सरायकेला : सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उपायुक्त ने किया वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक
सरायकेला : आगामी 29 दिसंबर 2023 को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां जिले के लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा क्रमवार योजनाओं के तहत लाभुकों के चयन सभी प्रखंडों से लाभुकों की आवागमन को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के आवागमन हेतु वाहनों की उपलब्धता, प्रत्येक वाहनों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति तथा लाभुकों के सहूलियत के मद्देनजर सभी बसों में फर्स्ट-एड-किट,नास्ता -पानी आदी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्धारित समयावधी में लाभुकों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सुरक्षित वापस घर तक छोड़ने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।
उपस्थिति-: बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार , SDO सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह , SDO चांडिल, DTO, DSO, DEO, सिविल सर्जन समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।











Dec 27 2023, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k