/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में हो रही निरंतर अमृत वर्षा Balrampur
भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में हो रही निरंतर अमृत वर्षा

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर नगर में भव्य संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ की अमृत वर्षा का स्थान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तुलसीदास पोखरा पूरब टोला बलरामपुर में परम् पूज्य अमित शास्त्री जी महराज श्री धाम अयोध्या जी ने श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनाया अपने प्रवचनों में महराज जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण रुकमणी को द्वारका ले जाकर उनके साथ विधिवत विवाह किया ।

उन्होंने बताया कि प्रद्युम्न उन्हीं के गर्भ से उत्पन्न हुए थे जो सृष्टि में कामदेव के अवतार थे श्री कृष्ण की पटरानीयों में रुक्मणी का सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान था उनके प्रेम और उनकी भक्ति पर भगवान श्री कृष्ण मुग्ध थे उनके प्रेम और उनकी कई कथाएं और भी बहुत प्रेरक हैं,इस दौरान कथा में सम्मिलित लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह में उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया भगवान का हुआ सुंदर वर्णन इसी प्रकार श्री व्यास जी महाराज के द्वारा समाज को एक दिशा निर्देश देते हुए कथा के माध्यम से मृदुभाषी अमृत का रसपान भक्तों को कराते हुए।

उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का सुंदर वर्णन किया और सभी को रूबरू कराया कथा में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तालियों के माध्यम से बार-बार व्यास जी का स्वागत किया और राधे राधे जयकारों से गूंजा पूरा पांडाल बाल लीला का सुंदर वर्णन देखकर सभी भक्तगण हुए भाव श्रीमद् भागवत कथा में परम् पूज्य अमित शास्त्री जी महराज श्री धाम अयोध्या जी को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर ने अंग वस्त्र पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

आयोजक कथा रसिया अनन्त बलवंन्त श्री हनुमान जी महाराज इस मौके पर कथा में आचार्य पंडित अजय कृष्ण शास्त्री श्री धाम अयोध्या,अध्यक्ष शिवशरण मिश्र,संजय शुक्ला, महामंत्री राधेश्याम एडवोकेट रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, पुजारी श्रीनिवास पांडेय,रामफेरन मिश्र,प्रवेश दुबे,मंगल देवगिरी, नन्द कुवर त्रिपाठी आदि कई हजारों की संख्या कथा में मौजूद रहे।

*वीर विनय चौराहे के सुन्दरीकरण की तैयार हो रही रूपरेखा, जनवरी में शुरू होगा इंटरलाकिंग का काम*

बलरामपुर।नगर क्षेत्र में जाम की समस्या का मुख्य कारण झारखण्डी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या के स्थाई निदान को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने ओवरब्रिज के निर्माण के प्रयास तेज कर दिये हैं।

इसके लिए जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर दी है तथा आगामी 04 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खण्ड बलरामपुर, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम इकाई बाराबंकी, उपजिलािधकारी बलरामपुर तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका की बैठक बुलाई है।

बैठक में क्रासिंग के दोनों तरफ शहरी व्यापारिक स्थल एवं आबादी स्थित होने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मानक अनुरूप विकल्पों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। बैठक में अधिकारियों द्वारा समस्त पहलुओं का परीक्षण करते हुुए जिलाधिकारी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

इसके अलावा जनपद मुख्यालय का प्रमुख चौराहा वीर विनय चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सुन्दर और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। डीएम ने इसके लिए एनएच के अधिकारियों, एक्सईएन पीडब्लूडी, एसडीएम सदर व ईओ को निर्देश दिए हैं। आगामी जनवरी माह में चौराहे पर इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

चौराहे पर लगने वाली पटरी दुकानदारों के लिए स्पेशलाइज्ड वेन्डिंग जोन बनाये जाने के लिए भी विकल्पों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

*वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित*

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा वीर बाल दिवस पर

पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर,गुरुद्वारा बलरामपुर,उतरौला व तुलसीपुर में कार्यक्रम आयोजित कर गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया।

साहिबजादों,माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान दिवस (वीर बाल दिवस) के अवसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों को नमन वंदन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,उतरौला विधायक रामप्रतापवर्मा,कार्यक्रम संयोजक एंव जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सरदार प्रीतपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,जिला मंत्री अवधेश त्रिपाठी तरुण,डा.तुलसीश दूबे,विनय मिश्र,कृष्ण गोपाल गुप्ता,पूर्व सभासद कमलेश प्रताप सिंह,संदीप उपाध्याय,आदि उपस्थित रहे।

दिव्यांग पेंशनर अपना फैमिली आईडी अवश्य जनरेट कर लें: जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी

बलरामपुर ।जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारीआशीष द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशनरों का राशनकार्ड / फैमिली आई०डी० अनिवार्य है, जिनका राशन कार्ड बना है उनका कार्ड संख्या ही फेमिली आई०डी० है तथा जिनका फैमिली आई०डी० नहीं बना है।

वें वेबसाइड https.//familyid.up.gov.in पर अपना फैमिली आई०डी० जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे से फैमिली आई०डी० जनरेट कराकर राशन कार्ड/फैमिली आई०डी० संख्या कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन कक्ष-05 बलरामपुर में अपडेट / उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभार्थी का फैमिली आई०डी० विभागीय पोर्टल पर अपडेट किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वगैर राशनकार्ड / फैमिली आई०डी० के दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का अग्रिम किश्त की धनराशि नहीं भेजी जायेगी।

*श्री राम कथा के आठवें दिन राम केवट संवाद सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर*

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर नगर के झारखण्डी मंदिर बलरामपुर में अष्टम दिवस की कथा श्री में नौ दिवसीय श्री राम कथा साध्वी श्री अंजलि किशोरी जी के मुखारविंद द्वारा किया जा रहा है,पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण बलरामपुर को श्री राम कथा के मंच पर पूर्व नामित सभासद पंकज गुप्ता ने रामनवमी गमछा पहनाकर सम्मानित किया जिसमें साध्वी श्री अंजलि किशोरी जी ने केवट व प्रभु श्री राम के प्रसंग का बहुत ही सुंदर शब्दो मे सुनाया भगवान श्री राम के वनवास से जुड़े अद्भुत प्रसंग के वर्णन से सभी उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो गए।

जिसमे झारखण्डी मंदिर बलरामपुर के महंत सोनू गिरी,आयोजन करता विनय कुमार गिरि पुजारी,श्री झारखण्डी मन्दिर बलरामपुर, उदयभान पांडे,पंकज गुप्ता पूर्व नामित सभासद,रवि शुक्ला,दीप दर्शन तिवारी,अनिल गिरी,मुन्ना पंडित,रेशु सिंह,रवि शंकर गुप्ता श्रावण कुमार तिवारी,बादल सिंह,लकी कमलापुरी आदि कई हजारों की संख्या में श्री राम कथा महायज्ञ में उपस्थित रहे।

*संस्कृति विभाग एवं संस्कार भारती के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल विहारी वाजपेयी के जयन्ती के अवसर पर गोष्ठी*

बलरामपुर ।जनपद बलरामपुर,मे संस्कृति विभाग एवं संस्कार भारती के तत्वावधान में पूर्व प्रधान मन्त्री अटल विहारी वाजपेयी के जयन्ती के अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रांगण मे विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राम कृष्ण तिवारी सचिन दीनदयाल शोध संस्थान जयप्रभा ग्राम गोंडा,मुख्य वार्ता डॉक्टर राम शंकर द्विवेदी पूर्व डायरेक्टर दीनदयाल शोध संस्थान जयप्रभा ग्राम गोंडा, अध्यक्षता राजेंन्द्र सिंह पक्षकार श्री राम जन्मभूमि,कार्यक्रम संयोजक कमलेश कुमार त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्रा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

जिसमें कार्यक्रम का शुरुआत बाहर से आए हुए कवि सम्मेलन में सेमिनार अटल जी पर आधारित कविताओं का गायन मनोज गुप्ता प्रयागराज,कवि सम्मेलन मे सीतापुर से मशहूर कवि कमलेश मौर्य मृदुल शिव कुमार व्यास बाराबंकी,प्रख्यात मिश्रा लखनऊ,अजय प्रधान बाराबंकी,डॉक्टर चारुशीला सिंह गोरखपुर,गजेन्द्र प्रियाशुं रामनगर की मृदुल काव्य पाठ का कार्यक्रम किया गया। मंच का संचालन साधना श्रीवास्तव ने किया ।

जिसमें अनूप गुप्ता पूर्व चैयरमैन उतरौला स्वागताध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर,राम नरेश त्रिपाठी,दुर्गेश पाठक,जिला अध्यक्ष संस्कार भारती देव प्रकाश मिश्र जिला मंत्री राकेश प्रताप सिंह जयप्रकाश सिंह हरिवंश सिंह,रामकृपाल शुक्ला रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक मनीष गुप्ता कमलापुरी,राहुल जायसवाल,डी पी सिंह,सुरेश गुप्ता,अखिलेश तिवारी शांति भूषण व भाजपा महिला पूर्व जिला अध्यक्ष सविता सिह, भाजपा अवध प्राप्त कार्यकारिणी सदस्य झूमा सिंह,रीता शुक्ला मातृ शक्ति संयोजक विश्व हिंदू परिषद बलरामपुर,विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष रेशम सिंह,विमला तिवारी,रोहिणी मिश्रा आदि लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।

लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

बलरामपुर ।लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा आज 24 दिसंबर 2023 को अत्यंत पिछड़े ग्राम सोनपुर में “Winter Care Programme” के अन्तर्गत ज़रूरतमंदों को 500 कम्बल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन निष्काम गुप्ता, सचिव लायन अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन प्रद्युम्न सिंह, कार्यक्रम संयोजक लायन राजीव अग्रवाल, लायन परमजीत सिंह, लायन आलोक अग्रवाल, लायन

प्रीतपाल सिंह, लायन अरुण गुप्ता, लायन गणेश अग्रवाल, लायन मनीष तुलस्यान. लायन बी.एन.ठाकुर, लायन दिनेश चौहान, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन प्रदीप अग्रवाल, लायन किरन गुप्ता, लायन सोनिया सिंह, लायन सीमा मेहरोत्रा, लायन

अनीता अग्रवाल, लायन श्वेता तुलस्यान, लायन कंचन अग्रवाल, लायन श्याम सिंह व लायन संतोष राय उपस्थित रहे।

अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती पर बलरामपुर नामक पुस्तक विमोचन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम

बलरामपुर।राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार बलरामपुर में आयोजित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्राद्धये अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित अटल जी का बलरामपुर नामक पुस्तक विमोचन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के साथ पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पान्डेय,जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोग।

कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला,पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता हनुमंत सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,पूर्व अध्यक्ष कुसुम चौहान,पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,शिवकुमार,महेश सोनी,राजेश गौतम,सुरेश यादव,अजय पासवान,विजय वर्मा,जगदीश पासवान जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*डा० अफरोज अहमद सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ 28 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक*

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशानुसार प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग डा० सेम्मारन एम0 ने बताया कि डा० अफरोज अहमद सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली का जनपद बलरामपुर में दिनांक 23.12.2023 से दिनांक 30.12.2023 तक भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमे दिनांक 28.12.2023 को सायं 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में मा० एन०जी०टी० द्वारा पारित विभिन्न आदेशों को समाहित करते हुए जिला पर्यावरण प्रबन्धन प्लान निरूपण की प्रगति, आगामी वृक्षारोपण अभियान तथा जिला गंगा समिति में होने वाले कार्यों की समीक्षा मा० सदस्य / जज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्याय पीठ नई दिल्ली द्वारा की जायेगी।

जिला पर्यावरण प्रबन्धन प्लान निरूपण हेतु वन विभाग नोडल नामित हैं तथा प्लान में इंगित कतिपय इंडीकेटर / सूचकांक हेतु अलग-अलग विभाग अपने-अपने विषय के नोडल है,जिससे सूचना प्राप्त कर प्लान जिला स्तर पर निरूपित / संकलित किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभाग अपने-अपने विषय की अद्यतन सूचना के साथ निर्धारित तिथि दिनांक 28.12.2023 को समय सायं 03.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में मौजूद रहेंगे।

*विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल को यू-डायस पोर्टल पर डालें प्रधानाचार्य/प्रबंधक- बीएसए*

बलरामपुर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर कल्पना देवी ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु यू-डायस विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल (तीनों माड्यूल) को भरने हेतु शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये थे, परन्तु बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय, राजकीय / अनुदानित माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त मदरसा, सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०ई० से मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा उक्त कार्य यू-डायस पोर्टल https://udiseplus.gov.in पर पूर्ण नहीं किया गया है, जिसके कारण महानिदेशक द्वारा कठोर निर्देश प्रदान किये गये हैं कि सभी विद्यालयों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर शत-प्रतिशत कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण किये जाये।

उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर में ऐसे समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालय, राजकीय / अनुदानित माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त मदरसा, सी०बी०एस०ई०,आई०सी०एस०ई० से मान्यता प्राप्त विद्यालय, जिनके द्वारा अभी तक अपने विद्यालय के विद्यालय प्रोफाइल. अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल पर अपलोड नहीं किया गया है, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक प्रत्येक दशा में 26 दिसम्बर, 2023 तक विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल एवं बच्चों के प्रोफाइल (तीनों माड्यूल) के कार्य को यू-डायस पोर्टल https://udiseplus.gov.in पर शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी विद्यालय द्वारा उक्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक पूर्णतः उत्तरदायी होगें तथा सम्बन्धित विद्यालय के विरूद्ध मान्यता प्रत्याहरण/यू-डायस कोड बन्द किये जाने की कार्यवाही कर दी जाएगी।