/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था - उपायुक्त dhanbad
मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था - उपायुक्त


धनबाद :- उपायुक्त वरुण रंजन ने बुधवार शाम मैथन डैम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बोटिंग स्थल, डैम, मिलेनियम पार्क, फ्लावर गार्डन तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं.

उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना एवं प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं. मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. वहीं मैथन डैम में सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

उपायुक्त ने कहा कि बोट संचालकों को सूर्यास्त के बाद वोट नहीं चलाने एवं बोटिंग करने वालों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पार्किंग, ईव टीजिंग, साफ सफाई तथा अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

धैया में बंद पड़े घर में चोरी, चोरों ने लगभग 2.5 लाख के सोने के आभूषण की चोरी की

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बजरंग बिहार कॉलोनी, धैया में बंद पड़े घर में चोरी हो गाय जहा चोरों ने लगभग 2.5 लाख के सोने के आभूषण की चोरी कर भाग गए. गृह स्वामी बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत है,.

घर के मालिक सत्यनारायण रजक तबादले के बाद विगत 25 दिसंबर को रांची गए थे वहीं घर के चाबी अपने पड़ोस में रहने वाले विनय साव को देकर गए थे लेकिन 27 दिसंबर को पड़ोसी विनय साव ने सुबह देखा कि सत्यनारायण रजक के घर का ताला टूटा हुआ है जिसकी सूचना विनय साव ने गृह स्वामी के साथ-साथ धनबाद थाना पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है वहीं गृह स्वामी रांची से धनबाद के लिए रवाना हो गया है.

विनय साव ने बताया कि बुधवार की सुबह सत्यनारायण रजक के घर के पानी का टैंक ओवरफ्लो हो कर पानी बाहर गिर रहा है जिसको बंद करने के लिए गए थे घर के दरवाजे पर पहुंच कर देखा की सत्यनारायण रजक के घर का दरवाजा टूटा हुवा है वही पड़ोस में रहने वाले गोविंद को लेकर घर के अंदर जा कर देखे जहा घर का सामान बिखरा हुआ था.

आगे विनय ने बताया की सत्यनारायण रजक बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है जिनका हाल ही में रांची तबादला हूवा है और विगत 25 दिसंबर को वे यह से रची गए थे।वही चोरी की रकम लगभग 2.5 लाख है.

धनबाद:उत्पाद विभाग ने नए साल में अवैध शराब खपाने की योजना को किया ध्वस्त


धनबाद :- धनबाद में शराब माफियाओं के द्वारा नए साल के मौके पर अवैध एवं नकली शराब भारी पैमाने पर खपाने की योजना को उत्पाद विभाग ने ध्वस्त कर दिया है।

मैथन ओपी इलाके में पथलाबारी में एक घर मे छापेमारी कर कुल 60 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब जब्त किया है जिसमें ब्लैक टाइगर,मैकडॉवेल इंपिरियल ब्लू रॉयल स्टैग समेत कई अन्य ब्रांड की बोतलों में भरी गई शराब शामिल है. साथ ही दशरथ मंडल उर्फ साव नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

वही मीडिया से बात करते हुए सहायक उत्पादन आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि इन नकली शराबों को नए साल के मौके पर मैथन पिकनिक स्पॉट पर आने वाले पर्यटकों के बीच खपाने की योजना थी।

पकड़े गए शख्स के द्वारा बताया गया है कि बोकारो के जे डी साव नामक शख्स के द्वारा इसकी सप्लाई की गई थी। उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करता रहेगा ताकि राजस्व की क्षति पहुंचाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।

150 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त,पकड़े गए ट्रक कतरास थाना को सुपुर्द

एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी

धनबाद :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में आज शाम जिला खनन टास्क फोर्स ने कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह मोड़ में बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया.

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आज संध्या कतरास के श्यामडीह मोड़ में जिला खनन टास्क फोर्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर विनोद कुमार प्रमाणिक तथा अंचल अधिकारी पुटकी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया.

इस क्रम में श्यामडीह मोड़ पर ट्रक संख्या जेएच 10 ए.वाई. 7159, जेएच 10 बी.एस. 9703, जेएच 10 सी.पी. 9970, जेएच 10 ए.एस. 9703, जेएच 10 सी.टी. 8725 एवं ट्रक संख्या जेएच 10 बी.के. 3426 पर लदा लगभग 25 - 25 टन से अधिक अवैध कोयला पाया गया.

जब इन ट्रकों की जांच की गई तो इनके पास कोयला से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परिवहन चालान इत्यादि नहीं मिला. सभी ट्रक को कतरास थाना भेजा गया है और ट्रक के चालक, मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है.वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी जारी है.

धनबाद रेल मंडल ने इस वर्ष 19 सील्ड अपने नाम किया

धनबाद:- रेल मंडल ने इस वर्ष 19 सील्ड अपने नाम किया है. ट्रांसपोर्टिंग, इंजिनियरिंग, कॉमर्सियल,संरक्षा आदि में ओवरऑल पुरस्कार जीता है. धनबाद डिवीजन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया इंडिविजुल पुरस्कार के लिए धनबाद डिवीजन से 15 लोगों का चयन हुआ था. उनके अलावे चार अन्य पुरस्कार के साथ कुल 19 पुरस्कार धनबाद डिवीजन की झोली में आया है. 

उन्होंने आगे बताया धनबाद डिवीजन में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर कार्य किया जा रहा है. धनबाद स्टेशन के नार्थ साउथ के एरिया में अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर करीब 500 करोड़ की योजना को तैयार किया गया है.

धनबाद जिला के मैथन से सटे बंगाल स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर जहां नि:संतानों की होती है मुरादें पूरी


धनबाद : जिले से 45 किलोमीटर दूर झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर मैथन डैम से सटे प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बंगाल स्थित पांच सौ साल से भी अधिक पुराना विख्यात मां कल्याणेश्वरी मंदिर में चहल-पहल बढ़ गई है.

श्रद्धालु इस मंदिर में विराजमान मां कल्याणेश्वरी के चरणों में माथा टेक कर नये साल की शुरुआत करते हैं. मान्यता है कि यहां भक्तों की सारी मुरादें पूरी होती है. नए साल के आगमन पर मंदिर प्रबंधन कमेटी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि इस नये वर्ष पर मंदिर में बड़ी संख्या में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे और मां के आशीर्वाद से नए साल की शुरुआत करेंगे.

पौराणिक कथाओं के अनुसार मंदिर का निर्माण पंचकोट के महाराज हरि गुप्त ने तीसरी शताब्दी में कराया था. मान्यता है कि इस मंदिर में नि:संतान महिलाएं पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगती हैं और उनकी मुरादें पूरी भी होती है. मंदिर के पुजारी पवित्रो बनर्जी कहते हैं कि नए साल के लिए मंदिर पूरी तरह तैयार है. भक्तों के लिए मां के दरवाजे खुले हैं.

 उन्होंने बताया कि देवी लाल रंग के कपड़े पहने हाथ में एक बच्चा लिये मंदिर की एक छोटी सी गुफा में विराजमान हैं. गुफा के बाहर एक छोटी सी अष्टधातु की मां की मूर्ति है, जिसकी पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि यहां संध्या आरती नहीं होती, सिर्फ सुबह की आरती होती है.

पवित्रो बनर्जी बताते हैं कि देवनाथ देवहरिया ने यहां कठिन साधना की थी. उनकी साधना से द्रवित होकर मां ने उन्हें दर्शन दिये. दर्शन के बाद साधक देवनाथ देवहरिया ने मां को शंखा भी पहनाया था. माता के दर्शन के बाद ही साधक देवनाथ ने मां को यहां स्थापित किया. माता जगत का कल्याण करती हैं, इसलिए मंदिर का नाम कल्याणेश्वरी पड़ा.

मंदिर के पुजारी ने बताया कि जिस नीम के पेड़ के नीचे साधक देवनाथ ने साधना की थी. 

उसी में श्रद्धालु पत्थर बांधकर मां से अपनी मुराद पूरी होने की कामना करते हैं. मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु फिर से माता के दर्शन करते हैं. उसके बाद नीम में बांधे गए पत्थर को खोलकर नदी में प्रवाहित कर देते हैं.

महुदा पेट्रोल पंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

धनबाद : महुदा पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमे एक 19वर्षी युवक की मौत हुई है, अक्रोशित लोगो ने धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है.

मृतक महुदा के आमटांड़ का रहने वाला बताया जा रहा है। महुदा थाना के महिला स्टाफ का पुत्र बताया जा रहा है.

धनबाद के मंडल कारा जेल में डीसी व एसपी ने 4 घंटे तक की छापेमारी


धनबाद : जिला मुख्यालय पर स्तिथ समाहरणालय के समीप स्थित मंडल कारा जेल में डीसी वरुण रंजन व पुलिस नगर अधीक्षक अजित कुमार के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के जवानों को साथ लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया।

 अमन सिंह हत्याकांड के बाद मंडल कारा काफी सेंसेटिव हो चुकी है। जेल के अंदर मोबाइल फोन समेत अन्य नशीले पदार्थों का धड़ल्ले से सेवन किया जा रहा है। वहीं जेल के अंदर बंद बंदियों के द्वारा गवाहों को प्रभावित भी करने का मामला सामने आया था।

 उपायुक्त वरुण रंजन ने मीडिया को बताया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मैनुअल छापेमारी की गई है। कुछ नशीली पदार्थ बरामद की गई है। 9 बंदी कैदियों को धनबाद मंडल कारा से दूसरे जेल शिफ्ट किया गया है। यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा।

अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती पर भाजपा मना रही है आज सुशासन दिवस


धनबाद. 25 दिसंबर को भाजपा का सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इसे लेकर हीरापुर में रविवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता व वीरेंद्र हांसदा के संचालन में बैठक हुई. इसमें धनबाद विधानसभा के सातो मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री, सभी मंडलों के मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्रियों के साथ बैठक कर भाजपा प्रदेश की ओर आये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. 

इसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, 31 दिसंबर को मन की बात, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी.

 बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को हर मंडल में कम से कम एक हजार लोगों को नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर ले जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना है. रजिस्ट्रेशन के पश्चात उन लोगों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. अगर किसी को रजिस्ट्रेशन में कठिनाई हो तो मंडल अध्यक्ष उनकी परेशानियों को दूर करेंगे.

 इस दौरान उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष मानस प्रसून, संजय झा, उमेश यादव, महामंत्री श्रवण राय, मंत्री कन्हैया पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमलेश सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल सिन्हा, राजकुमार मंडल, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, विकास मिश्रा, आनंद खंडेलवाल, बृजनंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.

जिला खनन टास्क फोर्स ने 156 टन अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को किया जब्त

Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया.

अभियान में अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त वाहनों पर लगभग 156 टन अवैध कोयला लदा हुआ था. निरसा में 3, बरवाअड्डा में 2, बलियापुर में 1 एवं गोविंदपुर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है. निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है.

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने निरसा के खुदिया फाटक के पास 11.180 एमटी अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया. साथ ही संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी, पिता परमहंस तिवारी, निरसा कांटा तथा अन्य के विरुद्ध निरसा थाना में कांड संख्या 430 / 23, दिनांक 24.12.2023 भादवि की धारा 413 / 414 / 34 एवं 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

निरसा के कांडा डंगाल के जंगल से भी 3.50 मेट्रिक टन अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है तथा सपन गोराई उर्फ तपन गोराई, पिता पोलहू गोराई के विरुद्ध निरसा थाना में कांड संख्या 429 / 23 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया है.इसके अलावा खुदिया फटाक से जाने वाली एमपीएल रोड में 2.5 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 39 सी 2589 को जब्त कर निरसा थाना में कांड संख्या 428 / 23 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया है.

टीम ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 35 - 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 37 डी 3615, ट्रक संख्या सीजी 04 एमक्यू 7543, ट्रक संख्या जेएच 09 बीडी 9264 व ट्रक संख्या जेएच 10 सीए 5645 को जब्त किया. सभी ट्रक के चालक और मालिक पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 403 / 2023 दिनांक 24.12.2023 दर्ज किया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोयला, बालू तथा अन्य खनिज के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार ऐसा ही औचक छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा.