मंदिर के पीछे पोखरी में मिला महिला का शव
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
(यूपी)महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी गांव में बुधवार को एक मंदिर के पीछे स्थित पोखरी में कुछ लोगों ने एक महिला का शव उतरता हुआ देखा। अचानक शव देखने के बाद वह लोग आवाक हो उठे। फिर इसकी जानकारी उन लोगों ने आस पास के लोगों को दी। कुछ ही देर बाद शव देखने के लिए पोखरी के चारों तरफ बांध पर लोगों की भीड़ जुट गई।
इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से पोखरी से शव को निकाल कब्जे में ले ली। फिर शव की पहचान कराने में जुट गई। कुछ ही देर बाद शव की पहचान कमलावती देवी (80) निवासी हरदी के रूप में हुई। उसके बाद पुलिस शव का पंचनामा कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हरदी गांव निवासी भगवान लाल ने कहा की बीते चार वर्षो से मां कमलावती देवी का दिमागी हालत ठीक नहीं था। दवा चलाने के साथ ही उनकी काफी देख भाल किया जा रहा था। इसी बीच मां कमलावती बीते 8 दिसंबर की रात करीब 10 बजे सुनसान पाकर अचानक घर से निकल गई। कुछ देर बाद बिस्तर पर मां को नहीं देखने पर काफी खोजबीन की गई।
लेकिन मां कमलावती का कई दिनों तक कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में मां की खोजबीन करने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के साथ ही 12 दिसंबर को पुलिस को भी सूचना दी गई। इसी बीच गांव में लोगों में चर्चा होते सुना कि मंदिर के बीच स्थित पोखरी में एक महिला का शव मिला है।
उसके बाद मौके पर पहुंचे देखा तो शव की पहचान मां कमलावती के रूप में हुई। इसकी खबर परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पहचान करा ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Dec 27 2023, 10:28