बैंक के सामने से दिनदहाड़े (एसआइएस) कैश वैन से 14 लाख 50 हजार रुपये से भरा बक्सा गायब,पुलिस कर रही है जांच
झारखंड के जमशेदपुर में हुए एक अनूठे मामले में पुलिस को भी हैरान कर दिया है। मामला जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र का है, जहां बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के सामने से दिनदहाड़े (एसआइएस) कैश वैन से 14 लाख 50 हजार रुपये से भरा बक्सा गायब हो गया। शिकायत के बाद अब पुलिस कैश वैन ड्राइवर, गार्ड, कैशियर समेत कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।
पोटका थाना की पुलिस सीसीटीवी भी चेक कर रही है। जानकारी के मुताबिक कैश वैन के भीतर कैश से भरे बक्सा को रखने के लिए केबिन बना रहता है। वैन में सीसीटीवी भी लगी रहती है। पुलिस ने वैन की जांच की तो सीसीटीवी कैमरा भी टेढ़ा किया हुआ था। लिहाजा शक कंपनी से जुड़े लोगों पर ही जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पोटका के हाता, हल्दीपोखर क्षेत्र के सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से रुपये का कलेक्शन किया गया।
चार बैग में रुपया भरा था। हाता के बैंक ऑफ इंडिया में पहले 10 लाख रूपया जमा कराया गया। बाद में दो बैग को बक्सा में रखा गया, जिसे पोटका के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करने था। बक्सा में 14 लाख 50 हजार रुपये थे। वैन जब पोटका के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच पहुंची तो वैन में सवार कर्मचारियों ने बक्सा को गायब पाया। जिसके बाद शिकायत की गयी।
Dec 28 2023, 14:54