बीए पार्ट वन के हजारों छात्रों के प्रथम सेमेस्टर की होगी विशेष परीक्षा
गया : मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अंतर्गत आने वाले कुसुम यादव कॉलेज तरारी, सहदेव प्रसाद यादव कॉलेज करपी अरवल, लालधारी मेमोरियल कॉलेज गया, डॉ जाकिर हुसैन इवनिंग कॉलेज शेरघाटी,केशो महतो मेमोरियल कॉलेज पथरा इमामगंज, जितेन्द्र यादव कॉलेज गया, संजय सिंह यादव कॉलेज रफीगंज, बाबूलाल यादव कॉलेज डोभी, भुनेश्वर प्रसाद यादव कॉलेज गया,माँ चंद्रिका जी विधापीठ कॉलेज हुलासगंज जहानाबाद एवं अन्य महाविद्यालयों को राज्य सरकार की ओर से संबद्धता प्रदान कर दी गई है।
जिन महाविद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा संबद्धता प्रदान की गई है उन सभी महाविद्यालयों के संबन्धन का पत्र मगध विद्यालय बोधगया को भेज दिया गया है। वहीं इन महाविद्यालयों में नामांकित बीए पार्ट वन के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने को लेकर शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निर्देशक रेखा कुमारी के द्वारा पत्रांक 4690 दिनांक 19/12/2023 के द्वारा मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कुलसचिव को एक पत्र जारी किया गया है।
जिसमें इन महाविद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने का आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निर्देशक के द्वारा पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन विद्यार्थियों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा विशेष रूप में ली जाए जबकि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सभी के साथ होगी ताकि सत्र नियमित हो जाए।
मालूम हो कि बीए पार्ट वन के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र के मुताबिक जिन छात्रों का परीक्षा 26 दिसंबर से नहीं होगा। उनका बाद में विशेष रूप से परीक्षा लिया जाएगा जबकि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सभी की साथ होगी।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार
Dec 24 2023, 20:09