गया मे पुल निर्माण में लगे कर्मियों पर नक्सली हमला: दो गार्ड और मुंशी को किया अगवा, दो को छोड़ा, मुंशी को छोड़ने के एवज में लाखों की लेवी की मांग
गया : बिहार की गया में नक्सलियों ने बड़ी घटना की है.
सोर्स के अनुसार नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार से लैस रहे दस्ते ने पुल निर्माण कार्य में ड्यूटी कर रहे दो गार्ड और एक मुंशी को बीती रात को अगवा कर लिया. हालांकि, बाद में दोनों गार्ड को मारपीट कर छोड़ दिया गया, लेकिन मुंशी को अब तक मुक्त नहीं किया है. जानकारी के अनुसार मुंशी को मुक्त करने के एवज में नक्सलियों के द्वारा लाखों की लेवी की डिमांड की जा रही है.
गया के लुटुआ थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार लुुटुुआ थाना के भुसिया गांव में असुराइन जाने के मार्ग में रात में नक्सली आए थे. नक्सली का दस्ता हथियार से लैस था. इस क्रम में दर्जनों की संख्या में रहे नक्सलियों के दस्ते ने पुल निर्माण कार्य में ड्यूटी कर रहे दो गार्ड और एक मुंशी को अगवा कर लिया. अगवा कर लेने के बाद नक्सलियों ने तीनों के साथ मारपीट की.
दो को किया मुक्त, नक्सलियों के चंगुल में मुंशी अब भी
हालांकि, जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा दो को मुक्त कर दिया गया है. दोनों मुक्त किए गए गार्ड बताए जाते हैं.
नक्सलियों ने अब तक मुंशी को नहीं छोड़ा है. जानकारी के अनुसार मुंशी को छोड़ने के एवज में लाखों की लेवी की डिमांड की जा रही है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई तेज कर दी गई है.
मुंशी समेेत तीन को किया था अगवा, दो को छोङा, मुंशी को मुक्त करने के लिए कार्रवाई जारी
इस संबंध में सीआरपीएफ के अथिकारी के अनुसार कथित नक्सलियों के द्वारा तीन को अगवा किया गया था, जिसमें दो को मुक्त कर दिया गया है. वहीं, गार्ड का भी मुक्त नहीं किया है. गार्ड को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
गया से मनीष कुमार
Dec 25 2023, 20:00