11 फरवरी को रांची में होगा CCL कराएगा मैराथन दौड़, द्वितीय कोल इंडिया मैराथन 2024 का वेबसाइट हुआ लॉन्च
राँची: द्वितीय कोल इंडिया मैराथन 2024 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को रांची में किया जा रहा। इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार 27 दिसंबर को दरभंगा हाउस में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया मैराथन 2024 के वेबसाइट को वर्चुअल रूप से लॉन्च किया।
इस विशेष अवसर पर सीसीएल सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी सहित सभी निदेशकगण एवं सीवीओ उपस्थित रहे। पीएम प्रसाद ने पिछले मैराथन को याद करते हुए कहा की लास्ट ईयर काफी अच्छा आयोजन हुआ। उन्होंने मोरहाबादी मैदान की खूबसूरती की तारीफ की। और कहा कि इस तरह आयोजन से धावकों और आयोजक के बीच अपनापन झलकता है। उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए, साथ ही उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि कौन से डीजीपी से वार्ता करने को भी कहा।
वेबसाइट लॉन्च के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए सीसीएल सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी और हर्ष नाथ मिश्र ने बताया की पिछले वर्ष काफी सफल मैराथन का आयोजन हुआ था। इसी को देखते हुए इस वर्ष द्वितीय कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया जा रहा। आज से वेबसाइट लॉन्च के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। 26 जनवरी 2024 को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। इस आयोजन में झारखंड सरकार, खेल विभाग, झारखंड ओलंपिक संघ का सहयोग रहता है।
कोल इंडिया मैराथन में 4 श्रेणियां होंगी
इस वर्ष पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ की 4 श्रेणियां तय की गई हैं। इसमें पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ शामिल हैं। पूर्ण मैराथन 42.195 किमी का होगा जबकि हाफ मैराथन 21.098 किमी का होगा। मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए शुल्क निर्धारित किए गए हैं। फुल मैराथन के लिए 1000 रुपये, हाफ मैराथन के लिए 750 रुपये, 10 किमी के लिए 300 रुपये और 05 किमी के लिए 100 रुपये देने होंगे। अगर पुरस्कार वितरण की बात करे तो विजेताओं को सात श्रेणी तक पुरस्कार दिया जाएगा।
महिला एवं पुरुष के लिए पुरस्कार राशि का विवरण
फुल मैराथन
पहला – 3 लाख
दूसरा – 2 लाख
तीसरा – 1लाख
चौथा – 60 हजार
पांचवा – 40 हजार
छठा – 30 हजार
सातवां – 20 हजार
हाफ मैराथन
पहला – 2 लाख
दूसरा – 1 लाख
तीसरा – 50 हजार
चौथा – 40 हजार
पांचवा – 30 हजार
छठा – 20 हजार
सातवां – 10 हजार
10 किमी
पहला – 1 लाख
दूसरा – 70 हजार
तीसरा – 50 हजार
चौथा – 25 हजार
पांचवा – 20 हजार
छठा – 10 हजार
सातवां – 10 हजार
Dec 28 2023, 14:28