मुरादाबाद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को किया सम्मानित
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर वर्ल्ड कप में छाए रहने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में जहां शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, तो वही उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अमरोहा जनपद में एक मिनी स्टेडियम बनाने का भी आदेश पारित किया है, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने मोहम्मद शमी ने अपने शहर ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, जिसके चलते उनका जगह-जगह स्वागत हो रहा है।
इसी कड़ी में मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जनपद के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को मुरादाबाद मंडल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया, कमिश्नर और डीआईजी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया।
कमिश्नर कार्यालय पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया गया।मण्डलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार को सम्मानित किया।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि आप मेरी खुशी का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह सम्मान पाकर मुझे और मेरे परिवार को कितनी खुशी हो रही है, क्योंकि मेरी फैमिली कहीं भी नहीं जाती है किसी भी फंक्शंस में, आज मेरी फैमिली यहां आई है तो मैं भी काफी खुश हूं मेरी माता जी बहुत कम जाती है, और जहां तक सम्मान की बात है सीना चौड़ा हो जाता है अपने डिस्ट्रिक्ट में जब सम्मान मिलता है ।
Dec 29 2023, 16:56