शबनम हत्या कांड, हां करता था प्यार, शादी भी करना चाहता था, लेकिन मेरे साथ भागने को नहीं हुई तैयार इसीलिए मार डाला, एनकाउंटर के बाद कबूला गुनाह
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में दो दिन पूर्व युवती की चाकू के वार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के मुख्य आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद कहा हां करता था शबनम से प्यार, शादी भी करना चाहता था लेकिन वह भागने को तैयार नहीं हुई इसीलिए उसे मार डाला। एक दिन पूर्व दिन में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी शुभम गौतम पुत्र जित्तू को गिरफ्तार किया था।
शबनम की हत्या दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव की सीवान में शनिवार को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर दो युवकों द्वारा की गई थी। घटना के दूसरे दिन मुठभेड़ में एक आरोपी शुभम गौतम पुत्र जित्तू को गिरफ्तार किया था। घटना के दूसरे ही दिन रविवार की रात में करीब पौने बारह बजे मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी नवनीत सिंह उर्फ गांगुली पुत्र पूरन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बिहटा मोड़ के पास से तब पकड़ा गया जब वह कहीं भगाने की फिराक में था। पुलिस ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तब वह एक झाड़ी की तरफ से भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग करने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नवनीत सिंह के बाएं पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों से विस्तृत पूछताछ की गई। जिसमें नवनीत सिंह की मृत युवती से पहले से बातचीत होने की बात सामने आई है। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। दोनों के परिवार के बीच बात भी हुई थी लेकिन किसी कारण से बात बन नहीं पाई। इसके बाद नवनीत सिंह जबरदस्ती भगा कर शादी करना चाहता था। जिसको लेकर युवती ने मना किया था। एसपी ने कहा कि मामले में साक्ष्य संकलन कर विस्तृत विवेचना कर फास्ट ट्रैक में जल्द इनको सजा दिलाई जाएगी।





















Dec 25 2023, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k