/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से की मांग Ayodhya
हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से की मांग

अयोध्या ।भारतीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए संकट निर्माण करने के साथ ही केंद्र शासन की अनुमति बिना ही कुछ इस्लामी संस्थाओं द्वारा धर्म पर आधारित ‘हलाल सर्टिफिकेट’ व्यवस्था भारत में चलाई जा रही है । 

इन गैरकानूनी हलाल प्रमाणित उत्पादों पर उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया है । उसी प्रकार देशभर में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर प्रतिबंध लगाएं । इसके साथ ही आनेवाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना हो रही है । 

इस पार्श्व भूमि पर अयोध्यानगरी को संपूर्णरूप से मद्य-मांस मुक्त किया जाए, ऐसी मांग वाला ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा गया । इस अवसर पर अधिवक्ता अभय प्रताप सिंह, अधिवक्ता वैभव सिंह, अधिवक्ता अवधेश यादव, दिनेश कौशल मनीष गुप्ता, हरिभान सिंह, सुरेन्द्र कौशल, अशोक तथा हिन्दू जनजागृति समिति से प्रशांत वैती उपस्थित थे । 

पहले ‘हलाल’ व्यवस्था केवल मांसाहारी पदार्थों और मुसलमान देशों में निर्यात तक ही मर्यादित थी; परंतु धर्मनिरपेक्ष भारत में कुछ निजी कट्टरतावादी इस्लामी संस्थाओं द्वारा ‘अनाज, फल, खाद्यपदार्थ, सौंदर्यप्रसाधन, औषधियां, अस्पताल, गृहसंस्था, ‘मॉल’, डेटिंग साईट आदि सभी क्षेत्रों को हलाल सर्टिफाईड कर, हिन्दू व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है । 

भारत सरकार के ‘अन्न सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI)’ इस अधिकृत संस्था द्वारा प्रमाणपत्र लेने के पश्चा त भी व्यापारियों को आवश्यकता न होते हुए भी प्रत्येक उत्पाद के लिए 47 सहस्र रुपये शुल्क भरकर ‘हलाल प्रमाणपत्र’ लेना पडता है । इसके साथ ही नूतनीकरण के लिए प्रतिवर्ष 20 हजार 500 रुपये देने पडते हैं । सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि यह पैसा हमारे देश में बमविस्फोट प्रकरण में बंदी बनाए गए 700 आतंकवादियों को कानूनी सहायता के लिए उपयोग में लाया जा रहा है । 

यह देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत धोकादायक है । इसके साथ ही केवल 15 प्रतिशत लोगों के लिए 85 प्रतिशत लोगों पर ‘हलाल’ उत्पादन लादना, यह धार्मिक अन्याय है । आनेवाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना हो रही है । इसलिए देशभर से करोडों हिन्दू भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या में पहुंचनेवाले हैं । मंदिर हिन्दू धर्म की आधारशिला हैं ।

 इन मंदिरों की पवित्रता संजोना, प्रत्येक हिन्दू का धर्मकर्तव्य है । हरिद्वार और ऋषिकेश में भी मद्य-मांस पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध है । अत: ज्ञापन के माध्यम से अयोध्यानगरी को भी संपूर्णत: मद्य-मांस से मुक्त करने की मांग की गई ।

अब फिर आया आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का नया बयान

अयोध्या।अयोध्या में शराब प्रतिबंध को लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का अब नया बयान आया है । वह यह कि अब अयोध्या 5 कोसी परिक्रमा मार्ग में मदिरा प्रतिबंधित । 

श्रीराम मन्दिर अयोध्या में 5 कोसी परिक्रमा मार्ग को मदिरा की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। 5 कोसी मार्ग से सभी दुकानें हटाई जा चुकी हैं। यह बात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कही।

नितिन अग्रवाल ने श्रीराम मंदिर को मदिरा मुक्त करने करने के लिए 5 कोसी परिक्रमा मार्ग में मदिरा की दुकानों को हटाने की बात कही। बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 5 कोसी परिक्रमा क्षेत्र से दुकाने हटाई जा चुकी हैं। 5 कोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। 5 कोसी परिक्रमा मार्ग को मदिरा निषेध घोषित किया जा चुका है।

सूर्यवंशी क्षत्रियों ने राममंदिर ट्रस्ट पर लगाया गहरा आरोप

पूरा बाजार अयोध्या।राजा दशरथ समाधि स्थल पूरा बाजार में आयोजित सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज की विशाल सभा में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त किया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में राम के वंशज सूर्यवंशी क्षत्रियों की अपेक्षा की जा रही है।

 जिसमें किसी भी क्षत्रियो को निमंत्रण ना देने से चंपत राय सहित ट्रस्ट के सदस्यों से नाराज हैं । इस अवसर पर क्षत्रिय समाज की बैठक में इसी बात पर गहरा आक्रोश जताया गया । इस अवसर पर मौजूद हजारों की संख्या में सूर्यवंशी क्षत्रियो की उपस्थिति के कारण सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गई। 

इस सम्मेलन में कई जिले के लगभग 115 गांव के दूरस्थ अंचलों से हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों सहित क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस विशाल सभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज के अगुवा व अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि हम भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी क्षत्रिय समाज के लोगों को निमंत्रण ना देने से चंपत राय सहित टेस्ट के सभी पदाधिकारी से आक्रोश व्यक्त करते हैं मैं पूछना चाहता हूं कि जितने लोग भी ट्रस्ट में हैं।

 अगर किसी के परिवार का एक भी सदस्य राम मंदिर गिरने से लेकर आंदोलन में एक बुद रक्त बहा हो तो बताएं हम अयोध्या क्षेत्र के सूर्यवंशी क्षत्रिय कारसेवा कर अपना खून बहाकर राम मंदिर को गिराने का कार्य किया है जिसको शासन प्रशासन से लेकर टेस्ट के लोग भी सूर्यवंशीय क्षत्रियों की उपेक्षा कर रहे हैं जो लोग राम मंदिर बनाने का विरोध किया और कार सेवकों पर गोली चलवाया उनको निमंत्रण दिया गया आखिर हम सूर्यवंशियों को क्यों नहीं । 

उन्होंने कहा कि अगर 22 जनवरी को हम लोगों को निमंत्रण ना मिला तो अयोध्या क्षेत्र के लगभग 115 गांव के सूर्यवंशी क्षत्रीये जन बच्चे सहित हजारों हजार की संख्या में अयोध्या के लिए कुच करेंगे इस अवसर पर अनिल सिंह, एकादशी सिंह ,अखंड प्रताप सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया सभा के आयोजक नवाब सिंह ने आए हुए सभी क्षत्रियों का आभार व्यक्त किया।

*अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को आगमन के मद्देनजर उच्चाधिकारियों ने लिया जायजा*

अयोध्या।प्रधानमंत्री के प्रस्तावित अयोध्या आगमन के दृष्टिगत एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों व उनसे सम्बंधित मार्गो पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।

इस क्रम में अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बंध में ए डी आर एम से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अगले चरण में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न योजनाओं की लगायी जा रही होर्डिंग्स, स्टैण्डी आदि को व्यवस्थित रूप से लगवाने तथा सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत की जा रही बेरीकेटिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अन्त में अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट के समीप प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने जनसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुगमता से सभा स्थल तक पहुंचने, पीने के पानी, टायलेट, बेरीकेटिंग, वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल आदि व्यवस्थाओं/तैयारियों का जायजा लिया तथा समस्त तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तेज़ किये तैयारी

अयोध्या।प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सक्रिय हुए भाजपा विधायक रहे खब्बू तिवारी । उन्होंने गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के मया मंडल, गोसाईगंज मंडल, तारुन मंडल व हैदरगंज मंडल में तूफानी दौरा करते हुए जगह-जगह बैठक किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक तिवारी प्रधानमंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए जगह जगह बैठक कर रहे हैं ।

उन्होंने चार पहिया वाहनों से लोगों को लाने के लिए सभी मंडलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को जिम्मेदारी दिया । संगठन से समन्वय बनाकर खब्बू तिवारी ने गोसाईगंज क्षेत्र का तूफानी दौरा किया और 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिकाधिक संख्या में लोगो के शामिल होने के लिए अपील किया।

*अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने झोंकी ताकत*

रुदौली अयोध्या।अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से लोगों को जनसभा स्थल तक ले जाने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है।

विधायक रामचंद्र यादव पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर अधिक से अधिक लोगों को जनसभा स्थल पर ले जाने की व्यवस्था में लगे हैं। तहसील परिसर पहुंचकर विधायक ने अधिवक्ताओं को भी आमांत्रित किया। पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के साथ बैठक कर अधिवक्ताओं से प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने की अपील की।

मवई, नेवरा, सैदपुर, पटरंगा, हाजीपुर सहित दो दर्जन से अधिक चौराहों व गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को आमांत्रित किया गया। जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरी लाल भारती व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा निर्मल शर्मा भी लगातार जनसंपर्क करने में जुटे हैं। मां कामाख्या नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला शुक्ल व भाजपा नेता तेज तिवारी की अगुवाई में नगर पंचायत से 10 हजार लोगों को जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी की अगुवाई में पांच हजार लोग जनसभा स्थल पर पहुंच कर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनेंगे। नगर पालिका में सभासद कुलदीप सोनकर, रामराज लोधी, आशीष कैलाश वैश्य सहित अन्य सभासदों को अपने अपने वार्ड से पर्याप्त संख्या में लोगों को जनसभा स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा के अंदर की बंद होगी शराब की सभी दुकानें

अयोध्या।अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के अंदर की सभी शराब की दुकाने बन्द करने की घोषणा विभागीय मंत्री ने किया है ।

बताया जाता है कि 14 कोसी परिक्रमा मद्य निषेध क्षेत्र घोषित होगा । अयोध्या दौरे पर पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि 14 कोसी क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया गया है ।

*संस्कृत विभाग द्वारा संचालित अयोध्या संस्थान का बदला नाम*

अयोध्या।अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के नाम से जाना जाएगा अयोध्या शोध संस्थान । बताया जाता है कि 18 अगस्त 1986 में स्थापित हुआ था अयोध्या शोध संस्थान । श्री राम साहित्य और धर्म दर्शन पर बनाया गया ग्रंथालय ।

संग्रालय में रखी गई है थाईलैंड, इंडोनेशिया, सूरीनाम, श्री लंका और भारत के विभिन्न परंपराओं के शिल्प सामग्री । संस्कृत विभाग के निदेशक लवकुश द्विवेदी ने कहा कि रामायण की परंपराओं की जडें है वैदिक सनातन संस्कृति । उन्होने कहा किदुनिया में जितनी तरीके से रामायण लिखीं है उस पर शोध किया जाएगा ।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5 लोग ही रहेंगे मौजूद

अयोध्या।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में प्राण प्रतिष्ठा के समय 5 लोग गर्भगृह में मौजूद रहेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्भगृह में मौजूद रहेंगे । संघ प्रमुख मोहन भागवत गर्भगृह में मौजूद रहेंगे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य आचार्य मौजूद रहेंगे । प्राण प्रतिष्ठा के समय पर्दा बंद रहेगा।

मूर्ति की पट्टी हटते समय 5 लोग रहेंगे मौजूद । सबसे पहले भगवान राम को आईना दिखाया जाएगा । सबसे पहले रामलला अपना चेहरा देखेंगे । दलपूजा के लिए आचार्यों की 3 टीमें बनाई गईं । पहले दल का नेतृत्व स्वामी गोविंद देव गिरि करेंगे । दूसरे दल का नेतृत्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे ।

कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य हैं विजयेंद्र सरस्वती । तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रखे गए है ।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

अयोध्या।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वां स्थापना दिवस समारोह कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय कमला भवन पर महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने पार्टी का झंडा फहरा या तथा वरिष्ठ कांग्रेसी द्वारिका पांडे तथा विकल जी को शॉल और माला पहनकर सम्मानित किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है । स्वाधीनता प्राप्त करने के पूर्व जहां कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों के खिलाफ स्वाधीनता प्राप्त करने हेतु लड़ाई लड़ी ,वही आजादी के बाद संविधान निर्माण से लेकर देश के विकास हेतु प्रत्येक क्षेत्र के निर्माण के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश की सत्ता इस समय ऐसी विचारधारा वाले लोगों के हाथ में है जिनका भारत की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा।

आज सत्तारूढ़ दल इस देश के संविधान को बदलने का प्रयास कर रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी।जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा पार्टी का स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज में अंग्रेजों द्वारा फैलाई जा रही नफरत को खत्म करके आपसी सौहार्द को बढ़ाना था।

कांग्रेस पार्टी को अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व है और हम अपने पूर्वजों द्वारा बताए गए सांप्रदायिक सद्भाव के रास्ते पर अडिग होकर चलते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूरे जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्षसेवादल शीतल पाठक, कविंद्र साहनी, सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक ,प्रवीण श्रीवास्तव ,उमेश उपाध्याय, चंचल सोनकर, प्रेम पांडे ,रामेंद्र त्रिपाठी, हनुमान मिश्रा, अरुण साहू ,महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष सविता यादव आदि उपस्थित रहे।