भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में हो रही निरंतर अमृत वर्षा
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर नगर में भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा का स्थान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तुलसीदास पोखरा पूरब टोला बलरामपुर में परम् पूज्य अमित शास्त्री जी महराज श्री धाम अयोध्या जी ने श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनाया अपने प्रवचनों में महराज जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण रुकमणी को द्वारका ले जाकर उनके साथ विधिवत विवाह किया ।
उन्होंने बताया कि प्रद्युम्न उन्हीं के गर्भ से उत्पन्न हुए थे जो सृष्टि में कामदेव के अवतार थे श्री कृष्ण की पटरानीयों में रुक्मणी का सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान था उनके प्रेम और उनकी भक्ति पर भगवान श्री कृष्ण मुग्ध थे उनके प्रेम और उनकी कई कथाएं और भी बहुत प्रेरक हैं,इस दौरान कथा में सम्मिलित लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह में उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया भगवान का हुआ सुंदर वर्णन इसी प्रकार श्री व्यास जी महाराज के द्वारा समाज को एक दिशा निर्देश देते हुए कथा के माध्यम से मृदुभाषी अमृत का रसपान भक्तों को कराते हुए।
उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का सुंदर वर्णन किया और सभी को रूबरू कराया कथा में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तालियों के माध्यम से बार-बार व्यास जी का स्वागत किया और राधे राधे जयकारों से गूंजा पूरा पांडाल बाल लीला का सुंदर वर्णन देखकर सभी भक्तगण हुए भाव श्रीमद् भागवत कथा में परम् पूज्य अमित शास्त्री जी महराज श्री धाम अयोध्या जी को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आयोजक कथा रसिया अनन्त बलवंन्त श्री हनुमान जी महाराज इस मौके पर कथा में आचार्य पंडित अजय कृष्ण शास्त्री श्री धाम अयोध्या,अध्यक्ष शिवशरण मिश्र,संजय शुक्ला, महामंत्री राधेश्याम एडवोकेट रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, पुजारी श्रीनिवास पांडेय,रामफेरन मिश्र,प्रवेश दुबे,मंगल देवगिरी, नन्द कुवर त्रिपाठी आदि कई हजारों की संख्या कथा में मौजूद रहे।
Dec 27 2023, 17:40