*श्री राम कथा के आठवें दिन राम केवट संवाद सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर*
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर नगर के झारखण्डी मंदिर बलरामपुर में अष्टम दिवस की कथा श्री में नौ दिवसीय श्री राम कथा साध्वी श्री अंजलि किशोरी जी के मुखारविंद द्वारा किया जा रहा है,पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण बलरामपुर को श्री राम कथा के मंच पर पूर्व नामित सभासद पंकज गुप्ता ने रामनवमी गमछा पहनाकर सम्मानित किया जिसमें साध्वी श्री अंजलि किशोरी जी ने केवट व प्रभु श्री राम के प्रसंग का बहुत ही सुंदर शब्दो मे सुनाया भगवान श्री राम के वनवास से जुड़े अद्भुत प्रसंग के वर्णन से सभी उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो गए।
जिसमे झारखण्डी मंदिर बलरामपुर के महंत सोनू गिरी,आयोजन करता विनय कुमार गिरि पुजारी,श्री झारखण्डी मन्दिर बलरामपुर, उदयभान पांडे,पंकज गुप्ता पूर्व नामित सभासद,रवि शुक्ला,दीप दर्शन तिवारी,अनिल गिरी,मुन्ना पंडित,रेशु सिंह,रवि शंकर गुप्ता श्रावण कुमार तिवारी,बादल सिंह,लकी कमलापुरी आदि कई हजारों की संख्या में श्री राम कथा महायज्ञ में उपस्थित रहे।
Dec 26 2023, 17:03