*वीर विनय चौराहे के सुन्दरीकरण की तैयार हो रही रूपरेखा, जनवरी में शुरू होगा इंटरलाकिंग का काम*
बलरामपुर।नगर क्षेत्र में जाम की समस्या का मुख्य कारण झारखण्डी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या के स्थाई निदान को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने ओवरब्रिज के निर्माण के प्रयास तेज कर दिये हैं।
इसके लिए जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर दी है तथा आगामी 04 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड बलरामपुर, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम इकाई बाराबंकी, उपजिलािधकारी बलरामपुर तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका की बैठक बुलाई है।
बैठक में क्रासिंग के दोनों तरफ शहरी व्यापारिक स्थल एवं आबादी स्थित होने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मानक अनुरूप विकल्पों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा समस्त पहलुओं का परीक्षण करते हुुए जिलाधिकारी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
इसके अलावा जनपद मुख्यालय का प्रमुख चौराहा वीर विनय चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सुन्दर और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। डीएम ने इसके लिए एनएच के अधिकारियों, एक्सईएन पीडब्लूडी, एसडीएम सदर व ईओ को निर्देश दिए हैं। आगामी जनवरी माह में चौराहे पर इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
चौराहे पर लगने वाली पटरी दुकानदारों के लिए स्पेशलाइज्ड वेन्डिंग जोन बनाये जाने के लिए भी विकल्पों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।








बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशानुसार प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग डा० सेम्मारन एम0 ने बताया कि डा० अफरोज अहमद सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली का जनपद बलरामपुर में दिनांक 23.12.2023 से दिनांक 30.12.2023 तक भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमे दिनांक 28.12.2023 को सायं 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में मा० एन०जी०टी० द्वारा पारित विभिन्न आदेशों को समाहित करते हुए जिला पर्यावरण प्रबन्धन प्लान निरूपण की प्रगति, आगामी वृक्षारोपण अभियान तथा जिला गंगा समिति में होने वाले कार्यों की समीक्षा मा० सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली द्वारा की जायेगी।
Dec 27 2023, 17:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k