा द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के नवीन प्रयोग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं सहित जलवायु में तेजी से बढ़ रहे तापक्रम, कार्बन उत्र्सजन जैसे प्रमुख विषयों पर देश-विदेश के वैज्ञानिकों द्वारा एक मंच पर वैश्विक विमर्श किया जायेगा।इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 अशोक कुमार वर्मा सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं प्रो0 एच0एस0 सिंह, कुलपति मां शाकंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर तथा प्रो0 मधु कृष्णन चीफ रेक्टर द अमेरिकन विश्वविद्यालय अमेरिका होगें। अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के सचिव डाॅ0 विनोद चौधरी ने बताया कि कान्फ्रेंस के उद्घाटन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी गैलरी में किया जायेगा। 

इसके अतिरिक्त तकनीकी सत्र का आयोजन फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग एवं सी0आई0एफ0 भवन में होगा। इसके अलावा ऑनलाइन तकनीकी सत्र भी सी0आई0एफ0 भवन से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को कक्षा 9 से स्नातक स्तर के छात्रों की निःशुल्क पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा प्रसार विभाग में कराई जायेगी।

 इसमें 120 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में मॉडल प्रतियोगिता बायोटेक्नोलॉजी विभाग में आयोजित होगी। इसमें 27 ग्रुप ने प्रतिभाग करने के लिए पंजीयन किया है। डाॅ0 चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के सचिव डाॅ0 विनोद चौधरी ने बताया की इस आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में 350 से अधिक प्रतिभागी पंजीयन कराकर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से की मांग

अयोध्या ।भारतीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए संकट निर्माण करने के साथ ही केंद्र शासन की अनुमति बिना ही कुछ इस्लामी संस्थाओं द्वारा धर्म पर आधारित ‘हलाल सर्टिफिकेट’ व्यवस्था भारत में चलाई जा रही है । 

इन गैरकानूनी हलाल प्रमाणित उत्पादों पर उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया है । उसी प्रकार देशभर में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर प्रतिबंध लगाएं । इसके साथ ही आनेवाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना हो रही है । 

इस पार्श्व भूमि पर अयोध्यानगरी को संपूर्णरूप से मद्य-मांस मुक्त किया जाए, ऐसी मांग वाला ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा गया । इस अवसर पर अधिवक्ता अभय प्रताप सिंह, अधिवक्ता वैभव सिंह, अधिवक्ता अवधेश यादव, दिनेश कौशल मनीष गुप्ता, हरिभान सिंह, सुरेन्द्र कौशल, अशोक तथा हिन्दू जनजागृति समिति से प्रशांत वैती उपस्थित थे । 

पहले ‘हलाल’ व्यवस्था केवल मांसाहारी पदार्थों और मुसलमान देशों में निर्यात तक ही मर्यादित थी; परंतु धर्मनिरपेक्ष भारत में कुछ निजी कट्टरतावादी इस्लामी संस्थाओं द्वारा ‘अनाज, फल, खाद्यपदार्थ, सौंदर्यप्रसाधन, औषधियां, अस्पताल, गृहसंस्था, ‘मॉल’, डेटिंग साईट आदि सभी क्षेत्रों को हलाल सर्टिफाईड कर, हिन्दू व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है । 

भारत सरकार के ‘अन्न सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI)’ इस अधिकृत संस्था द्वारा प्रमाणपत्र लेने के पश्चा त भी व्यापारियों को आवश्यकता न होते हुए भी प्रत्येक उत्पाद के लिए 47 सहस्र रुपये शुल्क भरकर ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेना पडता है । इसके साथ ही नूतनीकरण के लिए प्रतिवर्ष 20 हजार 500 रुपये देने पडते हैं । सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह पैसा हमारे देश में बमविस्फोट प्रकरण में बंदी बनाए गए 700 आतंकवादियों को कानूनी सहायता के लिए उपयोग में लाया जा रहा है । 

यह देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत धोकादायक है । इसके साथ ही केवल 15 प्रतिशत लोगों के लिए 85 प्रतिशत लोगों पर ‘हलाल’ उत्पादन लादना, यह धार्मिक अन्याय है । आनेवाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना हो रही है । इसलिए देशभर से करोडों हिन्दू भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में पहुंचनेवाले हैं । मंदिर हिन्दू धर्म की आधारशिला हैं ।

 इन मंदिरों की पवित्रता संजोना, प्रत्येक हिन्दू का धर्मकर्तव्य है । हरिद्वार और ऋषिकेश में भी मद्य-मांस पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध है । अत: ज्ञापन के माध्यम से अयोध्यानगरी को भी संपूर्णत: मद्य-मांस से मुक्त करने की मांग की गई ।

अब फिर आया आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का नया बयान

अयोध्या।अयोध्या में शराब प्रतिबंध को लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का अब नया बयान आया है । वह यह कि अब अयोध्या 5 कोसी परिक्रमा मार्ग में मदिरा प्रतिबंधित । 

श्रीराम मन्दिर अयोध्या में 5 कोसी परिक्रमा मार्ग को मदिरा की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। 5 कोसी मार्ग से सभी दुकानें हटाई जा चुकी हैं। यह बात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कही।

नितिन अग्रवाल ने श्रीराम मंदिर को मदिरा मुक्त करने करने के लिए 5 कोसी परिक्रमा मार्ग में मदिरा की दुकानों को हटाने की बात कही। बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 5 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से दुकाने हटाई जा चुकी हैं। 5 कोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। 5 कोसी परिक्रमा मार्ग को मदिरा निषेध घोषित किया जा चुका है।

सूर्यवंशी क्षत्रियों ने राममंदिर ट्रस्ट पर लगाया गहरा आरोप

पूरा बाजार अयोध्या।राजा दशरथ समाधि स्थल पूरा बाजार में आयोजित सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज की विशाल सभा में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त किया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में राम के वंशज सूर्यवंशी क्षत्रियों की अपेक्षा की जा रही है।

 जिसमें किसी भी क्षत्रियो को निमंत्रण ना देने से चंपत राय सहित ट्रस्ट के सदस्यों से नाराज हैं । इस अवसर पर क्षत्रिय समाज की बैठक में इसी बात पर गहरा आक्रोश जताया गया । इस अवसर पर मौजूद हजारों की संख्या में सूर्यवंशी क्षत्रियो की उपस्थिति के कारण सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गई। 

इस सम्मेलन में कई जिले के लगभग 115 गांव के दूरस्थ अंचलों से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों सहित क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस विशाल सभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज के अगुवा व अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि हम भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज के लोगों को निमंत्रण ना देने से चंपत राय सहित टेस्ट के सभी पदाधिकारी से आक्रोश व्यक्त करते हैं मैं पूछना चाहता हूं कि जितने लोग भी ट्रस्ट में हैं।

 अगर किसी के परिवार का एक भी सदस्य राम मंदिर गिरने से लेकर आंदोलन में एक बुद रक्त बहा हो तो बताएं हम अयोध्या क्षेत्र के सूर्यवंशी क्षत्रिय कारसेवा कर अपना खून बहाकर राम मंदिर को गिराने का कार्य किया है जिसको शासन प्रशासन से लेकर टेस्ट के लोग भी सूर्यवंशीय क्षत्रियों की उपेक्षा कर रहे हैं जो लोग राम मंदिर बनाने का विरोध किया और कार सेवकों पर गोली चलवाया उनको निमंत्रण दिया गया आखिर हम सूर्यवंशियों को क्यों नहीं । 

उन्होंने कहा कि अगर 22 जनवरी को हम लोगों को निमंत्रण ना मिला तो अयोध्या क्षेत्र के लगभग 115 गांव के सूर्यवंशी क्षत्रीये जन बच्चे सहित हजारों हजार की संख्या में अयोध्या के लिए कुच करेंगे इस अवसर पर अनिल सिंह, एकादशी सिंह ,अखंड प्रताप सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया सभा के आयोजक नवाब सिंह ने आए हुए सभी क्षत्रियों का आभार व्यक्त किया।

*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को आगमन के मद्देनजर उच्चाधिकारियों ने लिया जायजा*

अयोध्या।प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अयोध्या आगमन के दृष्टिगत एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों व उनसे सम्बंधित मार्गो पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।

इस क्रम में अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बंध में ए डी आर एम से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अगले चरण में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं की लगायी जा रही होर्डिंग्स, स्टैण्डी आदि को व्यवस्थित रूप से लगवाने तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत की जा रही बेरीकेटिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अन्त में अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट के समीप प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुगमता से सभा स्थल तक पहुंचने, पीने के पानी, टायलेट, बेरीकेटिंग, वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल आदि व्यवस्थाओं/तैयारियों का जायजा लिया तथा समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।